एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया इलाका

एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया इलाका

फ्रांस की राजधानी पेरिस के विश्व प्रसिध्द एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को मिली इस धमकी के बाद जारी सुरक्षा चेतावनी के कारण एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, बम निरोधक दस्ते की एक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। एफिल टॉवर दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है, जिसने पिछले साल ही 62 लाख आगंतुकों को आकर्षित किया। हालांकि दोपहर 1:30 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11:30 बजे) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया।

इस जगह की संचालन करने वाली वाली संस्था SETE ने कहा कि बम निरोधक एक्सपर्ट्स के साथ-साथ पुलिस भी एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां सहित पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है।