छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

जिला चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप, अस्पताल के सामने युवकों ने की नोरबाजी

 जिला चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप, अस्पताल के सामने युवकों ने की नोरबाजी
Share

महासमुंद। जिला अस्पताल में मरीजों की असुविधाओं को लेकर पहले से ही लोगों में खासी नाराजगी है, लेकिन अब चिकित्सक द्वारा दुर्व्यवहार करने लगे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक किसी के साथ भी दुव्र्यहार करते है। यहां तक वे गाली गलौज तक उतर आते हैं। इसी के विरोध में समिति किे सदस्यों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के सामने नारेबाजी कर चिकित्सक को हटाने की मांग किया और सीएचएमओ एनके मंडले को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समिति किे सदस्यों ने चिकित्सक की कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन सौंपा है। 

इस संबंध में सीएचएमओ एनके मंडपे ने बताया कि चिकित्सक विपिन बिहारी अग्रवाल के खिलाफ गाली गलौज व दुव्र्यहार का ज्ञापन मिला है। कार्रवाई के लिए संचालक को भेजा रहा है। वहीं चिकित्सक को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। संचालक की ओर से जैसा आदेश आएगा कार्रवाई की जाएगी। 

बता दे कि शहर की महामाया रक्तदान सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टर व सीएचएमओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक विपिनबिहारी अग्रवाल ने समिति अध्यक्ष से फोन में दुव्र्यहार करते हुए गाली गलौच किया है। समिति की मांग है कि जब तक चिकित्सक की ओर से खेद प्रकट नहीं किया जाएगा तब तक समिति अस्पताल में रक्तदान नहीं करेगी। उक्त चिकित्सक को हटाने की मांग भी समिति ने की है।

इसके अलावा अस्पताल में व्याप्त समस्याओं की शिकायत भी कलेक्टर से की है। जिसमें उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों के समय पर उपस्थित नहीं होना, मरीजोंं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में ध्यानार्कषण कराया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से समिति के अध्यक्ष रवि साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।
 
 


Share

Leave a Reply