Urfi Javed Injured: ‘बोल्डनेस क्वीन’ उर्फी जावेद ने असली तारों को जोड़कर बनाई ड्रेस, बदन पर पड़े चोट के निशान!

Urfi Javed Photo: अपनी बोल्डनेस और अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. कई टीवी सीरियल्स और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी उर्फी जावेद आज भी अपने काम या एक्टिंग से नहीं बल्कि अपने कपड़ों और सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से जानी जाती हैं. उर्फी जावेद हर दिन एक नया आउटफिट पहनकर सामने आती हैं और अपने अजीब कपड़ों और युनीक ड्रेसिंग सेंस से हर बार लोगों को शॉक कर देती हैं! उर्फी को पिछली रात को, एक बेहद बोल्ड ड्रेस में देखा गया जो सामने से तो नॉर्मल थी लेकिन साइड से उसमें कपड़ा गायब था. उर्फी जावेद की ये नई ड्रेस असली तार से बनी है जिसकी वजह से हसीना को बहुत चोटें भी आई हैं. उर्फी के इस नए लुक पर एक नजर आप भी डालें…
Urfi Javed ने असली तारों को जोड़कर बनाई ड्रेस
उर्फी जावेद हर बार अपने कपड़ों में एक ऐसा एलिमेंट जोड़ देती हैं जो सभी के होश उड़ा देता है. उर्फी जावेद को कल रात को, मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया जहाँ उनके लुक ने, हमेशा की तरह सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उर्फी जावेद ने हरे रंग की एक ड्रेस पहनी थी जो सामने से तो एक नॉर्मल ड्रेस थी लेकिन जब एक्ट्रेस मुड़ीं, तो साइड से उन्हें देखकर लोगों की सांसें थम गईं!
तारों की वह से चोटिल हुईं उर्फी
इस ड्रेस में आप देख सकते हैं कि दोनों तरफ, साइड में कपड़ा गायब है; दोनों कॉर्नर्स से ड्रेस को जोड़ने के लिए उर्फी जावेद ने तारों का इस्तेमाल किया था. इन असली वायर्स से बनी ड्रेस ने उर्फी के लुक को तो बहुत खूबसूरत और अलग बना दिया लेकिन उनकी वजह से उर्फी को काफी चोट लग गई. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा कि इन तारों से उन्हें काफी चोट लगी है लेकिन क्योंकि लुक अच्छा था, चोट से कोई फरक नहीं पड़ता है.