छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

बड़ी खबर: घर के अंदर सुरंग बनाकर बना रहा था अवैध रुप से देशी शराब, लाखों रुपये की शराब जब्त

 बड़ी खबर: घर के अंदर सुरंग बनाकर बना रहा था अवैध रुप से देशी शराब, लाखों रुपये की शराब जब्त
Share

महासमुंद। महासमुंद जिले के सरायपाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसेकेला में पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में छापामाकर 1 लाख 22 हजार रुपये की हाथ निर्तित देशी शराब बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर थाना सरायपाली के दूरस्थ ग्राम रिसेकेला में एक व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से भारी मात्रा में अवैध रुप से घर के अंदर गड्ढा खोदकर देशी शराब बनाकर  सारंगढ़, बलोदा बाजार व सरायपाली क्षेत्र में रातो रात खपाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के घर में छापामारकर  रेड कारवाही के दौरान शिवलाल डड़सेना पिता मायाधर डड़सेना 44 वर्ष निवासी रिसेकेला थाना सरायपाली को गिरफ्तार कर उसके  घर में अलग-अलग जगह 04 भट्टी चढ़ाकर भारी मात्रा में देशी शराब बनाते पाया गया। जिसके बाद आरोपी पुलिस को देखकर कम मात्रा में शराब मिलने पर उसने थाना ले चलने को कहने की बात पुलिस की टीम को संदेह हुआ। आरोपी के मकान की बारीकी से तलाशी लेने पर सघन चेकिंग के दौरान जमीन के नीचे सुरंग होने जैसा आभास हुआ। तथा घर की फर्श पर सीमेंट का नया गिलाव चढ़ा हुआ था जो पूरी तरह से सूखा नहीं था । पुलिस की टीम द्वारा तत्काल फ र्शी पत्थर को हटाकर देखने पर पुलिस टीम को शराब का जखीरा मिला। जिसमें आरोपी द्वारा तलघर एवं सुरंग बनाकर भारी मात्रा में अवैध शराब एवं महुआ लहान को रखा गया था। आरोपी को उक्त अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर निर्माण एवं विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर जमीन के अंदर छुपा कर रखे (1) 6 नग आसमानी नीला कलर का प्लास्टिक डिब्बा जिसमें प्रत्येक में लगभग 70 -70 लीटर (2) एक आसमानी प्लास्टिक डिब्बा जिसमें 30लीटर (3) दो आसमानी रंग के जरीकेन में 20-20 लीटर (4) एक सफेद जारीकेन में भरा हुआ 30 लीटर (5) 2 नग सफेद रंग की जरकिन में 20- 20 लीटर महुआ शराब (6)2 नग पिला जरीकेन में 20- 20 लीटर महुआ शराब (7) एक सफेद जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब  तथा  देशी शराब बनाने बर्तन तथा पाईप व अन्य सामग्री कुल 610 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 1 लाख 22,000/रुपये को समक्ष गवाह के सामने जप्त कर सील बंद किया गया तथा मौके में ही पास(लहान) को मौके पर नष्ट किया गया।  बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी 34(2 ) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से थाना सरायपाली में लाकर । आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर, प्रधान आरक्षक 144 अशोक बाघ, 84 रामकृष्ण साहू, महिला प्रधान आरक्षक 221 हेमाद्री देवता ,आरक्षक 249 चंद्रमणि यादव, 438 टीकाराम नायक,514 दिलीप पटेल,928 सतीश साहू, शामिल थे।  

 



Share

Leave a Reply