CM BHENT MULAQAT : सीएम भूपेश बघेल धमतरी जिले के ग्राम भोयना के लिए हुए रवाना

धमतरी। dhamtari मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm bhupesh baghel रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से धमतरी जिले के ग्राम भोयना के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री आज धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम अछोटा में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण करेंगे। ग्राम भटगांव में चंद्रमौली माता मंदिर में दर्शन और विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करने के बाद भटगांव में आम जनता से भेंट-मुलाकात में राज्य शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति की जानकारी लेंगे। लोहरसी सर्किट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात करेंगे।