जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर्स, एसडीओ और EE का हुआ तबादला, आदेश जारी

जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर्स, एसडीओ और EE का हुआ तबादला, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग के 33 अफसरों की नई जगह पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। विभाग के विशेष सचिव अनुराग पाण्डेय ने ये आदेश जारी किया है। जारी की गई लिस्ट में ज्यादातर सब इंजीनियर्स का ही ट्रांसफर किया गया है। वहीं कुछ सब डिवीजन ऑफिसर्स और EE को भी बदला गया है।

 

new-doc-2023-08-18-171630-1187108