छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुए लूट का खुलासा: आरोपियों से लूट का नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद

 थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुए लूट का खुलासा: आरोपियों से लूट का नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल बरामद
Share

धमतरी। पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में लगाम लगाने, आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच कर उन पर सतत निगाह रखने निर्देशित किया गया, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है। विगत दिनों संपत्ति संबंधी कई अपराधों को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में धमतरी पुलिस सफल रही है।

दिनांक 29/10/2020 को प्रार्थी आदित्य सोनी पिता संगम लाल सोनी निवासी धोबी चौक रामसागर पारा धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/10/2020 की रात्रि करीबन 9:45 बजे मोहल्ले के दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर एक मोटरसाइकिल में आए और उसे धक्का मारकर जमीन में गिरा दिए तथा उसके जेब में रखें 2250/-रुपये को जबरदस्ती लूट लिये, मना करने पर सागर उर्फ चेपटा ढीमर ने अपने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला करके भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर दोनों आरोपी दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर के विरुद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इसी प्रकार प्रार्थी शशांक सिंह दिखित पिता संतोष सिंह दिखित निवासी कोष्टापारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि टिकरापारा आमातालाब रोड बर्फ फैक्ट्री के पास रात्रि करीबन 10:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल ले आकर उसे चाकू दिखाकर वार करने का भय देते हुए जेब टटोलने लगा तथा हाथ में रखें मोबाइल को लूट लिया, जिसका विरोध करने पर चाकू से उसके जांघ में वार करके मोटरसाइकिल से भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपियों की पता तलाश व त्वरित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन वह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाया गया। साथ ही घेराबंदी करते हुए सागर ढीमर व नंदकुमार उर्फ दद्दू रजक को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी सागर ढीमर उर्फ विक्की उर्फ चेपटा तथा नंद कुमार उर्फ दद्दू रजक की दोनों अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर सागर ढीमर उर्फ विक्की उर्फ चेपटा के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया तथा आरोपी नंद कुमार उर्फ दद्दू रजक के कब्जे से लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही भी कराई गई है। मामले में गवाहों के कथन, उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों मामलों में संघ तथा पाए जाने पर पृथक-पृथक विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम-
1.सागर ढ़ीमर उर्फ विक्की उर्फ चेपटा पिता स्वर्गीय गंगाधर ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड बजरंग चौक धमतरी 
2. नंद कुमार रजक उर्फ दद्दू पिता केशव रजक उम्र 22 वर्ष साकिन धोबी चौक धमतरी


Share

Leave a Reply