छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

कलेक्टर ने तालाबों को सुसज्जित करने के दिए निर्देश, तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था

कलेक्टर ने तालाबों को सुसज्जित करने के दिए निर्देश, तालाबों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की होगी व्यवस्था
Share

महासमुदंकलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गत दिवस जिला मुख्यालय महासमुन्द के विभिन्न शासकीय कार्यालय, नगर के वार्डाें, तालाबों और सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर वहां की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तहसील कार्यालय परिसर के रिक्त भूमि पर गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए।

पढ़ें : नवा रायपुर में स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का उच्च स्तरीय स्कूल: स्कूल के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी 10 एकड़ भूमि

इसके उपरांत उन्होंने वार्ड क्रमांक 20 एवं 21 में चलाए जा रहें सफाई कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वार्डवासियों ने बताया कि विगत दो-तीन महीनों से नाली की सफाई नहीं होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को संबंधित सफाई कर्मी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

पढ़ें : बड़ी खबर: मकान में लगी आग के चपेट में आने से 21 बकरियों की मौत, 60 फीसदी तक आग में झुलसी एक महिला


इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंह ने शहर के मध्य में स्थित प्राचीन महामाया तालाब का निरीक्षण किया। इस पर उन्होंने तालाब में महिलाओं के स्नान वालें स्थानों पर चेंजिंग रूम बनानें, आस-पास की साफ-सफाई, गंदगी नहीं फैलानें, तालाब के किनारंे सुसज्जित पेंटिंग कराने, पूजन सामग्री को विसर्जन करने के लिए अलग से टंकी का निर्माण करने को कहा। जिस पर श्रद्धालु हवन पूजन सामग्र्री को वहां विसर्जित कर सकें। इससे पानी का तालाब दूषित नहीं होगा। इसके उपरांत शितला तालाब, टामकी तालाब, बंधवा तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई, पिंचिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, सी.सी. रोड एवं तालाबों के आस-पास वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सब्जी बाजार का भी अवलोकन किया।

पढ़ें : छत्तीसगढ़: पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जाँच में जुटी पुलिस 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सब्जी बेचनें वालें सड़क किनारें सब्जी ठेला न लगाए इसकी समझाईश दें। क्योंकि सब्जी ठेला सड़क पर लगानें से सब्जी बाजार आने वालें लोगों को वाहन पार्किंग करने में असुविधा होती है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि महासमुन्द शहर के इन तालाबों पर कराए जाने वाले कार्ययोजना के बारें में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ए.के. हलदार, तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



Share

Leave a Reply