न फैंसी डिनर, न ग्रैंड पार्टी, महेश भूपति ने अनोखे तरीके से किया था लारा दत्ता को प्रपोज, दंग रह गईं एक्ट्रेस

Lara Dutta- Mahesh Bhupathi Love Story- लारा दत्ता ने साल 2003 में ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी और काफी कम समय में ही उन्होंने खुदको बतौर लीड एक्ट्रेस स्थापित कर लिया था. लेकिन जितने तेजी से लारा दत्ता का करियर ग्राफ ऊपर गया, उतनी ही तेजी से धराशाई भो हो गया. लारा ने अपनी लव लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी और महेश भूपति की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे अनोखी लव स्टोरीज में से एक है.

न फैंसी डिनर, न ग्रैंड पार्टी, महेश भूपति ने अनोखे तरीके से किया था लारा दत्ता को प्रपोज, दंग रह गईं एक्ट्रेस
Lara Dutta- Mahesh Bhupathi Love Story- लारा दत्ता ने साल 2003 में ‘अंदाज’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी और काफी कम समय में ही उन्होंने खुदको बतौर लीड एक्ट्रेस स्थापित कर लिया था. लेकिन जितने तेजी से लारा दत्ता का करियर ग्राफ ऊपर गया, उतनी ही तेजी से धराशाई भो हो गया. लारा ने अपनी लव लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी और महेश भूपति की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे अनोखी लव स्टोरीज में से एक है.