दुर्घटना का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर, 4 पायलट लापता, जताई गई मौत की आशंका

Australia News: ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि MRH-90 ताइपन शुक्रवार देर रात क्वींसलैंड के हैमिल्टन द्वीप के पास उपोष्णकटिबंधीय पानी में गिर गया. मार्लेस ने कहा, "चारों विमान चालक दल का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल घटनास्थल पर खोज और बचाव प्रक्रिया जारी है.

दुर्घटना का शिकार हुआ ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर, 4 पायलट लापता, जताई गई मौत की आशंका
Australia News: ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि MRH-90 ताइपन शुक्रवार देर रात क्वींसलैंड के हैमिल्टन द्वीप के पास उपोष्णकटिबंधीय पानी में गिर गया. मार्लेस ने कहा, "चारों विमान चालक दल का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल घटनास्थल पर खोज और बचाव प्रक्रिया जारी है.