खुर्सीपार में बेकाबू ट्रक का कहर, आधा दर्जन गाड़ियों को रौंदा, मची अफरा- तफरी, ड्राइवर गिरफ्तार
Share
दुर्ग। जिले के भिलाई में बड़ा हादसा होते होते टल गया। एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार में आया और खुर्सीपार मार्केट एरिया( market area) में घुस गया। रास्ते में खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौंदता हुआ आगे गया और संकरी गली में फंस गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, रविवार देर शाम ट्रक CG 07 CJ 1856 तेज रफ्तार में लहराते हुए आ रहा था। ट्रक खुर्सीपार के रिहायशी क्षेत्र में घुस गया। उसे अपनी ओर आता देख वहां से लोग भाग खड़े हुए।
चालक जमकर शराब के नशे में था
लोगों ने देखा कि चालक जमकर शराब के नशे में था। इसके बाद खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया।
Share