पुरानी बस्ती स्थित जैतुसाव मठ में श्री राधा कृष्ण को चांदी के झूले में सावन झूला झुलाया गया

रायपुर। रामचन्द्र स्वामी जैतु साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में 18 अगस्त 2023 को सायं 4:00 बजे श्री राधा कृष्ण जी को चांदी के सावन झूला में बैठाया गया व विधिवत वैदिक पूजन के पश्चात भगवान के भोग आरती कर प्रसाद वितरण किया गया, झुला महोत्सव 31/08/2023 पुर्णिमा तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. रामसुंदर दास महंत राजेश्री, महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी वही सभी भक्तजन उपस्थित रहे।