फिल्म आंटी नंबर 1 में गोविंदा
फिल्म बाजी के एक गाने में आमिर खान लड़की का किरदार निभा चुके हैं
फिल्म चाची 420 में जिस खूबसूरती से कमल ने महिला का किरदार निभाया, उसको आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है।
शाहरुख खान फिल्म डुप्लीकेट में महिला के किरदार में नजर आए थे।
अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े गोलमाल 2 में ये चारो महिला के किरदार में नजर आए थे।
जान-ए-मन में सलमान कुछ वक्त के लिए लड़की के किरदार में दिखे थे।
सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर हमशकल्स में महिला के किरदार में भी नजर आए थे।
अक्षय कुमार और दीपक तिजोरी फिल्म खिलाड़ी में बतौर लड़की नजर आ चुके हैं। इस सीन को देख दर्शकों को हंसते हंसते पेट दर्द हो गया था।