कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव 2023 के नए अध्यक्ष शुभम सिंघल बने और भव्य रूप से जन्माष्टमी मनाने का निर्णय

रायपुर : कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव २०२३ को भव्य रूप से मनाने से मनाने के लिए ISKCON मंदिर Tatibandh रायपुर में रविवार ११ बजे मीटिंग हुई
ISKCON मंदिर Tatibandh के अध्यक्ष एच एच सिद्दार्थ स्वामी ने श्री शुभम सिंघल को कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव २०२३ का अध्यक्ष नियुक्त किया
इस अवसर पर विभिनन समितियों का गठन का गठन किया गया और सभी लोगों ने अपने विचार और सुझाव दिए
इस अवसर पर ISKCON मंदिर Tatibandh रायपुर के उपाध्यक्ष सुलोचन प्रभु राजेश किंगर अमित अग्रवाल पवन सचदेवा और मंदिर devotees बड़ी संख्या में उपसिथ थे
यह जानकारी ISKCON मंदिर प्रचार प्रसार समिति के दिलीप केडिया और राजेंद्र पारख ने दी