VIDEO: नहीं बाज आ रहे जेलेंस्की! पुतिन के गढ़ में फिर किया धमाका, मॉस्को में हाई टॉवर पर ड्रोन अटैक
VIDEO: नहीं बाज आ रहे जेलेंस्की! पुतिन के गढ़ में फिर किया धमाका, मॉस्को में हाई टॉवर पर ड्रोन अटैक
Russia-Ukraine War: रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन ने एक ऊंची इमारत पर हमला करने का प्रयास किया. रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन द्वारा हुए इस आतंकवादी हमले को विफल कर दिया और मॉस्को को निशाना बनाने वाले ड्रोन को मार गिराया था. वीडियो में इमारत के कांच के कई हिस्सों को नष्ट होते दिखाया गया है. मंत्रालय ने कहा, 'दो ड्रोन शहर के केंद्र के पश्चिम उपनगरों में गिराए गए थे.'
Russia-Ukraine War: रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन ने एक ऊंची इमारत पर हमला करने का प्रयास किया. रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन द्वारा हुए इस आतंकवादी हमले को विफल कर दिया और मॉस्को को निशाना बनाने वाले ड्रोन को मार गिराया था. वीडियो में इमारत के कांच के कई हिस्सों को नष्ट होते दिखाया गया है. मंत्रालय ने कहा, 'दो ड्रोन शहर के केंद्र के पश्चिम उपनगरों में गिराए गए थे.'