छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

कोरोना वैक्सीन: स्कूल, पंचायतों और आंगनबाड़ी में लगेगा कोरोना का टीका, आधार से लिंक होगा पूरा सिस्टम

 कोरोना वैक्सीन: स्कूल, पंचायतों और आंगनबाड़ी में लगेगा कोरोना का टीका, आधार से लिंक होगा पूरा सिस्टम
Share

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीेन भारत में उपलब्धा होने पर उसके डिस्ट्रीदब्यूेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार की ओर से बनाए गए एक्सैपर्ट ग्रुप ने एक ब्लूहप्रिंट तैयार किया है। इसमें कोरोना टीका कैसे, कब और किसे लगेगा, इसका पूरा प्ला न मौजूद है।
 
 
सरकार स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत की इमारतों को भी टीकाकरण केंद्र की तरह इस्ते माल करने की तैयारी में है। कोविड-19 के लिए खास टीकाकरण अभियान चलेगा जो बहुत हद तक पहले से चल रहे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के जैसा होगा। केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीजन के लिए eVIN प्लेकटफॉर्म का भी यूज करेगी। इसके लिए उसमें और सुधार किया जा रहा है। आइए जानते हैं कोरोना वैक्सीीन आप तक पहुंचाने के लिए सरकार क्या  तैयारी कर रही है।

केंद्र खरीदेगा वैक्सीीन, फिर राज्यों  को देगा-
अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र सीधे वैक्सीचन खरीदेगा। राज्यों  और जिलों में मौजूद नेटवर्क की मदद से पहले प्राथमिकता समूहों को टीका लगेगा। सरकार प्रॉयरिटी के आधार पर टीका मुफ्त में देने की योजना बना रही है। प्राथमिकता सूची में चार कैटेगरी हैं। पहले हेल्थप वर्कर्स, फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स, उसके बाद 50 साल से ज्याैदा उम्र के लोगों और आखिर में अन्यन बीमारियों से ग्रस्ता लोगों को टीका लगेगा।

राज्यत सरकारें उन इमारतों की पहचान करेंगी जिन्हें वैक्सीकनेशन बूथ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें सिर्फ हेल्थतकेयर फैसिलिटीज ही शामिल नहीं होंगी। स्कूीलों, पंचायती इमारतों और आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग का इस्तेटमाल की कोविड टीकाकरण के लिए हो सकता है।

eVIN से कैसे बेहतर होगी व्यकवस्था ?
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के पास इलेक्‍ट्रॉनिक वैक्‍सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क यानी eVIN जैसा डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पहले से मौजूद है। eVIN से सभी कोल्‍ड चेन पॉइंट्स में वैक्‍सीन के स्‍टॉक और स्‍टोरेज टेम्‍प्रेचर की रियल-टाइम जानकारी मिलती है। यह UIP के लिए इस्‍तेमाल हो रहा है और कोविड वैक्‍सीन के लिए इसे और बेहतर बनाया जा रहा है। नए अपडेट में लोगों को एक SMS भेजा जाएगा जिसमें तारीख, वक्‍त और जगह बताई जाएगी जहां पर कोविड का टीका लगेगा। इसके अलावा eVIN से डिजिटली कनेक्‍ट होने के अलावा वैक्‍सीन पाने वाले को ट्रैक भी किया जा सकता है।

वैक्सी न लग चुकी या नहीं, आधार बता देगा-
टीकाकरण की लिस्टस में शामिल कर व्यंक्ति को उसके आधार से लिंक किया जाएगा ताकि डुप्लीणकेसी की संभावना न रहे। इससे यह भी ट्रैक किया जा सकेगा कि किसको टीका लग चुका है और किसे नहीं। अगर किसी के पास आधार नहीं तो किसी और सरकारी पहचान पत्र का इस्ते माल किया जा सकता है।

शुरू में 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीरन देने की तैयारी-
भारत के पास सभी जिलों में करीब 28,000 वैक्सीसन स्टोदरेज सेंटर्स हैं जो eVIN से जुड़े हुए हैं। लॉजिस्टिक्स  मैनेज करने में कम से कम 40,000 फ्रंटलाइन वर्कर्स लगे हैं। स्टो रेज का तापमान चेक करने के लिए कम से कम 50 हजार टेम्प्रे सर लॉगर्स हैं। केंद्रीय स्वासस्य्ो   मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अनुसार, जुलाई 2021 तक प्राथमिकता के आधार पर 25-30 करोड़ भारतीयों को टीका लग सकता है।

 


Share

Leave a Reply