छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

डीईओ द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारत : अनुपस्थित शिक्षकों पर गिरी गाज

डीईओ द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारत : अनुपस्थित शिक्षकों पर गिरी गाज
Share

बेमेतराजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा कल शासकीय हाई स्कूल, मटका, जिया, तिवरैया, अतरगढ़ी, देवरी एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जेवरा, कठिया-रांका, सरदा का निरीक्षण किया गया। शासकीय हाई स्कूल मटका के निरीक्षण के दौरान एकमात्र शिक्षक श्री प्रदीप राजपूत व्याख्याता उपस्थित पाए गए। प्रभारी प्राचार्य एवं एक अन्य शिक्षक शासकीय कार्य से विद्यालय से बाहर थे तथा श्रीमती अरुणिका दीवान व्याख्याता विद्यालय लगने के समय से विलम्ब से उपस्थित हुई, विद्यालय के अन्य शिक्षक श्री सुरेन्द्र गायकवाड व्याख्याता, श्री गजानंद शर्मा व्याख्याता, श्रीमती भारती घृतलहरे व्याख्याता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

पढ़ें : बड़ी खबर छत्तीसगढ़: कई टुकड़ो में मिली एक युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जाँच 

शासकीय हाई स्कूल जिया के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.के.रायपुरिहा विद्यालयीन समय से विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय भवन में साफ-सफाई की खराब स्थिति पर डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी प्राचार्य श्री रायपुरिहा को निर्देशित किया कि निर्धारित विद्यालय समय में विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। विद्यालय के श्री राजकुमार टण्डन व्याख्याता विज्ञान, श्री रेवेश्वर कुमार व्याख्याता गणित बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जेवरा का प्रातः 11.24 बजे निरीक्षण किया गया।

पढ़ें : बड़ी खबर छत्तीसगढ़: स्कूल खुलते ही शिक्षक और छात्र समेत स्कूल के एक दर्जन लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप 

प्रभारी प्राचार्य श्री एम.आर ध्रुव बिना पूर्व स्वीकृति के 02 दिवस के अवकाश पर पाए गए। श्री संतोष साहू व्याख्याता, श्रीमती नीता साहू व्याख्याता, श्रीमती दीपशिखा माने व्याख्याता, श्रीमती रश्मि अग्रवाल व्याख्याता, श्री योगेश्वर देवांगन व्याख्याता, श्रीमती पद्मजा सिंह, श्रीमती मंजूषा सिंह, श्रीमती कविता शर्मा सहायक ग्रेड-2, श्री राजेश यादव, श्री नोवेन्द्र कुमार, श्री चिकेन्द्र कुमार साहू व्यावसायिक शिक्षक, श्री घनश्याम डडसेना व्यावसायिक शिक्षक बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।

पढ़ें : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी की इस हॉट फोटोज़ ने लगाई सोशल मीडिया में आग


               शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कठिया-रांका में श्रीमती व्ही. खलखो 16 फरवरी को अनुपस्थित थी तथा 17 फरवरी को विलम्ब से विद्यालय में उपस्थित हुई। श्री एल.आर.साहू व्याख्याता श्री ए.भोसले व्याख्याता, श्री एम.के.साहू व्याख्याता निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित पाए गए। श्री डी.के तिवारी व्याख्याता एवं श्रीमती रोहिणी साहू दिनांक 16 एवं 17 को तथा श्रीमती विनीता देवांगन व्याख्याता, श्री प्रमोद कुमार बघेल स.शि. एवं श्रीमती सुनीता पटेल भृत्य 15,16 एवं 17 फरवरी 2021 को अनुपस्थित पाए गए। शासकीय हाई स्कूल तिवरैया के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की साफ-सफाई की अच्छी स्थिति को डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने सराहा तथा प्रभारी प्राचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय का परिसर आहातायुक्त है पौधरोपण एवं बागवानी से परिसर को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के प्रयास किए जाएँ।

पढ़ें : बड़ी खबर: बदमाशों ने यात्री को गोली मारकर दी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की घटना को अंजाम

शासकीय हाई स्कूल अतरगढ़ी के निरीक्षण के दौरान एकमात्र शिक्षक श्री राजेश गायकवाड़ उपस्थित पाए गए जिनके द्वारा बच्चों से प्रायोजना कार्य कराया जा रहा था। उपस्थित शिक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रभारी प्राचार्य व्ही. ललिता एवं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव व्याख्याता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किसी कार्य से गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला से प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल अतरगढ़ी के संबंध में जानकारी ली गई जिस पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने अनभिज्ञता जाहिर की। विद्यालय के अन्य शिक्षक श्री युवराज सिंह बनाफर व्याख्याता बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा व्याख्याता एवं श्रीमती उत्तरा खेलवार व्याख्याता आकस्मिक अवकाश पर थे। शासकीय हाई स्कूल देवरी बंद पाया गया।

पढ़ें : बड़ी खबर: इस मंत्री पर हुआ बम से हमला, हादसे में मंत्री और छह अन्य लोग बुरी तरह घायल

शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी के द्वारा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि बच्चे प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्ययोजना तैयार कर परीक्षा की तैयारी करावें। बच्चों को विद्यालय में बुलाते समय कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जावे।

पढ़ें : केवल 30 दिनों का होगा कुंभ मेला, उत्तराखंड सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस 

उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की न्यून उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए संस्था प्रमुखों का एक दिन का वेतन रोके जाने हेतु संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया। डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने समस्त अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।



Share

Leave a Reply