अम्बिकापुर । थाने में घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं कांग्रेस पार्षद और अन्य अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पूरे मामले में 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमे आयुष वैष्णव अर्पित मौर्य, अजय कुमार शामिल है। दरअसल पूर्व में इस मामले में कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक से मारपीट के मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरगुजा रेंज के आईजी आर.पी.साय को ज्ञापन सौंपा था। बता दें कि 2 दिन पूर्व रात 9:30 बजे ट्रैफिक रूल के नियम तोड़ने को लेकर कुछ लोगों को कोतवाली पुलिस ने थाने ले आई थी। जहां कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे कई गंभीर धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज, की गई थी। वही मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा ने सरगुजा रेंज के आईजी आर.पी साय को एक ज्ञापन सौंपकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की मांग की थी। वहीं आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरक्षक नशे में धुत था और नशे की हालत में ट्रैफिक रूल के नियम तोड़ने वाले लड़कों के साथ मारपीट कर रहा था। जिसके बाद लड़कों के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों के थाने पहुंचने के बाद आरक्षक ने परिजनों के साथ भी गाली गलौज सहित बदतमीजी की थी। वही ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में लाए गए युवकों के साथ आरक्षक ने मारपीट की थी जिससे युवक के कान में गंभीर चोट आई है। उसका उपचार लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा है। साथ ही साथ आरक्षक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी जिससे यह पहचान कर पाना मुश्किल था कि वह एक पुलिसकर्मी है। वही पार्षद के साथ जो अन्य लोग थे वह अभिषेक सिंह कांग्रेस सेवा दल सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष के परिवार के सदस्य हैं। हालांकि कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक के साथ मारपीट गई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। कोतवाली थाने में लगे सीसीटीवी में भी वह वीडियो जरूर होगा। आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करते हुए 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्तर पर गोबर खरीद के लिए गोधन न्याय योजना शुरू होने के बाद शहर में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह छह बजे घुटरापारा कचरा प्रबंधन केंद्र सह शहरी गोठान में रखे गोबर की चोरी कर रहीं पांच महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया। उनसे लगभग 45 किलो गोबर बरामद हुआ। महिलाएं आस-पास मोहल्ले की हैं इसलिए उन्हें नगर निगम के कर्मचारियों ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। अंबिकापुर के पशुपालकों ने अब तक 60 लाख की आय गोबर बेचकर अर्जित की। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के 450 पशुपालक प्रतिदिन गोशाला से निकलने वाले गोबर की बिक्री कचरा प्रबंधन में लगीं स्व सहायता समूह की महिलाओं को करते हैं। दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर की खरीदी की जाती है। अंबिकापुर के पशुपालकों ने अब तक 60 लाख की आय गोबर बेचकर अर्जित की है। ऐसे में अब कई लोगों की नजर गोबर पर रहती है।
अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर निगम ने जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। नगर निगम तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नगर निगम अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों तथा दुकानों में बिना मास्क के घूमने वाले 58 लोगो से 5800 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीम के द्वारा लोगो को समझाईश दी गई कि कोरोना का संक्रमण अभी थमा नही है। बिना मास्क पहने बाहर न निकलेए दो गज की दूरी बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा मास्क लगाने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं ।
अंबिकापुर । उदयपुर थाना अंतर्गत अवैध लकड़ी परिवहन करते पुलिस ने वाहन को पकड़ा है। वाहन से 22 नग सरई लकड़ी की चौखट बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना के ग्राम शंकरपुर की ओर से एक अशोक लीलैंड वाहन क्रमांक सीजी 15 डी क्यू 9087 में अवैध लकड़ी का परिवहन के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर पकडा। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की वाहन में अवैध लकड़ी चिरान ले जाया जा रहा है । इस पर उदयपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से 22 नग सरई लकड़ी की चौखट प्राप्त हुई। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने बताया कि शंकरपुर से यह लकड़ी ला रहा है। इसका कोई कागजात नहीं होना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक बुधराम (25) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन परीक्षेत्राधिकारी उदयपुर को भेजा।
अंबिकापुर | छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बर्ड फ्लू का बड़ा मामला सामने आया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। अब यहां शकालो शासकीय कुकुट पालन के लगभग 21 हजार पक्षियों-मुर्गियों को मारने की तैयारी चल रही है। एक किमी रेंज के अंदर के सभी मुर्गियों और पक्षियों को मारने की तैयारी की जा रही है। सरगुजा कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा कि संक्रमण पाये गए क्षेत्र के 1 किमी को समंवित क्षेत्र एवं 10 किमी के क्षेत्र को सर्विलेंस जोन घोषित किया जाए। एसओपी के अनुसार, कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मारे गए पक्षियों एवं फार्म के अपशिष्टों का जैव सुरक्षा नियमों के अनुसार प्रबंधन किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कर्मचारियों को 10 दिन के लिए क्वारंटाईन किया जाए, तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर लक्षण युक्त कर्मचारियों का एसओपी के अनुसार सैम्पल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा जाए तथा एंटी वायरल प्रोफाईलेक्सिस दिया जाए। साथ ही लक्षण एवं संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। जिले से बाहर एवं जिले के भीतर कुक्कुट एवं अण्डे का किसी प्रकार का भी परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसके साथ ही जिले में संबंधित समस्त विक्रय केन्द्र की निगरानी की भी आवश्यकता है। अत: राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय निकाय व पंचायत विभाग आपसी समन्वय से सतत निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। उस संचालक पशुधन विकास विभाग सरगुजा दैनिक कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन भेजा जाए।
मैनपाट महोत्सव में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, मेला, बोटिंग, फूडजोंन, एडवेंचर स्पोर्ट्स का उठा रहे लुत्फ
अम्बिकापुर, तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आगज होते ही रोपाखार जलाशय के पास का पूरा मेला स्थल में जनसैलाब उमड़ पड़ा है। संभाग के जिलो के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी पर्यटक आ रहे है। मेला स्थल पर एडवेंचर स्पोर्ट्स, मोटर बोट, फूड जोन झूले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भरपूर लुत्फ उठा रहे है।
मुख्य मंच के पीछे एटीबी बाइक का ट्रेक बनाया गया है जिसमे पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद ले रहे है। इसके साथ ही पैरा सेलिंग, ब्रिज क्रॉस का रोमांच भी कम नहीं है। वही रोपाखार जलाशय में युवा, महिलाएं बुजुर्ग भी मोटर बोट की सवारी कर रहे हैं। मोटर बोट का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किया जा रहा है। इससे इन महिलाओं को आमदनी भी प्राप्त हो रही है। फूड जोन में मांसाहारी, शाकाहारी भोजन के साथ चाट, इडली, डोसा के पूरा स्टाल लगा हुआ है। पर्यटक फूड जोन में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने में पीछे नही हैं। मेला स्थल पर कई प्रकार के झूले भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं। बच्चे और युवा शौक से इन झूलो में झूल रहे हैं। वही कठपुतली के माध्यम से जनजागरूकता हेतु लाये गए बड़े आकार के कठपुतलियों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित हो रहे है। कुल मिलाकर देखा जाय तो मैनपाट महोत्सव में इस बार पर्यटको की भारी उपस्थिति है। पर्यटक महोत्सव का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
अम्बिकापुर, मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के पहले दिन 12 फरवरी को सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, पंजाबी सिंगर करन रंधावा तथा छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास, स्तुति जायसवाल, शीतल यादव एण्ड ग्रुप, शौल सेकर्स डांस ग्रुप कलकत्ता के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रंग जमाए।
इसके साथ ही इसी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक ललिता सिंह एवं साथ ही अम्बिकापुर के गायन, ओमकार कश्यप अम्बिकापुर गीत, वसीम कुरेशी सीतापुर, सुरेश कुमार मैनपाट गायन, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक दीपाली भगत अम्बिकापुर के कत्थक नृत्य, प्रथम गुप्ता अम्बिकापुर के गायन, तिब्बती समाज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मदारी आर्ट्स के नुक्कड नाटक, उत्कृष्ट शैला दल का प्रदर्शन, सरगुजिहा लोक गायक संजय सुरीला ने प्रस्तुति, अपरान्ह 4 बजे से संध्या 5 बजे तक करमा नृत्य की प्रस्तुति, शिव झांकी की प्रस्तुति, संजय सुरीला एण्ड पार्टी के सांस्कृतिक प्रस्तुति, बृजेश शर्मा द लाईव बैंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
रामानुजगंज । जिले में सूचना के अधिकार को लेकर अधिकारी किस तरह लापरवाह है यह बात तब पता चली जब राज्य सूचना आयोग ने जिले के सहायक खनिज अधिकारी को 145000/-रुपए का अर्थदंड का आदेश पारित की। अफसोस की बात यह है कि केंद्र में जब कांग्रेस की शासन थी तब उसी के शासनकाल में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू किया गया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी इसका सही तरीके से पालन न होना कई संदेशों को जन्म देता है। आरटीआई कार्यकर्ता सह अधिवक्ता डी के सोनी ने जन सूचना अधिकारी कार्यालय सहायक खनिज अधिकारी बलरामपुर में बारी-बारी से कुल 13 आवेदन पत्र प्रस्तुत कर जिले के रेत खदानों के आंबटन सहित धनवार खनिज बैरियर में इंद्राज होने वाले रजिस्टर की जानकारी चाही गई थी। जिसे समय पर नहीं दिया गया। जानकारी के लिए प्रथम अपील की गई, जहां से अधिकारी द्वारा आदेश पारित करने के बाद भी उन्हें जानकारी नहीं मिली। तत्पश्चात उक्त मामले को लेकर राज्य सूचना आयोग के समक्ष द्वितीय अपील प्रस्तुत की गई। आयोग द्वारा द्वितीय अपील की सुनवाई करते हुए पारित आदेश में जन सूचना अधिकारी कुमार मंडावी सहायक खनिज अधिकारी बलरामपुर को 145000/-रुपए कि अर्थदंड से दंडित करते हुए कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के लिए अधिनियम की धारा 20(2) के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए (विभाग प्रमुख) संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म, छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर को अनुशंसा करने हेतु पत्र लिखा गया। साथ ही आधिरोपित अर्थदंड राशि की वसूली उनके वेतन से कर शासन के कोष में जमा करने को कहा गया है। उक्त पारित आदेश की कॉपी कलेक्टर बलरामपुर कार्यालय को भी भेजा गया है।
अंबिकापुर | प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मंगलवार को लुण्ड्रा जनपद के रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित मरचुरी (शवगृह), पोस्टमार्टम कक्ष का लोकार्पण एवं अत्याधुनिक ब्लड टेस्ट मशीन सी.बी.सी. का शुभारम्भ किया।
पढ़ें : माहापौर एजाज ढेबर के ट्वीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रि-ट्वीट कर बोला तीखा हमला
स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओ.पी.डी., आई.पी.डी., स्टाफ कक्ष, लेबर रूम, दवाई वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और ईलाज के संबंध में पूछ-ताछ की। उन्होंने चिकित्सको से कहा कि मरीजों का ईलाज संवेदनशीलता के साथ करें। श्री सिंहदेव ने अस्पताल की साफ-सफाई एवं उत्तम प्रबंधन की सराहना की।
रघुनाथपुर पी.एच.सी. में मरचुरी एवं पोस्टमार्टम रूम बन जाने से यहाँ शवों को सुरक्षित रखा जा सकेगा तथा शवो का पोस्टमार्टम भी समय पर हो सकेगा। इसी प्रकार खून जांच करने की अत्याधुनिक मशीन प्रारम्भ होने से अब 20 मिनट में ही एक साथ एच.बी., आर.बी.सी, डब्ल्यू.बी.सी. एवं प्लेटलेट्स की जांच की जा सकेगी।
पढ़ें : बड़ी खबर: एक ऐसा परिवार जिसमे हर सदस्य है चोर, पलक झपकते ही जेवरात पार कर देता है यह परिवार
बताया गया कि रघुनाथपुर पी.एच.सी. प्रदेश का इकलौता पी.एच.सी. है जहां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक तीनो ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में ओ.पी.डी. के साथ 6 बेड का आईपीडी की सुविधा है। इसके साथ ही कोल्ड चैन रूम भी है जिसमे दवाईयों का सुरक्षित भंडारण किया जाता है। 3 फरवरी से यहां कोविड का टीकाकरण भी शुरू हो गया है।
इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता सीएमएचओ डॉ पी.एस. सिसोदिया, डी.पी.एम. डॉ पुष्पेंद्र राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सरगुजा | सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निम्हा महादेव पारा में 3 मई को नंगे तार में फंसकर बालिका कुमारी जीनिमा करियाम की मौत हो गई थी मृतिका के पिता के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की गई। पुलिस द्वारा महादेव पारा के राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, उदयराम, प्रदीप सिंह, नंदलाल सिंह पैकरा, अशोक, कुमारु मरकाम, तपेश्वर, बिगन एवं जसवंत के घरों के कनेक्शनों की वैध अथवा अवैध होने के संबंध में जानकारी ली गई।
पढ़ें : BIG BREAKING : कार की डिग्गी और बोनेट में मिले करोड़ो रुपये, पुलिस इतने नगदी पैसे देख आई सकते में
उपरोक्त सभी 10 लोगों के घरों के विद्युत कनेक्शन अवैध होने की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा प्रदान किये जाने के बाद, उदयपुर पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान अपराध का घटित होना पाए जाने पर मामले में अपराध क्रमांक 15/2021कायम कर धारा 304, 34 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135के तहत कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी 10 आरोपियों को सोमवार को न्यायालय पेश किया गया, वहां से माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजित मिश्रा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक सिकन्दर आलम, लाखन सिंह सहित अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।
अम्बिकापुर । 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से तेजी से कराई जा रही है। सड़क किनारे की साफ सफाई, दीवारों और पेड़ों पर रंग रोगन के साथ ही सड़क के दीवारों पर राम वनगमन पथ और लोक संस्कृति पर आधारित सुंदर चित्रकारी की जा रही है। इसीप्रकार रोपखार जलाशय के पास मेला स्थल पर भी साफ सफाई, मंच एवं डोम का निर्माण किया जा रहा है। मैनपाट महोत्सव में पर्यटकों को एडवेंचर स्पोट्र्स, कठपुतली नृत्य, शिव झांकी, लेजर लाईट और साउंड शो, पाईरोटेक्स, मेला, फ़ूड जोन, बोटिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षित करेंगे।
पहले दिन 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक तिब्बती समाज की ओर से समाज कार्यक्रम, 2:30 बजे से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास की प्रस्तुति 3:30 से 4 बजे तक मदारी आट्र्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक, शाम 4 बजे से 5 बजे तक उत्कृष्ट शौला दल का प्रदर्शन, शाम 5 से 6 बजे तक स्तुति जायसवाल ओर शीतल यादव की प्रस्तुति, शाम 6 से 7 बजे तक छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी, की प्रस्तुति, रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक पंजाबी सिंगर करन रंधावा की प्रस्तुति तथा रात्रि 8 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एण्ड ग्रुप की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार दूसरे दिन 13 फरवरी को दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक स्वप्नील जायसवाल और साथियों की प्रस्तुति, 2:30 बजे से 3 बजे तक कोटवार समूह की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपरान्ह 3 से 3:30 बजे तक उत्कृष्ट सुग्गा दल का प्रदर्शन, 3:30 से 5 बजे तक पहाड़ी कोरवा, नगेशिया और माझी-मझवार सम्मेलन, शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक पियानो वादक रजी मोहम्मद और साथी की प्रस्तुति, शाम 5:30 से 6 बजे तक अजय अटपटू एण्ड गु्रप लॉफ्टर शो, शाम 6 से 6:30 बजे तक पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा की प्रस्तुति, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक लोकरंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम अर्जुन्दा, रात्रि 7:30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह की प्रस्तुति, तीसरे दिन 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मनप्रीत सिंह और साथियों का कार्यक्रम, अपरान्ह 3 से 3:30 बजे तक कविता पाठ आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर और कविगण, अपरान्ह 3:30 बजे से 4 बजे तक कुमारी सताक्षी वर्मा की प्रस्तुति, शाम 4 बजे से 5 बजे तक उत्कृष्ट करमा दल का प्रदर्शन, शाम 5 से 5:30 बजे तक नासीर ओर निन्दर सुफियाना ग्रुप की प्रस्तुति, शाम 5:30 से 6 बजे तक गायक घनश्याम महानन्द की प्रस्तुति, शाम 6 से 7 बजे तक पद्मश्री अनुज शर्मा नाईट, रात्रि 7 बजे से 8:30 बजे तक पद्मश्री कैलाश खेर की प्रस्तुति तथा रात्रि 8:30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी की प्रस्तुति होगी।
अम्बिकापुर । संयुक्त संचालक और मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि सरगुजा जिले के 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 28 जनवरी की स्थिति में 17 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। इनमे सरगुजा जिले के 6, सूरजपुर जिले के 6, बलरामपुर जिले के 3, कोरिया जिले के 1 और जशपुर जिले के 1 मरीज शामिल हैं। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 5 मरीजों को सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 04 मरीजों को आई.सी.यू. में रखा गया है और 8 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। भर्ती 06 मरीज को उच्च रक्तचाप, 4 मरीज को मधुमेह और रक्तचाप तथा 04 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी. पल्स व ऑक्सीजन सेचूरेशन और अन्य वाईटल्स सामान्य है।
अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा 28 जनवरी को छेरता का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषागारों तथा उप कोषागारों के लिए मान्य नहीं है।
अम्बिकापुर । आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त जे.आर. नागवंशी ने बताया है कि जवाहर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् विद्यार्थी प्रवेश के लिए 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 7 मार्च को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगी। विद्यार्थी अध्ययनरत विद्यालय के प्रधान पाठक से आवेदन पत्र अग्रेषित कराकर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मण्डल संयोजक, सहायक आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का नमूना प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय एवं मण्डल संयोजक एवं सहायक आयुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में उपलब्ध है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण विभाग के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ट्राईबल.सीजी.जीओव्ही.इन पर उपलब्ध है।