Twinkle Khanna: एक्ट्रेस बनने से पहले मछली और झींगे बेचती थीं ट्विंकल खन्ना, लोग पूछते थे- तू मच्छीवाली है?

Twinkle Khanna ने Johnny Lever से पूछा कि कॉमेडियन बनने से पहले उन्होंने अपनी लाइफ में क्या-क्या अजीब नौकरियां की हैं। जवाब में जॉनी लीवर ने बताया कि वह सड़कों पर पेन बेचा करते थे। बिक्री अच्छी हो, इसके लिए वह एक्टरों की मिमिक्री करके पेन बेचा करते थे।
ट्विंकल खन्ना की पहली नौकरी
इसी बीच ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी पहली जॉब के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरी पहली जॉब मछली और झींगे डिलीवर करना था। मेरी दादी की बहन की एक फिश कंपनी थी। उनका नाम मच्छीवाला है। जब मैं इस बारे में किसी को भी बताती थी तो वो कहते थे कि तू मच्छीवाली है?
CA बनना चाहती थीं ट्विंकल, फिल्मों में ऐसे आईं
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि बाद में उन्होंने एक इंटीरियर डेकोरेटर का भी काम किया। वह चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं तो इसलिए साथ में सीए के एग्जाम के लिए भी अप्लाई किया था। लेकिन इसी बीच ट्विंकल को फिल्मों के ऑफर आने लगे। तब मां डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल से कहा कि लड़कियों के लिए कुछ पैसे कमाने का यही सही समय है।
ट्विंकल ने 2001 में छोड़ दी थी एक्टिंग
फिल्मी करियर की बात करें तो ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। फिर ट्विंकल खन्ना ने 2001 में एक्टिंग को अलविदा कह दिया। इसके बाद 2015 से वह राइटिंग की दुनिया में आ गई और कई किताबें लिखीं।