छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |
हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 अम्बिकापुर। खाना नहीं बनाने व बैल चराने नहीं जाने के बात अपनी ही पुत्री को जान से मारने वाले आरोपी माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में पुलिस की माने तो विश्वनाथ एक्का साकिन खाला दरिमा 3 जुलाई 22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की न्यासा एक्का 29 जून 22 से कहीं चली गई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश किया जा रहा था, जो प्रार्थी द्वारा दिनांक 26 अगस्त 22 को थाना आकर सूचना दिया कि मेरी लड़की ने न्यासा एक्का का शव लिबरा जंगल में सड़ गल कर कंकाल पड़ा है जो मैं अपनी लड़की को पहने कपड़ा चप्पल के आधार पर पहचाना हूं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे घटना की सूक्ष्मता से जांच करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना की जांच थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही थी।

दौरान जांच विवेचना डॉक्टर साहब द्वारा शार्ट पीएम के दौरान हत्या, हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया था, जिस आधार पर सभी पहलुओं का गहनता से जांच किया जा रहा था जो पुलिस टीम के सतत प्रयास व हिकमतअमली से पूछताछ करने पर मृतिका के पिता विश्वनाथ एकता के द्वारा बताया गया कि मेरी लड़की न्यासा एक्का बिना बताए घर से भाग गई थी और माता-पिता की बात नहीं मानने से विश्वनाथ एक्का नाराज था, जो घटना दिनांक 28 जून 22 को खाना नहीं बनाने वह बैल को चारा नहीं देने से अत्यधिक नाराज होकर लड़की को झापड़ फाइट एवं डंडा से मारा जिससे लड़की दरवाजा के पास गिर गई और पत्थर से टकरा जाने से लड़की की मौत हो जाना बताया जो रात में लड़की न्यासा एक्का को अपनी पत्नी दिलसो एक्का के साथ मिलकर लिबरा जंगल ले जाकर मृतिका को नीचे लेटा कर पेड़ के ठुठ में लड़की के चुनरी को बांधकर मौके से भाग जाना बताया
आरोपी माता-पिता द्वारा अत्यधिक गुस्से में आकर अपनी लड़की की हत्या करना स्वीकार किया गया जो आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी,फ्रांसिस्का टोप्पो, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, अभय चौबे, दिनेश मिंज, सुमित टोप्पो, विवेक राय, सोहन राजवाड़े, अनिल लकड़ा, रंजीत गुप्ता, कमलेश सिंह पैकरा शामिल रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को तीजा तिहार की दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को तीजा तिहार की दी बधाई

 रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक पर्व तीजा (हरतालिका तीज) के अवसर पर प्रदेशवासियों को, विशेषकर महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी तीजहारिन माताओं और बहनों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए लोगों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि 'छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में पारंपरिक तीज-त्यौहार रचे बसे हैं। इनका हमारी संस्कृति में विशेष महत्व और प्रभाव रहा है। यहां तीजा की भी विशिष्ट परम्परा रही है। तीजा मनाने के लिए बेटियों को पिता या भाई उन्हें ससुराल से मायके लिवाकर लाते है। बुजुर्ग महिलाएं भी इस खास मौके का इंतजार करती हैं। इस मौके पर मायके में सहेलियां मिलकर अपना सुख-दुख साझा करती हैं। तीजा पर्व के एक दिन पहले करू भात ग्रहण करने की परम्परा है। तीज के दिन महिलाएं पति के दीर्घायु की मंगलकामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं और पूरी रात जागकर भजन-कीर्तन कर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं।'

बघेल ने कहा है कि 'राज्य सरकार अपनी मूल संस्कृति से जुड़े त्यौहारों और परम्पराओं को सहेजने का हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में हरेली, तीजा-पोरा, भक्तमाता कर्मा जयंती, छेर-छेरा पुन्नी, विश्व आदिवासी दिवस, छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश की शुरूआत की गयी है। इसके साथ ही लोक पर्वों के सामाजिक सरोकारों को बनाए रखने के लिए उनको जन सहभागिता से पूरे उत्साह के साथ मनाने की परंपरा शुरू की गई है। जिससे नई पीढ़ी भी लोक संस्कृति और त्यौहारों से जुड़ने लगी हैं।'

हड़ताली कर्मचारियों को झटका, हड़ताल से बाहर रहने वाले को लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश…

हड़ताली कर्मचारियों को झटका, हड़ताल से बाहर रहने वाले को लाभ, सरकार ने जारी किया आदेश…

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारी-अधिकारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर हैं। वहीं आज सरकार की ओर से मंत्रालय में प्रमुख सचिव से फेडरेशन के पदाधिकारियों की पहली वार्ता हुई। इस प्रथम दौर की बैठक के बाद सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद थी लेकिन शाम को सामान्य प्रशासन विभाग ने वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है। 

सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी कर कहा है कि जो पिछले बार के हड़ताल में शामिल थे यानी 25 से 29 जुलाई के बीच वाले हड़ताल में और इस बार वह हड़ताल में शामिल नहीं है उनके अवकाश को स्वीकृत मानकर वेतन भुगतान किया जाए और जो पिछले बार भी हड़ताल में शामिल थे और इस बार भी 22 अगस्त से हड़ताल में शामिल हैं उनके वेतन में 2006 के आदेश का परिपालन करते हुए कटौती की जाएगी।

देखिये आदेश-

BREAKING : रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 58 ट्रेनें रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट…

BREAKING : रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 58 ट्रेनें रद्द, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट…

 रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजने वाली 58 ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है। ये सारी ट्रेने 30 अगस्त से 6 सितंबर तक रद्द रहेगी। इससे लाखों रेल यात्रियों को फिर से यात्रा के लिए परेशानियां होने वाली है।

रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोड़ने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 29 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक किया जायेगा।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां-

(01) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

(02) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

(03) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।

(04) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
(05) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
(06) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
(07) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(08) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(09) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(10) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(11) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(12) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 06 सितम्बर, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(13) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(14) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(15) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(16) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(17) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(18) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(19) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(20) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(21) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(22) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(23) दिनांक 30 अगस्त, 2022, 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12101 हावड़ा-शालीमार सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(24) दिनांक 01, 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12102 शालीमार-हावड़ा सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(25) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 03 सितम्बर, 2022 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(26) दिनांक 01 एवं 04 सितम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(27) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 02 सितम्बर, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(28) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(29) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(30) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को पुणे से छूटने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(31) दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(32) दिनांक 04 एवं 06 सितम्बर, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(33) दिनांक 30 अगस्त, 2022 एवं 05 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(34) दिनांक 03 एवं 08 सितम्बर, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(35) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को हटिया छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(36) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12811कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(37) दिनांक 31 अगस्त, 2022 एवं 01 सितम्बर, 2022 को पोरबंदर छूटने वाली 12905 पोरबंदर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(38) दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर, 2022 को शालीमार छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(39) दिनांक 01 एवं 05 सितम्बर, 2022 को कोचुवेलि छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(40) दिनांक 03 एवं 07 सितम्बर, 2022 को कोरबा छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(41) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को कामख्या छूटने वाली 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(42) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(43) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी छूटने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(44) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(45) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को तिरुनेलवेली छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(46) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(47) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को मालदा छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(48) दिनांक 05 सितम्बर, 2022 को सूरत छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(49) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(50) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को हावड़ा छूटने वाली 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(51) दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(52) दिनांक 02 सितम्बर, 2022 को पुणे छूटने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(53) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को ओखा छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(54) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(55) दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को कुर्ला छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(56) दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(57) दिनांक 31 अगस्त, 2022 को गाधीधाम छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(58) दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को पूरी छूटने वाली 22974 पूरी-गाधीधाम क्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

(1) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भा एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।

(2) दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 05 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12106 गोंदिया- मुंबई विदर्भा एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।
(3) दिनांक 30 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
(4) दिनांक 01से 06 सितम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्कूली छात्रों के हित में बड़ा फैसला

 रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विभिन्न शाला भवनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने मुख्य सचिव को 'सभी शालाओं में निर्विघ्न पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए वर्षा ऋतु समाप्त होते ही शाला भवनों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए गए निर्देशों में कहा है कि प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों से शाला भवनों की दशा के बारे में जानकारी मिली थी। लंबे समय से शाला भवनों की मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान ना होने से मरम्मत का कार्य नहीं हो सका इससे छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही थी।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि आगामी शालेय सत्र (जून 2023) आरंभ होने के पूर्व शालाओं की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु कम से कम 500 करोड़ रूपये (पांच सौ करोड़ रुपये) का प्रावधान किया जाए।

कांस्टेबल को SP ने किया सस्पेंड: आरक्षक ने मोबाइल रिपेयरिंग का पैसा मांगने पर दुकानदार को दी गाली

कांस्टेबल को SP ने किया सस्पेंड: आरक्षक ने मोबाइल रिपेयरिंग का पैसा मांगने पर दुकानदार को दी गाली

 सरगुजा: एक आरक्षक ने शराब के नशे में मोबइल दुकान संचालक को जमकर गालियां दी और हंगामा भी किया। जिसकी शिकायत एसपी को मिली तो उन्होंने आरक्षक को लाइन अटैच करते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी से प्रतिवेदन मंगवा कर विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।

मामला बतौली थाना क्षेत्र का है। यहां आरक्षक कंवर राम कश्यप पदस्थ है। आरक्षक सिलमा पोपरेंगा का रहने वाला है। रविवार की शाम 7 बजे उसके द्वारा शराब पीकर बतौली के जय अंबे मोबाइल रिपयरिंग व शो रूम में पहुँच कर संचालक से जम कर गाली गलौच की गई। दुकान संचालक विजय गोयल ने बताया कि बतौली थाने के आरक्षक कंवर राम कश्यप के द्वारा मुझे मोबाइल बनाने दिया गया था। कल दोपहर आरक्षक मोबाइल लेने आया तब मैने उससे रिपेयरिंग का पैसा मांगा। जिस पर उसके द्वारा नही दिया गया और मोबाइल लेकर चला गया। मैने इसकी मौखिक शिकायत बतौली थाना मे जाकर थाना प्रभारी को दी। जिस पर उन्होंने कहा कि आपका पैसा आपको मिल जाएगा। फिर मैं दुकान वापस आ गया। शाम करीबन 6 से 7 के बीच आरक्षक कंवर राम शराब के नशे में धुत होकर पहुँचा। और बना कर दिए गए मोबाइल के गुम होने की बात कहते हुए नया मोबाइल देने की मांग करते हुए जम कर अश्लील गालियां दी। आस पास के व्यापारियों ने उसे समझाने की कोशिश की पर फिर भी वह नही माना।

व्यापारियों की सूचना पर बतौली थाना का स्टाफ वहां पहुँचा और शराबी आरक्षक को समझाइश देकर अपने साथ चलने को कहा पर आरक्षक नही माना और अपने स्टाफ के सामने ही दुकानदार को गालियां देता रहा। उसके वहां से जाने के बाद व्यापारियों ने इसकी लिखित शिकायत बतौली थाना में की। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। उक्त घटना की जानकारी एसपी भावना गुप्ता को मिलने पर उन्होंने आरक्षक को लाइन अटैच करते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी से प्रतिवेदन मंगवा कर विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

 रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सामाजिक संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए हुए थे वही से उन्हें प्लेन से लाकर रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है।बताया जा रहा है, नंद कुमार बघेल अपने सामाजिक संगठन के एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गए थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय स्तर पर जांच और इलाज के बाद उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। उसके बाद उन्हें विमान से रायपुर लाया गया। वहां शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पेट में कुछ दिक्कत है।

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी संभागों में पुलों के निर्माण कार्यों मंजूरी, 7 जिलों में 39 पुलों के निर्माण के लिए 927.27 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी संभागों में पुलों के निर्माण कार्यों मंजूरी, 7 जिलों में 39 पुलों के निर्माण के लिए 927.27 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य मे पुल पुलियों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और तेजी लाने की बात कही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कई जिलों में नए निर्माण कार्यों की घोषणाएं भी की हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पुल निर्माण के लिए जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 10 कार्यों की स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही दस कार्यों का प्राक्कलन भी भेज दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में 10 करोड़ रूपए से अधिक लागत के कुल 39 पुलों के कार्य हेतु जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर एवं कांकेर में 927.27 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें से 602 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत 495 करोड़ की लागत के कुल 4132 कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें से 2245 कार्य पूर्ण, 870 कार्य प्रगतिरत हैं एवं 973 कार्य निविदा स्तर पर है। इसके साथ ही ए.डी.बी. प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 24 कार्य प्रगतिरत है।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार आर.पी.सी.एल.डब्ल्यू.ई. योजनांतर्गत 3535 करोड़ की लागत के कुल 310 स्वीकृत कार्य में से अब तक 161 मार्ग पूर्ण, 07 पुल निर्माण पूर्ण, 139 कार्य प्रगति पर एवं 03 कार्यों की पुनर्निविदा की गई है।समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई है कि आयोजनोत्तर मद में 452 करोड़ की लागत के कुल 1050 स्वीकृत कार्य में से अब तक 827 कार्य पूर्ण, 176 कार्य प्रगति पर एवं 47 कार्य निविदा स्तर पर हैं।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार जर्जर सड़कों, भवनों, पुल-पुलियों के मरम्मत एवं संधारण के कार्य जारी है तथा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इनका निरीक्षण भी किया जा रहा है। ई-श्रेणी पंजीयन अंतर्गत लगभग 06 हजार युवाओं का पंजीयन हुआ है, जिन्हें लगभग 300 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये हैं और अनुबंध के प्रावधान अनुसार लगभग 3500 इंजीनियरों को नियोजित किया गया है।

सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत… आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

सड़क पार कर रहे युवक को हाइवा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत… आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

 जांजगीर। जिले में सड़क हादसे में पैदल चल रहे एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। हादसा बलौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।जानकारी के मुताबिक, बुचीहरदी निवासी महेश कोल सोमवार सुबह 10 बजे के आस-पास सड़क पार कर रहा था। इतने में सामने से तेज रफ्तार हाइवा आ गया और उसने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाइवा छोड़कर ड्राइवर भाग निकला। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने बलौदा-अकलतरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया औऱ नारेबाजी करने लगे। लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का शांत कराने काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। वे मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। ऐसे में पुलिस ने हाइवा मालिक से संपर्क किया और एक लाख रुपए का मुआवजा दिलवाया। जिसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम खत्म किया। पुलिस ने उन्हें आरोपी ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है।

घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला युवक, फिर इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला युवक, फिर इस हालत में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तालाब में युवक की लाश मिली है। मृतक रविवार शाम घर से निकला था, फिर लौटा ही नहीं। सोमवार की सुबह शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित यदुनंदन नगर निवासी कमाल अख्तर (25 साल) कपड़ा दुकान में काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम वह घर में था। उसके मोबाइल पर किसी परिचित का कॉल आया और वह घूमने की बात कह घर से निकल गया। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन उसने फोन नही उठाया।

जिसके बाद परेशान परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। इधर, सोमवार की सुबह सकरी क्षेत्र के घुरू अमेरी के तालाब में उसकी लाश मिलने की खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमाल अख्तर की मौत पर संदेह जताया है और जांच की मांग की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।

इस शारदीय नवरात्र में मां दंतेश्वरी की होगी VIP दर्शन, चुकाना होगा इतना शुल्क

इस शारदीय नवरात्र में मां दंतेश्वरी की होगी VIP दर्शन, चुकाना होगा इतना शुल्क

 दंतेवाड़ाछत्तीसगढ़ में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के इस शारदीय नवरात्र VIP दर्शन होंगे। इसके लिए भक्तों को 2100 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। एक परिवार से 2 बच्चे सहित 6 सदस्य एक साथ गर्भगृह तक जाकर माता रानी के दर्शन कर सकेंगे। अन्य भक्तों को गर्भगृह के बाहर स्थित गणेश जी की मूर्ति के पास से ही दर्शन करने की अनुमति है। दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार, विधायक देवती कर्मा, मंदिर के प्रधान पुजारी की उपस्थित में हुई टेंपल कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बताया जा रहा है कि, पिछले साल ही VIP दर्शन की शुरुआत की गई है। VIP दर्शन के लिए 1100 रुपए का शुल्क जमा करना निर्धारित किया गया था। हालांकि, नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक यह सुविधा उपलब्ध थी। लोगों का रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला था। इस बार इस शुल्क में 1000 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। परिवार के 4 सदस्य समेत 2 बच्चों के अलावा संख्या बढ़ती है तो प्रति सदस्य 300 रुपए का का टिकट अलग से कटवाना होगा।

VIDEO : सरकार की औकात नहीं है 34% भत्ता देने की, छत्तीसगढ़ में नरवा-घुरवा-गरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है : मंत्री टीएस सिंहदेव

VIDEO : सरकार की औकात नहीं है 34% भत्ता देने की, छत्तीसगढ़ में नरवा-घुरवा-गरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है : मंत्री टीएस सिंहदेव

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार लाख शासकीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से कार्य बाधित हो रहे हैं। पिछले 7 दिनों से शासकीय कर्मचारी लगातार हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से अपनी मांग को लेकर बातचीत करने पहुंचे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हड़ताली कर्मचारियों और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच बातचीत का वायरल वीडियो अब राजनितिक मुद्दा बन गया है।

इस वायरल वीडियो में टीएस सिंहदेव हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आ रहे है। महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर सिंहदेव उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रदेश में 34% महंगाई भत्ता संभव ही नहीं है। क्योंकि सरकार के पास पैसा ही नहीं है। जितना आपको दे रही है उतना आपको सरकार दे रही है न। इतना ही नहीं टीएस सिंहदेव यह भी कह रहे हैं कि यहां नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में नियमितीकरण की बात सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव आंदोलनकारियों को समझते नजर आ रहे हैं।

इस बातचीत का वीडियो वायरल होने पर प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। रमन सिंह ने ट्वीट कर कह है, कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है। भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है। न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं!

BREAKING : मॉडल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

BREAKING : मॉडल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

 रायपुर। राजधानी रायपुर के होटल में मॉडल से दुष्कर्म कर फरार आरोपी साहिल जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल को पुलिस हैदराबाद से पकड़कर रायपुर ला रही है।

बता दें कि 19 वर्षीय मॉडल ने तेलीबांधा थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के मुताबिक, वह अपने एक दोस्त के साथ मिलने राजधानी रायपुर स्थित होटल गई थी। उसका दोस्त अर्जेंट काम बताकर होटल से चला गया था, जिसके बाद आरोपी साहिल जैन ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज किया और फरार आरोपी साहिल जैन को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ी खबर : प्रदेश के कर्मचारियों का हड़ताल रहेगा जारी, प्रथम दौर की हुई चर्चा, फेडरेशन ने मुख्य सचिव के सामने रखी अपनी बात

बड़ी खबर : प्रदेश के कर्मचारियों का हड़ताल रहेगा जारी, प्रथम दौर की हुई चर्चा, फेडरेशन ने मुख्य सचिव के सामने रखी अपनी बात

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का हड़ताल फिलहाल जारी रहेगा। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संजोयक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने आज प्रथम दौर की चर्चा मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की। जहां फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने जो मांगें रखी हैं, उस पर मुख्य सचिव ने कहा कि वे उनकी मांगें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाएंगे।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि मुख्य सचिव से प्रथम दौर की चर्चा हुई है जो सकारात्मक चर्चा हुई। कर्मचारी संगठन भी यह चाहते हैं कि बीच का रास्ता निकले, जिससे सरकारी दफ्तरों में कामकाज ठप होने लोगों को जो परेशानी हो रही है, वह खत्म हो। कमल वर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि वे कर्मचारियों की मांगों को शासन तक रखेंगे। फिलहाल फेडरेशन का हड़ताल जारी रहेगा।

बता दें कि 22 अगस्त से प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके 8 दिन बाद शासन और कर्मचारी संगठनों के बीच वार्ता की शुरुआत हुई है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि राज्य सरकार 22 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी को दे रही हैं।

रायपुर के सात पाखर में दो बच्चे डूबे, बच्चों की तलाश जारी

रायपुर के सात पाखर में दो बच्चे डूबे, बच्चों की तलाश जारी

 रायपुर: राजधानी रायपुर के सात पाखर स्थित खारुन नदी में 2 बच्चे लापता हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे, इनमें से दो नदी की गहराई में चले गए। गहराई में जाते देख दोस्तों ने आवाज लगाई, जब तक आसपास के लोग पहुंचे दोनों बच्चे लापता हो गए थे। इसके बाद मुजगहन पुलिस को लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उन बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई। घंटों मशक्कत के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं।

टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर और बोरिया इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे। इनमें से दो बच्चे की डूबने की खबर उनके इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग खारुन पहुंच गए, गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को ढूंढने में जद्दोजहद की। घंटो मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला। 6 बच्चों में दो लापता बच्चों के नाम कुणाल नागरची और क्रिश पांडे हैं।

500 रुपये के लिए नाबालिग ने टंगिया से किया हमला, उधार के पैसे नहीं लौटाने पर हुआ था विवाद

500 रुपये के लिए नाबालिग ने टंगिया से किया हमला, उधार के पैसे नहीं लौटाने पर हुआ था विवाद

 रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा इलाके में शनिवार को उधार के पैसे नहीं लौटाने पर एक युवक और नाबालिग के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना आगे बढ़ गया कि देखते ही देखते नाबालिग ने टंगिया निकालकर युवक के सिर पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

रविवार को पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा में सोहिल मरकाम रहता है। वह मजदूरी करता है। उससे मोहल्ले एक 15 वर्षीय लड़के ने 500 रुपये लिया था। पिछले एक माह से वापसी के लिए गुमराह कर रहा था।

सोहिल शनिवार रात खाना खाने के बाद अपने साथियों के साथ खड़ा था। इस बीच नाबालिग वहां पर आया और सोहिल ने उससे अपने पैसा मांगा। नाबालिग फिर गुमराह करने लगा। इस बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और नाबालिग ने टंगिया से उसपर हमला कर दिया।

IND vs PAK : इंडिया के जीत के जश्न में डूबा राजधानी, जयस्तंभ चौक पर लहराया गया तिरंगा…

IND vs PAK : इंडिया के जीत के जश्न में डूबा राजधानी, जयस्तंभ चौक पर लहराया गया तिरंगा…

 रायपुर : एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत का जो परचम लहराया है, उसने देशवासियों को झूमने का मौका दे दिया है. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए जोरदार मुकाबले में हर किसी की नजरें टीवी स्क्रीन पर थीं. हर कोई टकटकी लगाए मैच देख रहा था और भारत की जीत की कामना कर रहा था. फिर हार्दिक पंड्या ग्राउंड पर आए और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के छक्के छुड़ा दिए.इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 10 विकेटों से मिली करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया है। भारत की इस जीत में पूरी टीम का अहम योगदान रहा।

रेल यात्री कृपया ध्यान दे...आज से पटरी पर दौड़ेंगी 53 ट्रेनें

रेल यात्री कृपया ध्यान दे...आज से पटरी पर दौड़ेंगी 53 ट्रेनें

 बिलासपुर: रेल यात्रियों को आज से बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल रद्द की गई 62 ट्रेनों में से 53 का परिचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। वहीं मात्र 9 ट्रेनें ही रद्द रहेगी। अच्छी बात यह है कि मंगलवार से सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चलने लगेगी।

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 21 से 29 अगस्त तक 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। इसमें से 53 ट्रेनें सोमवार से पटरियों में दौड़ने लगेगी। हालांकि सोमवार को 9 ट्रेनें रद्द है, लेकिन मंगलवार से स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।

वहीं यात्री पहले की तरह सभी ट्रेनों में सफर कर पाएंगे। एसईसीआर द्वारा हिमगिरी स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एसईसीआर से चलने वाली 62 ट्रेनों को 21 से 29 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। इमसें दूरंतो, मेल और अहमदाबाद एक्सप्रेस जैसी कई महत्वपूर्ण गाड़ियां थी। एसईसीआर द्वारा अचानक इन ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

बताया जा रहा है कि एसईसीआर जल्द से जल्द तीसरी और चौथी लाइन का काम पूरा करना चाहती है। ऐसे में सितंबर के शुरुआती सप्ताह में एक बार फिर ट्रेनों को रद्द करने की तैयारी चल रही है। वहीं यात्रियों को आने वाले दिनों में फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

NSUI का प्रदर्शन : लगातार रद्द हो रही ट्रेनों को बहाल करने की मांग

NSUI का प्रदर्शन : लगातार रद्द हो रही ट्रेनों को बहाल करने की मांग

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के नेतृत्व मे रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया नीरज पांडे ने बताया कि ट्रेनें रद्द हैं, यात्री परेशान हैं, रेलवे के ज्यादा लोको पायलट अस्वस्थ हैं ,लेकिन रेल मंडल सो रहा है स्थिति ये है कि इन दिनों आपको ट्रैन की कंफर्म टिकट मिल जाए तो इसे अपनी उपलब्धि ही समझें यात्रीगण कृपया ध्यान दें आप जिनसे अपनी रेल सुविधाओं की उम्मीद कर रहे हैं वो इस वक्त अपने दो साथियों को कोयला पहुचाने में व्यस्त हैं । बिलासपुर रेल मंडल हर माह ट्रैन रद्द करने एक नई सूची जारी कर देता है। यह सिलसिला लगभग छह महीने से चल रहा है । अगर आप एक एवरेज देखें तो हर माह लगभग सौ ट्रेनें रद्द हो रही हैं । आप आंकड़ें निकाले तो एक ट्रेन से 10 से 15 हज़ार यात्री सफर करते हैं । करोड़ों यात्री परेशान हैं, रेल मंडल, रेलमंत्री और केंद्र सरकार सो रही है । इनके 45 उम्र के ज्यादा के लोको पायलट किडनी और पत्थरी की परेशानी समस्या से जूझ रहे हैं पर रेल मंडल, रेलमंत्री केंद्र सरकार सो रही है । भर्तियां तो निकली नहीं जा रही हैं जो पद हैं उसे भी अतिरिक्त बोल कर खत्म किया जा रहा है ( पूछताछ केंद्र में लोगों की संख्या कम की जा रही है, नाई और लॉन्ड्री में काम करने वाले लोगों की संख्या भी कम की जा रही है, इससे नई भर्तियां भी नहीं करनी पड़ेंगी और जो कार्यरत हैं उन्हें पेंशन भी नहीं देना पड़ेगा ) देश का एक बड़ा तबका रेल यात्रा पर ही निर्भर है ये यात्री भटक रहे हैं । आज हम यहां डीआरएम के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंप रहे हैं कि वह जल्द से जल्द सभी ट्रेनों को बहाल करे, जनता के साथ आंख मिचोली खेलना बंद करें । यात्री जिन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना है, लोको पायलट जो बीमार हैं, युवा जो रोजगार की आस लिए रेलवे की ओर देख रहा है इन सबकी तकलीफ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया है बताया कि पहले बच्चों 5 साल तक के बच्चों का कोई शुल्क नहीं लगता था अब केन्द्र सरकार ने बच्चों के यात्रा पर शुल्क लेना चालू कर दिया है , बुजुर्गों को 60 वर्ष होने के बाद मिलने वाली सुविधा को बंद कर दिया है , व रेलवे रोजगार के अवसर परीक्षा भी लेना बंद कर दिय है हम मांग करते हैं की जल्द से जल्द छात्रों के सभी मांगे को पूरा करे अन्यथा आम – जन ,छात्र- छात्राओं की असुविधा को देखते हुयें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई पूरे राज्य के रेलवे स्टेशन मे उग्र प्रदर्शन करेगीं।

भारत और पाकिस्तान मैच के बीच रायपुर के आइनाक्‍स में दर्शकों का हंगामा, मांगे टिकट के पैसे

भारत और पाकिस्तान मैच के बीच रायपुर के आइनाक्‍स में दर्शकों का हंगामा, मांगे टिकट के पैसे

 रायपुर। राजधानी रायपुर के सिटी 36 मॉल में स्थित आईनॉक्स (INOX) में इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान जमकर हंगामा हुआ। पैसा देकर मैच देखने आए दर्शकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और टिकट के पूरे पैसे की मांग करने लगे ।

दरअसल, हुआ यूं की इंडिया और पाकिस्तान का मैच दिखाया जा रहा था लेकिन फर्स्ट इनिंग होने के बाद जब सेकंड इनिंग चालू हुआ और टीम इंडिया बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरी तो आईनाक्स के स्क्रीन 2 में दिक्कत आ गई। जिसकी वजह से मैच स्क्रीन में नहीं दिखाया जा सका। जिसके बाद यहां मैच देखने आए सभी दर्शक आक्रोशित हो गए और जमकर हल्ला मचाया।

हाई वोल्टेज मैच क्रिकेट प्रेमी महंगे- महंगे टिकट खरीद कर सिटी 36 मॉल के आईनॉक्स में बड़ी संख्या में पहुंचे, पूरा थिएटर भरा हुआ था। भारत बनाम पाकिस्तान की फर्स्ट इनिंग बहुत ही अच्छे से दिखाई गई। परंतु जब दूसरी इनिंग की शुरुआत हुई तो स्क्रीन में दिक्कत आ गई। जिसके बाद मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमी आक्रोशित हो गए और जमकर मॉल के अंदर हंगामा किया और पैसे की मांग करने लगे। जिसके बाद आईनॉक्स प्रबंधन ने पैसा देने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेशवासियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेशवासियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को दी बधाई

 रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( Cm bhupesh baghel) ने राष्ट्रीय खेल दिवस  पर प्रदेशवासियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। बघेल ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के योगदान को भी याद किया। गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री  बघेल ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। खेल से व्यक्तित्व में नेतृत्व, समर्पण, अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मदद करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को उभारने के लिए खेल विकास प्राधिकरण के गठन सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल अधोसंरचनाओं का निर्माण किया गया है।

CG ब्रेकिंग: डबरी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम का माहौल

CG ब्रेकिंग: डबरी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम का माहौल

 गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पथर्री गांव के बहुटादोल मोहल्ले में डबरी में डूबने से पेंड्रा के एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुरे गांव में इस खबर के बाद मातम पसरा हुआ है। मृतकों में दो लड़की और एक बालक है।

तुलसी सिंह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आज सुबह पथर्री गांव में बने डबरी के पास खेती काम के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसके तीनों बच्चे डबरी में नहाने के लिए उतरे थे। देखते ही देखते तीनों गहरे पानी में समा गये और फिर डूब गये। इधर तीनों बच्चों को अपने पास नहीं पाकर माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद तीनों का शव डबरी में डूबा हुआ मिला। मृतक बच्चो में 16 साल की चांदनी, 12 साल का सुधार सिंह और 8 साल की भगवती शामिल है।

घटना के बाद मौके पर पहुंच पेंड्रा पुलिस ने बच्चों के शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर इसकी जांच में जुट गई है।

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के इस जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक शव बरामद

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के इस जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक शव बरामद

 कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए 7 लोग डूब गए हैं। सभी नहाने के लिए अंदर गए थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, एक शव को बरामद किया गया है। वहीं एक युवती को भी पानी के अंदर से निकाल लिया गया है। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोटाडोल थाना थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले 7 लोग रविवार को पिकनिक मनाने भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे। इसके बाद सभी दोपहर 12 बजे के आस-पास नहाने के लिए अंदर गए थे। मगर जलस्तर बढ़ा होने के कारण ये हादसा हो गया है।

घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। जिन्होंने काफी मशक्कत से 2 लोगों को निकाला भी, लेकिन तब तक एक युवक की जान जा चुकी थी। जबकि एक को गंभीर हालत में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 7 लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। प्रशासन को भी घटनाक्रम के बारे में बता दिया गया है। प्रशासन से गोताखोरों को भी मौके पर भेज दिया है। जिसके बाद अन्य 5 लोगों की तलाश जारी है।

शराब दुकान बना लोगों के परेशानियों का सबब, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद

शराब दुकान बना लोगों के परेशानियों का सबब, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद

 सूरजपुर। सूरजपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 02 में दो माह पहले खुला शासकीय शराब दुकान स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जहां वार्ड के मुख्य मार्ग के किनारे शराब दुकान खुलने के कारण शराबियों का दिन भर जमावड़ा रहता है और आए दिन विवाद की स्थिति बने रहती है। जहां पुलिस भी मूक दर्शक बनी हुई है। स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग कर चुके है बावजूद जिम्मेदारों की चुप्पी के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है।

गौरतलब है कि दो माह पूर्व शराब दुकान नगरीय क्षेत्र से दूर था जिससे लोगो को राहत थी, ऐसे में लगभग दो माह पूर्व वार्ड क्रमांक 02 मे शराब दुकान खोला गया और छोटे-छोटे ठेलों की भरमार हो गयी। जहां दिनभर शराबियों का अड्डा बना रहता है। ऐसे में असामाजिक तत्वों के द्वारा विपिन साहू नाम के युवक पर कुछ शराबियों के द्वारा जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसका इलाज अब भी जिला अस्पताल में चल रहा है। वही कोतवाली पुलिस की इन शराबी, असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने से हाथपैर फूल रहे है। लिहाजा शराबियों के हौसले बुलंद है और वार्डवासी परेशान है।