CG Corona Update : प्रदेश में आज मिले इतने कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 7, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बुलेटिन    |    Corona Returns in CG : न्यायधानी में महिला की मौत के बाद फिर इतने लोगो की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप    |    छत्तीसगढ़ में कोरोना से महिला की मौत, बेटा भी मिला संक्रमित    |    सावधान! फिर बढ़ने लगा कोरोना, लगातार कोविड केस में हो रहा इजाफा, एक दिन में आए इतने मामले    |    BREAKING NEWS : भारत में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने से अधिक मामले    |    CG Corona Update : बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, राजधानी में 6 नए कोरोना मरीज सक्रिय, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप    |    राहत की खबर : 24 घंटे में सामने आए 200 से भी कम कोरोना केस, एक्टिव मामलों में भी आई गिरावट!    |    Corona Breaking : छग में BF.7 वैरिएंट ने दी दस्तक, मिले 2 मरीज, अलर्ट मोड में स्वास्थ विभाग    |    Corona Breaking : सरकार का बड़ा फैसला, चीन सहित इन 6 देशों से आने वाले यात्री होंगे क्वारंटीन, नई गाइडलाइन जारी…    |    Big Breaking : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस    |
छत्तीसगढ़ : तालाब में नहाने जा रहे 5 बच्चों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा दो की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

छत्तीसगढ़ : तालाब में नहाने जा रहे 5 बच्चों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा दो की मौत गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

 सारंगढ़ : सारंगढ़-सरायपाली मार्ग बटाउपाली में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने 5 बच्चों को कुचल दिया है. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बता दें कि, तालाब नहाने जा रहे बच्चों को डंपर ने रौंदा है. ये भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे सड़क पार कर रहे थे. वहीं बच्चों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. शासन प्रशासन मौके पर मौजूद है. सारंगढ़ SDOP स्नेहिल साहू ने मामले की जानकारी दी है.

बड़ी खबरः ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ रूप में विकसित होगा साइंस कॉलेज

बड़ी खबरः ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ रूप में विकसित होगा साइंस कॉलेज

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय नगार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर को ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। इसी के साथ कॉलेज में ई-लाइब्रेरी की स्थापना किए जाने की भी घोषणा की है।


BIG BREAKLING : भूपेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 15 की जगह अब इतने क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी सरकार

BIG BREAKLING : भूपेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 15 की जगह अब इतने क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी सरकार

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं।

मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसानों के हित में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा।

ACCIDENT NEWS : स्कूल से लौट रही बच्चीं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम

ACCIDENT NEWS : स्कूल से लौट रही बच्चीं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम

 पेंड्रा/गौरेला/मरवाही। ACCIDENT NEWS : पेंड्रा में फिर एक मासूम बच्ची दुर्घटना का शिकार हो गई। जहाँ सड़क किनारे खड़ी चौथीं क्लास की बच्ची को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट (कुचल) में ले लिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मरवाही थाना क्षेत्र के दानीकुंडी गाँव का मामला।

जानकारी के अनुसार बच्ची सोभाक्षी कक्षा चौथीं की छात्रा थी। जो स्कुल से वापस घर लौटने के बाद अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी। उसी तेज रफ्तार ट्रक आया और बच्ची को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। वहीं पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। इधर, मासूम बच्ची के मौत के बाद परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। वहीं गाँव में पसरा मातम।

CG News : छत्तीसगढ़ – एमपी बॉर्डर पर 20 लाख कीमत के 100 मवेशियों की तस्करी, पुलिस ने 7 तस्कराें को किया गिरफ्तार

CG News : छत्तीसगढ़ – एमपी बॉर्डर पर 20 लाख कीमत के 100 मवेशियों की तस्करी, पुलिस ने 7 तस्कराें को किया गिरफ्तार

 बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा को अलग करने वाली मवई नदी के किनारे जंगल के रास्ते 20 लाख कीमत के 100 मवेशियों की तस्करी कर हांकते हुए ले जाने के दौरान पुलिस ने 7 तस्कराें को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं जब्त मवेशियों को गोठान के सुपुर्द कर दिया है।

बता दें कि घना जंगल होने की वजह से इन रास्तों का उपयाेग पशु तस्कर अक्सर मवेशियों को पैदल ले जाने के लिए करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मध्यप्रदेश के शहडोल से सीधी जिला जाने के लिए छत्तीसगढ़ से बहने वाली मवई नदी को पार करना पड़ता है। यही वजह है कि यहां की पुलिस पशु तस्करों को पकड़ लेती है।

मुखबिर से सूचना मिलने पर यह कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सात तस्कर जिनमें रामकरण पिता छोटेलाल निवासी ग्राम खाड़ाखोह, राजेश यादव पिता गोविंद निवासी ग्राम कुंदौर थाना कुसमी जिला सीधी मप्र, बजुला पिता रामलखन, महेश पिता बलजीत, सियाराम पिता रामसुपाल, बृजेश पिता नन्दलाल, श्रीकांत पिता दउवा प्रसाद यादव निवासी ग्राम कुंदौर थाना कुसमी जिला सीधी द्वारा अवैध रूप से मवेशियों को हांकते- खदेड़ते तस्करी कर कदौड़ी जिला शहडोल से मड़वास जिला सीधी की ओर मवई नदी के किनारे जंगल के रास्ते ले जा रहे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि हांकते हुए इन मवेशियों को बूचड़खाना ले जाया जा रहा था।

CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे में CAF के 2 जवानों की मौत, 1 रायपुर रेफर

CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसे में CAF के 2 जवानों की मौत, 1 रायपुर रेफर

 जगदलपुर। नेशनल हाईवे 163 पर पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार CAF के दो जवानों की मौत हो गई है। जबकि एक जवान घायल है। जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, इनमें से एक जवान की तबियत खराब थी। जिसका इलाज करवाने साथी बाइक से अस्पताल लेकर जा रहे थे। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बास्तानार के CAF कैंप में पदस्थ कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला (40) और मुकेश गौर (31) बाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे। बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सावर तीनों जवान उछलकर काफी दूर जा गिरे। बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल मुकेश गौर को गंभीर हालत में फोर्स के हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। जवान को सिर पर गहरी चोट आई है। मृत दोनों जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृत जवान गणेश राम आंचला राजनांदगांव का रहने वाला था। जबकि, घायल जवान मुकेश गौर कांकेर जिले का निवासी है।

CG VIDHANSBHA NEWS : गर्मागर्मी के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ओम बिड़ला ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

CG VIDHANSBHA NEWS : गर्मागर्मी के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ओम बिड़ला ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

 रायपुर। CG VIDHANSBHA NEWS : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 7वां दिन है। अडानी समूह के मामले में JPC जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी करने के बाद दोनों सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इन सबके बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दोपहर 1 बजे और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने 11.30 बजे अपने-अपने चेम्बर में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।

राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान और अडाणी मामले विपक्ष की जेपीसी की मांग को लेकर दूसरे चरण में अब तक एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी है।

इससे पहले सोमवार को भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर चली। इससे पहले 13 मार्च को बजट के दूसरे चरण का सत्र शुरू हुआ था। सदन शुक्रवार तक लगभग स्थगित ही रहा। विपक्ष ने अडाणी-हिंडनगर्ब मामले पर JPC की मांग की। वहीं, सरकार ने राहुल गांधी के बयान पर माफी की मांग को लेकर हंगामा किया।

राहुल ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

इस बीच राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र लिख सदन में बोलने की अनुमति मांगी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि उन्हें ब्रिटेन में दिए उनके बयान को लेकर सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि वह सदन में बोलना चाहते हैं।

बता दें कि राहुल के लंदन में दिए बयानों पर भाजपा उनसे लगातार माफी की मांग कर रही है। इस पर राहुल पार्लियामेंट की विदेशी मामलों की कंसल्टेटिव कमेटी के सामने कह चुके हैं कि उन्होंने भारत का अपमान नहीं किया है।

CG Vidhansabha : शिक्षकों के रिक्त पद, आदिवासी जमीनों की खरीद उठेगा, मुख्यमंत्री बघेल आज सदन में पेश करेंगे विनियोग विधेयक

CG Vidhansabha : शिक्षकों के रिक्त पद, आदिवासी जमीनों की खरीद उठेगा, मुख्यमंत्री बघेल आज सदन में पेश करेंगे विनियोग विधेयक

 रायपुर |आज विधानसभा में सर्वप्रथम मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने-अपने भार साधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। जिसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर कैंपा की वार्षिक रिपोर्ट पटल पर रखेंगे। कैंपा के अलावा मंत्री अकबर वन विकास निगम लिमिटेड का भी वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे

मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से बंगाली भाषा के लिए की गई शिक्षकों की नियुक्ति, प्रदेश में शिक्षकों के स्वीकृत पद व रिक्त पदों की जानकारी, एकलव्य विद्यालय हेतु राशि की स्वीकृति, एनपीएस ऑफिस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सहमति, शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना, संविदा कर्मचारियों को वित्तीय प्रभार नहीं दिए जाने संबंधी निर्देशों की जानकारी, लोक सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी, सहकारी समितियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए गए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना की जानकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की जानकारी मांगी गई है

सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 के बजट के खर्च के लिए आज विनियोग विधेयक पेश

सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 के बजट के खर्च के लिए आज विनियोग विधेयक पेश करेंगे। इस पर चर्चा और पारण 22 मार्च को होगा। इससे पहले कल छह मंत्रियों टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, रूद्र गुरु, कवासी लखमा, उमेश पटेल, अनिला भेंड़िया के विभागों की अनुदान मांगों पर विचार और पारित किए जाएंगी

 

छत्तीसगढ़ में 1000करोड़ का राशन घोटाला :  बृजमोहन

छत्तीसगढ़ में 1000करोड़ का राशन घोटाला : बृजमोहन

बृजमोहन ने कहा मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल की भूमिका संदिग्ध।
विधानसभा की समिति से जांच कराने की मांग।

रायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में सामने आए राशन घोटाले पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वयं राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने जवाब में स्वयं स्वीकार कर रहे है कि गुड़,चना, शक्कर,चावल राशन दुकानों में सैकड़ों करोड़ का बचत समान था। उसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तथा अतिरिक्त सम्मान सप्लाई कर दी गई।

उन्होंने कहा कि मंत्री की यह बात अपने आप में बड़े घोटाले की तरफ इशारा करती है। साथ ही बृजमोहन ने यह भी बताया कि जब केंद्र सरकार ने आंकड़े भेजें उसके बाद राज्य में जांच की कार्रवाई प्रारंभ की गई पर ऑटोमेटिक पोर्टल बंद कर दिया गया। को रफा-दफा करने की कोशिश की गई।

 उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों के हक में सेंध लगा रही है। यह गरीबों की थाली से खाना चुराने वाली सरकार है। सरकारी भ्रष्टाचार का यह अनूठा नमूना है जो गरीब परिवारों तक को नहीं बख्श रही।

उन्होंने कहा की यह 1000 करोड़ का राशन घोटाला प्रमाणित है बावजूद कांग्रेस की यह सरकार विधानसभा की समिति से जांच कि हमारी मांग को ठुकरा रही है। यहां मंत्री गड़बड़ी स्वीकार कर रहे हैं घोटाला प्रमाणित तौर पर दिख रहा है बावजूद विधानसभा की समिति से जांच अस्वीकार करना यह दर्शाता है कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के समस्त सहयोगयो की भी भूमिका है।
 
CG VIDHANSABHA : मुर्गियों के कम अंडे देने के मुद्दे पर धर्मजीत सिंह ने उठाया सवाल, मंत्री ने कहा – क्या मुर्गियों से पूछा गया कि वो अंडे कम क्यों दे रही है

CG VIDHANSABHA : मुर्गियों के कम अंडे देने के मुद्दे पर धर्मजीत सिंह ने उठाया सवाल, मंत्री ने कहा – क्या मुर्गियों से पूछा गया कि वो अंडे कम क्यों दे रही है

 रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज अंडे का मुद्दा भी उछला। प्रश्नकाल में धर्मजीत सिंह गौठान में अंडा उत्पादन का मुद्दा उठाया। धर्मजीत सिंह ने बताया कि पहले मुर्गियों को गोदरेज का दाना दिया जाता था, जिसकी वजह से अंडे का उत्पादन ज्यादा होता था, लेकिन बाद में मुर्गियों का दाना स्थानीय स्तर पर खरीदा जाने लगा, जिसकी वजह से मुर्गियां अब कम अंडा दे रही है। धर्मजीत सिंह के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं है कि दाने की वजह से मुर्गियां कम अंडा दे रही है। उन्होंने कहा कि हो सकता है मुर्गियां उम्र में ज्यादा हो गयी हो, इसकी वजह से वो अंडा कम दे रही हो। हालांकि दाना की वजह से अंडा उत्पादन प्रभावित हो रहा है, इसके लिए विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे

सप्लीमेंट्री सवाल में धर्मजीत सिंह ने बताया कि अंडा उत्पादन कम होने की बात दो आईएएस की मौजूदगी में महिलाओं ने दी है। इसलिए अगर पूर्व की भांति मुर्गियों को गोदरेज का दाना उपलब्ध कराया जायेगा, तो अंडा का उत्पादन काफी बढ़ जायेगा, गौठानों को भी काफी फायदा होगा। जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि इस मामले में वो अधिकारियों से बात करेंगे।

मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, क्या मुर्गियों से पूछा गया कि वो अंडे कम क्यों दे रही है। सुनकर सदन में विधायकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी।

धर्मजीत सिंह ने सदन में सुनायी अंडे की कहानी

सदन में धर्मजीत सिंह ने इस दौरान अंडे को लेकर एक कहानी भी सुनायी। धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक अधिकारी मुर्गियों के फार्म में पहुंचा। सभी मुर्गियों को कहा गया, जल्दी-जल्दी सब ज्यादा-ज्यादा अंडे दो। अधिकारी के डर से किसी मुर्गी ने 5 अंडे..किसी ने 6 अंडे दिये। एक ने सिर्फ एक ही अंडे दिये। जिन मुर्गियों ने 5-6 अंडे दिये, सभी को शाबाशी मिली। एक ने सिर्फ एक अंडा दिया था, अधिकारी ने उसे डांटा, जैसा हमलोग आज यहां डांट रहे हैं। अधिकारी ने उससे पूछा, एक ही अंडा क्यों दिया..जवाब में उसने बताया कि मैं तो सिर्फ आपके डर से अंडे दिया हूं, वरना मैं तो मुर्गा हूं।

CG VIDHANSABHA : राशन घोटाले पर विपक्ष का हंगामा, लगाया 600 करोड़ के घोटाले का आरोप, स्थगन अग्राह्य होने पर की जमकर नारेबाजी, सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

CG VIDHANSABHA : राशन घोटाले पर विपक्ष का हंगामा, लगाया 600 करोड़ के घोटाले का आरोप, स्थगन अग्राह्य होने पर की जमकर नारेबाजी, सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित

 रायपुर। CG VIDHANSABHA : सदन की कार्यवाही आज दूसरी बार बाधित हुई। प्रश्नकाल में जहां प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष ने वाकआउट किया था, तो वहीं शून्यकाल में राशन घोटाले पर स्थगन के मुद्दे पर विपक्ष ने बहिर्गमन किया। प्रश्नकाल जैसे ही समाप्त हुआ, विपक्ष ने शून्यकाल में राशन दुकानों में चावल और राशन घोटाला का मामला उठाया और इस मामले में लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराए जाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पीडीएस में घोटाले का लगाया आरोप, कहा कि 13391 राशन दुकानों में से 5398 दुकानों में गड़बड़ी हुई है, 600 करोड़ का घोटाला हुआ है।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि गरीबों को मिलने वाला चना, गुड़ चावल, नमक शक्कर में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा, ऑनलाइन पोर्टल से इसे गायब किया गया। भाजपा के विधायकों ने इस घोटाले की जांच कराए जाने की मांग करते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की। भाजपा विधायक रंजना साहू ने आरोप लगाया की घोटाले का राशन कांग्रेसियों के घर जा रहा है।

विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने शोर शराबा शुरू कर दिया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने नान घोटाले का जिक्र किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ये सुनियोजित भ्रष्टाचार है गरीबों का अनाज का मामला है । इस पर शासन का पक्ष रखते हुए खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये सही नहीं है की 2018 पीडीएस सिस्टम को ग्रहण लग गया है । शासन द्वारा बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन का वितरण किया जा रहा है । शिकायत पर राशन दुकानों की जांच कराई गई है। जहां गड़बड़ी पाई है, वहां प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किया गया है। कार्यवाही की जा रही है। राशन की वसूली की जा रहा है, 4 करोड़ 55 लाख की वसूली की गई है, दुकानें भी निरस्त की गई है।

CG NEWS : राहुल गाँधी के घर पुलिस पहुँचने की खबर से भड़के सीएम बघेल, ट्वीट कर कही यह बात

CG NEWS : राहुल गाँधी के घर पुलिस पहुँचने की खबर से भड़के सीएम बघेल, ट्वीट कर कही यह बात

 रायपुर। CG NEWS : कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के घर पुलिस पहुँचने की खबर से कांग्रेस में आक्रोश देखने को मिल रहा है, पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस कदम को गलत बताया था तो वहीं अब छत्तीसगढ़ के मुखियां भूपेश बघेल ने भी मोर्चा सम्हाल लिया हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा हैं कि –  “उस ‘एक अकेले’ को बचाने के लिए वो ‘दो अकेले’ पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं।संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब श्री राहुल गाँधी जी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी। आप ‘दोस्ती’ के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।

बता दें कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची है। कश्मीर में राहुल के बयान पर दिल्ली पुलिस उनसे बात करना चाहती है। 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था लेकिन राहुल ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस आज उनके घर पहुंची है।

हमलावर कांग्रेस

राहुल गांधी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस की किलेबंदी को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। मामले में जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस नेता को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त किए 45 दिन हो चुके हैं। वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी।

अमित शाह के आदेश पर पहुंची पुलिसः गहलोत

उधर, मामले में कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई।

राहुल के घर के बाहर पुलिस का पहरा

राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद हैं। घर के बाहर पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। गेट के बाहर बेरिकेडिंग लगा दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौजूद है।

राहुल से मिलने पहुंचे कांग्रेस दिग्गज

वहीं, सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस दिग्गज नेता भी राहुल गांधी के आवास पहुंच गए हैं। पवन खेड़ा को पहले घर के बाहर गेट पर पुलिस ने रोका लेकिन, कुछ देर बाद उन्हें अंदर जाने दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत और शक्ति सिंह गोहिल भी राहुल से मिलने उनके आवास पहुंच गए हैं।

‘साथ जी नहीं सके लेकिन साथ जला देना’… शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

‘साथ जी नहीं सके लेकिन साथ जला देना’… शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

 गरियाबंद। जिले में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों के शव सड़क किनारे मिले हैं। वहीं कार भी खड़ी मिली। मरने से पहले प्रेमी ने अपने भाई को वॉट्सऐप भेज कर कहा कि हम दोनों साथ जी नहीं सके, मगर हम दोनों को साथ में जला देना। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

ग्राम रोबा में सड़क किनारे शनिवार सुबह संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति और महिला की लाश मिली। पुलिस ने शव की पहचान आनंद राम साहू (43 वर्ष) ग्राम रोबा निवासी के रूप में की। आनंद गैस एजेंसी का काम करता था। गैस सप्लाई के काम से उसे अक्सर दूसरे जिलों में भी जाना पड़ता था। उसने पिछले 10 सालों से अपना गांव छोड़ दिया था और महासमुंद में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहने लगा था। काम के सिलसिले में उसका आना-जाना महासमुंद जिले के महुआभाठा गांव में आना-जाना होता था।इसी दौरान उसकी जान-पहचान शादीशुदा 2 बच्चों की मां देवकी दीवान (38 वर्ष) से हो गई। दोनों की जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। आनंद और देवकी के बीच पिछले 4-5 सालों से प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक 2 साल पहले दोनों के परिवारों को भी हो गई थी। इसके कारण दोनों परिवारों में काफी झगड़े बढ़ गए थे। दोनों परिवारों ने महिला और पुरुष को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।

इन सब बातों से परेशान होकर आनंद और देवकी ने सुसाइड करने का फैसला किया। मरने से पहले आनंद ने अपने बड़े भाई तेज राम साहू को वॉटसऐप मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा कि उसने गलती तो की है, लेकिन फिर भी अपना बेटा समझकर माफ कर देा और यहीं गांव में अंतिम संस्कार कर देना। उसने भाई को ये भी लिखा कि अब वो जिंदगी से तंग आ चुका है और जीना नहीं चाहता है। अब उसमें लोगों की बातें और सुन सकने की शक्ति नहीं है।

CG CRIME NEWS : पैंगोलिन के 3 शिकारियों को पुलिस ने धरदबोचा, लाखों रूपये के सिल्क समेत 2 वाहन जब्त

CG CRIME NEWS : पैंगोलिन के 3 शिकारियों को पुलिस ने धरदबोचा, लाखों रूपये के सिल्क समेत 2 वाहन जब्त

 सूरजपुर। CG CRIME NEWS : जिले से बड़ी खबर मिल रही है जहाँ मध्यप्रदेश के डब्लू सीसीबी ने पैंगोलिन के शिकारियों को सूरजपुर में दबोचा, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार सफलता मिला है, लाखों रूपये की कीमत के पैंगोलिन के सिल्क बरामद किया है।

बता दें कि सूरजपुर वन अमले की टीम ने वन्य प्राणी पैंगोलिन के 10 किलो खाल के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।पेंगोलिन के शल्क का उपयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मांग है और तस्कर ऊंचे दाम में इसकी बिक्री करते हैं। प्रतापपुर क्षेत्र के रामकोला मुख्य मार्ग पर दो मोटर साइकिल में सवार तीन युवकों को वन विभाग की टीम ने धरदबोचा है। 3 आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत 939 अब, 49क, 50 स व 51 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

CG News : आकाशीय बिजली की चपेट में आई 2 मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

CG News : आकाशीय बिजली की चपेट में आई 2 मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 कोंडागांव। CG News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से बड़ी खबर आयी है जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत हो गई है. यह पूरा मामला ग्राम चिलपुटी का है. बेमौसम बारिश के साथ बिजली चमकी और 2 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चियां घर के पास ही इमली बीनने गई थी।

बताया जा रहा है कि कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई. मामला लोहारा थाना क्षेत्र के पेलपार गांव का है. जहां बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ तेज बिजली चमकी. इसी बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. पेड़ के नीचे दोनों की लाशें बिछ गई.मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण बरगद के पेड़ नीचे ननकू साहू 54 वर्ष और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी आसमान से इंद्र का ‘डेथ बज्र’ चला. दोनों की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात से जिलेभर में तेज गरज चमक के बारिश हो रही है।

CG NEWS : ‘जा रही हूं मुझे ढूंढना मत’…, नोट लिखकर घर से लापता हुई 3 नाबालिग

CG NEWS : ‘जा रही हूं मुझे ढूंढना मत’…, नोट लिखकर घर से लापता हुई 3 नाबालिग

 बेमेतरा। नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहा में 3 स्कूली छात्राएं घर से लापता हो गईं हैं। तीनों को आखिरी बार भाटापारा रेलवे स्टेशन में देखा गया है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने टीम गठित की है जो नाबालिगों की खोजबीन में जुटी है।

पूरा मामला जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम घोरहा जरहापारा का है। जहां मां की डांट से नाराज होकर छठवीं क्लास की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ कहीं चली गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब समय बीत जाने के बाद तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंची। परिजनों ने छानबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच जांच शुरू की है।

वही नांदघाट पुलिस को स्कूल के पास से तीनों छात्राओं के स्कूली कपड़े मिले। छात्राओं ने घर से 20 हजार रुपये लिए हैं। लापता छात्रा ने अपने घर की नोटबुक में लिखा है कि मम्मी ने मुझे घर से जाने को कहा तो जा रही हूं मुझे ढूंढना मत। मामले की जानकारी लगते ही एसपी आई कल्याण एलेसेला ने पुलिस टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी ।

CG TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

CG TRANSFER BREAKING : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

 मनेंद्रगढ़ : CG TRANSFER BREAKING : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. एसपी टीआर कोशिमा ने बड़े पैमाने पर तबादला किया है. पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से बदला गया है. एसपी ने 82 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का तबादला किया है. पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने के लिए तबादला किया गया है.

देखिए सूची-

राजधानी के रावण भाठा मैदान में 19 मार्च को धर्म-संसद का आयोजन, संत कालीचरण को नहीं किया जायेगा शामिल

राजधानी के रावण भाठा मैदान में 19 मार्च को धर्म-संसद का आयोजन, संत कालीचरण को नहीं किया जायेगा शामिल

 रायपुर। RAIPUR NEWS : हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर 19 मार्च को धर्म-संसद का आयोजन भाठागांव के रावण भाठा मैदान में होगा इसमें महंत अवधेशानंद गिरी साध्वी प्राची के साथ देशभर के 500 से अधिक शामिल होंगे इस बार महात्मा गाँधी पर टिपण्णी करने वाले संत कालीचरण को धर्म सभा में शामिल नहीं किया जाएगा।

महीने से चल रही छत्तीसगढ़ में संतों की पदयात्रा का समापन 19 मार्च को धर्म-संसद के साथ होगा। इस धर्म संसद में देशभर के 500 से अधिक संत शहर के रावणभाठा मैदान में जुटेंगे। इसके बारे में आयोजक आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि देश और प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण पर रोक लगाने धर्मसभा में चर्चा भी  होगी, धर्मसभा में शामिल होकर सभी साधु संत हिन्दू राष्ट्र बनाने समेत अपने-अपने विभिन्न विचार रखेंगे।

विदित है कि हिंदू स्वाभिमान जागरण द्वारा संत पद यात्रा की शुरूआत 18 फरवरी से महाशिवरात्रि के दिन की गई। तब से लेकर अब तक इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के चार अलग-अलग दिशाओं के शक्तिपीठों से निकली इस यात्रा में हिंदुत्व, सनातन धर्म और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया जा रहा है। इस यात्रा का समापन 19 मार्च को धर्मसंसद के साथ होगा।

CG ACCIDENT NEWS : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

CG ACCIDENT NEWS : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

 बिलासपुर। CG ACCIDENT NEWS : जिले से हादसे की दर्दनाक खबर सामने आ रही है, यहाँ शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शिवतराई-सराईपाली निवासी चंद्रशेखर गंधर्व (20) निजी फैक्ट्री में ड्राइवर था। वो अपने भाई को छोड़ने के लिए पेंड्रा गया था। उसके साथ ग्राम घटोली निवासी उसका दोस्त मुन्ना गंधर्व भी था। दोनों बाइक में सवार होकर भाई को छोड़कर वापस कोटा जा रहे थे। सुबह करीब 9.30 बजे बाइक केंदा और दालसागर के पास पहुंची थी तभी ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। और तभी रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और करीब 10 फीट तक घसीटता रहा। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

आधार कार्ड से हुई पहचान, परिजन को दी जानकारी

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, तब तक वहां लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस दौरान आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने मृतकों की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन, उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी।

तलाशी लेने पर एक युवक के पॉकिट से पर्स और मोबाइल मिला, जिसमें रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान कोटा के सराईपाली निवासी चंद्रशेखर गंधर्व के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजन को इस घटना की जानकारी दी। परिवार वाले वहां पहुंचे, तब उसके दोस्त मुन्ना गंधर्व की पहचान की गई।

CG VIDHANSABHA : चना वितरण में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सदस्य ने लगाई सवालों की झड़ी, मंत्री ने कहा – मीडिया में प्रकाशित खबर चर्चा का आधार नहीं

CG VIDHANSABHA : चना वितरण में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सदस्य ने लगाई सवालों की झड़ी, मंत्री ने कहा – मीडिया में प्रकाशित खबर चर्चा का आधार नहीं

 रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गरियाबंद जिले में चना वितरण योजना में गड़बड़ी के आरोपों पर जमकर बहस हुई। कांग्रेस सदस्य अमितेश शुक्ल ने आरोप लगाया कि जिस चना को गुणवत्ताहीन पाए जाने पर गरियाबंद में रिजेक्ट किया गया था, उसे बाद में देवभोग में सप्लाई कर दिया गया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने गड़बड़ी से इंकार किया, लेकिन कांग्रेस सदस्य के जोर देने पर उन्होंने जांच कराने का भरोसा दिया।

प्रश्नकाल में अमितेश शुक्ल ने आरोप लगाया कि गरियाबंद में चने को गोदाम में रखा गया था। चना रिजेक्ट हो गया। बाद में उसे देवभोग में सप्लाई कर दिया गया। उन्होंने इस आशय की मीडिया में आई खबरों की तरफ खाद्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।
 
खाद्य मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया, और किसी अखबार के प्रकाशित खबर चर्चा का आधार नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लिखित दस्तावेज हो, तो उसकी लिखित में जांच कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग की टीम ने गरियाबंद में चना की गुणवत्ता की जांच की थी, और अमानक पाए जाने पर सप्लायर संजय ग्रेन प्रोडेक्ट्स लिमिटेड को वापस कर दिया गया।
कांग्रेस सदस्य ने पूछा कि यदि चना अमानक पाया गया था, तो उसी सप्लायर को बलौदाबाजार में ऑर्डर क्यों दिया गया? इस पूरे मामले में खाद्य मंत्री ने कहा कि सप्लाई के बाद गुणवत्ता का परीक्षण होता है। अमानक पाए जाने पर वापस किया जाता है, और गुणवत्तायुक्त होने पर ही सामग्री ली जाती है। अमितेश शुक्ल ने कहा कि गरियाबंद में जो चना सप्लाई हुआ था उसे अमानक मिलने के बाद भी देवभोग में सप्लाई कर दिया गया। इस पर खाद्य मंत्री ने कहा कि उन्हें लिखित में शिकायत दे दें, उसकी जांच कराई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष के एक पूरक सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने माना कि गरियाबंद में चना प्रदाय करने वाली फर्म को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया था। 2018 में ब्लैक लिस्ट किया गया था, और फिर यह अवधि 2019 में खत्म हो गई।
विधानसभा में गूंजा चावल आवंटन में घोटाले का मुद्दा, मंत्री ने कहा- जिन्‍होंने चावल खाया उन सब पर…

विधानसभा में गूंजा चावल आवंटन में घोटाले का मुद्दा, मंत्री ने कहा- जिन्‍होंने चावल खाया उन सब पर…

 रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में चावल आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चावल आवंटन में गड़बड़ी को लेकर सवाल करते हुए 600 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम के सवाल पर मंत्री अमरजीत भगत ने सदन को बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और 31 मार्च तक जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा, जिन्‍होंने चावल खाया उन सब पर कार्रवाई होगी। एक-एक पैसा वसूला जाएगा।

इसके बाद डॉ रमन सिंह ने कहा, 600 करोड़ के चावल घोटाले मामला है। इसकी विधानसभा की समिति से जांच कराई जाए। मंत्री जांच के लिए सहमत नहीं हुए तो भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी की भी। जिसक बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि 68 हजार टन चावल स्‍टाक में है, जिसका हिसाब न तो खाद्य विभाग की वेबसाइट पर है न तो जिलों के आंकड़ों में हैं। इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 13592 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया गया है। 13 एफआईआर दर्ज की गई है। 19 पीडीएस दुकानों से वसूली की गई है और 161 दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

CG BREAKING : सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को पद से हटाया

CG BREAKING : सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को पद से हटाया

 जशपुरनगर : जिले में सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई की है। शासकीय कार्याे में लापरवाही बरतने के वाले विभिन्न जनपदों के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को उनके पद से हटा दिया है। कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीईओ जनपद पंचायत जशपुर ने आंगनबाड़ी केन्द्र गिरला के कार्यकर्त्ता रेशमा लकड़ा की शैक्षणिक योग्यता फर्जी पाये जाने के फलस्वरूप कार्यकर्त्ता को पद से पृथक किया है।

इसी प्रकार जनपद सीईओ दुलदुला ने सपघरा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पानिकापारा के कार्यकर्त्ता सरिता पैंकरा को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद से एवं जनपद सीईओ कुनकुरी ने ग्राम पंचायत कलिबा के आंगनबाड़ी केन्द्र घण्डूटोली के आंगनबाड़ी सहायिका श्रद्धा खेस्स को आंगनबाड़ी सहायिका पद से हटा दिया है।

सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई

इस हेतु संबंधित जनपदों के सीईओ द्वारा उक्त सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को अपने जनपद पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के बैठक में अनुमोदन किये जाने के पश्चात् छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निहित प्रावधान के तहत् कार्य में गम्भीर लापरवाही, उदासीनता, आदि कारणों से पद से हटाया गया है। 

CG VIDHANSABHA : सदन में उठा विधायकों को विधानसभा आने से रोकने का मुद्दा, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, विस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को दिए यह निर्देश

CG VIDHANSABHA : सदन में उठा विधायकों को विधानसभा आने से रोकने का मुद्दा, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, विस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को दिए यह निर्देश

 रायपुर। CG VIDHANSABHA : पीएम आवास के मुद्दे पर भाजपा के विधानसभा घेराव के मद्देनजर लगाए गए बैरिकेड में विधायकों को रोकने का मामला सदन में उठा. शिवरतन शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि जितने विधायक बिलासपुर रूट से आ रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है. मुझे आने नहीं दिया गया. मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं. धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह गंभीर विषय है. इस मामले में उन्होंने आसंदी से निर्देश देने की मांग रखी. इस दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित हो गई.

विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे से कहा कि ऐसा कथन आया है, ऐसा कुछ है तो आप निर्देशित करें. चौबे ने कहा कि अखबारों में प्रचार हुआ है कि चार पांच लाख लोगों को लाने वाले हैं. विधानसभा की सुरक्षा के लिए हमेशा यह व्यवस्था होती है. विधायकों को रोका जा रहा है ऐसी छत्तीसगढ़ में कभी न यह स्थिति थी, न होगी. शर्मा ने कहा कि मुझे रोका जा रहा है, मैं धरसीवां से घूमकर आ रहा हूं. अरूण वोरा ने चुटकी ली कि रोका जा रहा था फिर आप आए कैसे? चौबे बोले कि आप सही समय पर आए हैं, इसका मतलब है कि… कभी-कभी आप रास्ता बदलकर आ जाएंगे तो क्या होगा? इसके बाद केशव चंद्रा ने भी यह मुद्दा उठाया कि उन्हें रोका गया है और वे लेट हो गए हैं. पुलिस कुछ नहीं बता रही है कि कहां से जाना है. नारायण चंदेल ने कहा कि यह गंभीर विषय है. चौबे ने कहा कि किसी को नहीं रोका जा रहा है. इस पर चंद्रा ने कहा कि वे वीडियो दिखा सकते हैं।

अमरजीत भगत ने कहा कि संदिग्ध लोगों को रोका जा रहा होगा. इस पर शर्मा ने आपत्ति जताई कि विधायकों को संदिग्ध कहा जा रहा है. स्पीकर ने कहा कि आसंदी से निर्देश दिया गया कि किसी भी विधायकों को रोका नहीं जा सकता. ऐसा कर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री को दिखवा लेने कहा. जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि वो अधिकारियों को निर्देश दे देंगे किसी भी विधायकों को रोका नहीं जाये। गृहमंत्री ने कहा कि पहले भी निर्देश दिया जा चुका है कि किसी भी विधायक को ना रोका जाये, अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो वो दोबारा निर्देश करा रहे हैं।

धर्मजीत सिंह ने कहा कि एक राजनीतिक आंदोलन हो रहा है. कोई आतंकवादी घटना नहीं हो रही है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी को भी नहीं रोका जा रहा है. सत्र के दौरान यह निर्देश है कि विधायकों को नहीं रोकना है. आज की स्थिति में बैरिकेड्स में यदि रोका गया होगा तो कौन है, यह देखने के लिए रोका गया होगा, लेकिन विधायकों को नहीं रोका जा रहा है।

 
CG CRIME : शराबी पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

CG CRIME : शराबी पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 लखनपुर : CG CRIME : सरगुजा जिले में एक नशे में धुत पति ने अपने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना की जानकारी परिजनों ने लखनपुर पुलिस को दी. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर, हत्या के संदेह पर मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसगा का है। परिजनों ने बताया कि मृतिका बबीता मुंडा पति संतोष मुंडा के बीच आए दिन घरेलू मामले को लेकर के विवाद होता था। इस घटना को मृतिका के पति ने ही अंजाम दिया है।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संतोष मुंडा से पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने पति संतोष मुंडा को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।  पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

CG Crime News : रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरों का धावा, घर से नकद 17 लाख और सोने की बिस्किट की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News : रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरों का धावा, घर से नकद 17 लाख और सोने की बिस्किट की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

 मुंगेली। मुंगेली के लोरमी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित रिटायर्ड शिक्षक के घर में चोरों ने धावा बोलकर साढ़े 17 लाख रुपए नकदी रकम और 10 तोले के सोने के बिस्कुट जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े 5 लाख रुपए है चोर ने पार कर दिया।

रिटायर्ड शिक्षक असगर अली ने बताया कि “वह अपने व्यक्तिगत काम से दोपहर 11 बजे बिलासपुर गए हुए थे जहां से काम निपटा कर शाम 5 बजे जब वापस अपने घर लौटे तब उन्होंने पाया कि घर के पीछे के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और तिजोरी में रखे गए नगदी रकम समेत सोने के जेवर गायब हैं.

घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए इस दौरान चोरों ने कमरों में लगे दो दरवाजों के ताले तोड़े और इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि घटना को किसी नजदीकी जानकार व्यक्ति ने अंजाम दिया होगा फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

+ Load More