छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

व्यापारी के पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी नौकर सहित तीन गिरफ्तार

 व्यापारी के पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी नौकर सहित तीन गिरफ्तार
Share

बेमेतरा। साजा थाना क्षेत्र के ग्राम माटरा में आरोपी नौकर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी के पुत्र की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।  मृतक यामेश वर्मा 25 वर्ष निवासी माटरा है। बताया जाता है कि आरोपी कुलेश्वर पटेल और चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा मृतक के पास काम करते थे। जिससे यामेश ने उन दोनों का मजूदरी का पैसा पिछले एक वर्ष से नहीं दिया था। इस बात पर यामेश और आरोपियों के बीच कहासुनी भी होती थी। वहीं 15 दिन पहले मृतक ने आरोपियों के साथ हाथापाई भी किया था।
 
इस बात से नाराज आरोपियों ने अपने दोस्त ग्राम कसही निवासी जितेन्द्र पटेल को बुलाया और यामेश की हत्या करने की साजिश रची। जिसके बाद आरोपियों ने किसी बहाने मृतक यामेश को बारगांव बेरला के एक सूनसान स्थान पर बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को स्कूल के सेप्टिक टैंक में फेंक दी। आरोपियों ने हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल को लेकर बारगांव, धमधा फिर पाटन और धमधा के शिवनाथ नदी के पास घुमते रहे। पुलिस ने शक के आधार पर सभी नौकरों के कॉल डिटेल निकाले। जिससे आरोपी कुलेश्वर और छत्रपाल का मोबाइल लोकेशन बारगांव, धमधा, पाटन और शिवनाथ नदी के पास एक्टिव होना पाया गया। जिससे पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 364,302,120बी, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।


Share

Leave a Reply