राजधानी के इस इलाके का पाइपलाइन फटा, कल इन वार्डों में नहीं आएगा पानी

राजधानी के इस इलाके का पाइपलाइन फटा,  कल इन वार्डों में नहीं आएगा पानी

रायपुर। राजधानी के इन इलाको में कल पानी की समस्या रहेगी, जानकारी अनुसार, मोतीबाग स्थित पानी टंकी की पाइप लाइन खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पानी बर्बाद हो रहा। इस बड़ी टंकी से शहर के बीच के पूरे इलाके को जलापूर्ति की जाती है।बता दें कल सुबह इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। वैसे भी आज अवकाश की वजह से निगम का अमला अनुपलब्ध है और रात भी हो गई है। ऐसे में सुधार कार्य कल दिन में ही होने के आसार है।