Jabalpur: भेड़ाघाट के जंगल में पेड़ पर लटका मिला महिला-पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट (Bhedaghat) से लगे जंगलों में पेड़ पर दो

Jabalpur: भेड़ाघाट के जंगल में पेड़ पर लटका मिला महिला-पुरुष का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट (Bhedaghat) से लगे जंगलों में पेड़ पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। नायलॉन की रस्सी से महिला और पुरुष लाशें पेड़ से टंगी हुई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, भेड़ाघाट के धुआंधार पुल से बटिया वाली मोड़ के किनारे लगे जंगलों में दोनों ही लाशें नायलॉन की रस्सी से बंधी हुई थी। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवों के पास आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। जिन्हें भेड़ाघाट पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सिंगापुर में क्रूज से लापता हुई MP के कारोबारी की पत्नी: पति के साथ गई थीं घूमने, बेटे ने PMO से मांगी मदद

स्थानीय लोगों और आसपास रहने वालों से मृतकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक कौन थे और इस जगह पर कैसे आए और किन हालातों में उनकी लाशें पेड़ पर टंगी है। इन तमाम पहलुओं पर पुलिस तफ्तीश कर रही है।

बीजेपी नेताओं पर अश्लील नारेबाजी करने का आरोप: बाबा साहेब की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठीं कांग्रेस नेत्री नूरी खान, अज्ञात युवकों पर केस दर्ज

शुरुआती दौर में मृतक की उम्र 60 और महिला की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर पहुंची भेड़ाघाट पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus