8 सीजी गर्ल्स बटालियन द्वारा  ए.टी.सी-XII  प्रशिक्षण शिविर 18 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित

8 सीजी गर्ल्स बटालियन द्वारा  ए.टी.सी-XII  प्रशिक्षण शिविर 18 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित

रायपुर। 8सीजी गर्ल्स बटालियन द्वारा ए  टी सी-XII लाखोली, आरंग मे आयोजित किया जा रहा है। शिविर का औपचारिक प्रारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल  अश्विन सिंह के ओपनिंग एड्रेस से हुआ, कैडेटों से संवाद करते हुए प्रशिक्षण उद्देश्य एवं शिविर संबधित नियमो की जानकारियां कैडेट्स से साझा की। कैंप के दौरान कैडेट्स बड्डी पेयर मे होने के नियम से एक दूसरे को अधिक अच्छे से जानने मे सक्षम हो पाते है इस बात पर जोर दिया। प्रशिक्षण के साथ ही कैडेट्स साथ रहकर अनोखा अनुभव साझा करते है।  इस प्रशिक्षण के दौरान भारतीय सशस्त्र सेना के प्रभाग से आए प्रशिक्षक एनसीसी के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।  कैंप मे अतिथि व्याख्यान भी आयोजित की जायेंगी।  इस प्रशिक्षण  में सभी कैडेट्स को अनेक विषयों पर कक्षाएं दी जायेंगी। मुख्यतः फायरिंग,मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट ,ड्रिल, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं , सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। शिविर मे कैंप कमांडेंट कर्नल अश्विन सिन्हा,कामनअधिकारी (8सीजी गर्ल्स बटालियन)कार्यकालीन अधिकारी, जीसीआई , सूबेदार मेजर , एनसीसी अधिकारी भी शामिल  हो रहे है।