बलरामपुर । जिला शिक्षा अधिकारी बी. एक्का ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में पहले से ही यह नीति है कि कक्षा 1ली से कक्षा 8वीं तक के बच्चों को परीक्षा के आधार पर पिछली कक्षा में नहीं रोका जाता हैै। कक्षा 1ली से 8वीं तक के समस्त बच्चों को सामान्य रूप से अगले शिक्षा सत्र में अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। सभी विद्यालयों में बच्चों की अकादमिक उपलब्धियों का सतत् मूल्यांकन किया जाता है और उसके आधार पर सभी बच्चों को आवश्यक शिक्षण देने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी कक्षा 1ली से 8वीं तक के लिए यही नीति लागू रहेगी। पढ़ई तुंहर दुआर में विभिन्न विधियों से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं साथ ही बच्चों का एसेसमेण्ट कर पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। विविध तरीकों से किये गये आंकलन के आधार पर विद्यार्थियों को प्रगति पत्र प्रदान किया जायेगा।
बलरामपुर | कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज श्याम धावड़े ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग 02 के नियम 8 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2021 के लिए निम्न तिथियों के स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 28 जनवरी 2021 दिन गुरूवार को छेरता/छेर-छेरा के लिए, 17 सितम्बर 2021 दिन शुक्रवार को ढोल ग्यारस (करमा) के लिए तथा 15 नवम्बर 2021 दिन सोमवार को कार्तिक एकादशी (देवउठनी ग्यारस) के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त स्थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों तथा बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।
बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है | खबर मिली है कि जिले के ग्राम पंचायत बड़की महरी में एक दो महीने की मासूम बच्ची की मौत टीका लगने के बाद हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि बच्ची को जो टीका लगा था, उसके कारण ही उसकी मौत हुई है।
पढ़ें : बड़ी खबर : जुआ खेलते 41 लोग गिरफ्तार, तलाशी के दौरान बरामद हुआ भारी मात्रा में बन्दुक व कारतूस
परिजनों के मुताबिक मंगलवार को बच्ची को गांव के ही आंगनबाड़ी में टीका लगा था। उसके बाद से उसकी तबीयत खराब होने लगी। बच्ची को बुखार आया और फिर धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उसकी मौत हो गई।
पढ़ें : बड़ी खबर रायपुर: ब्रिज के नीचे मिली एक महिला की सर कुचली लाश, जताई जा रही दुष्कर्म की आशंका
बच्ची की मां ने बताया कि 2 महीने तक बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ था। ना तो उसे कोई बीमारी थी। ना ही उसे अभी तक सर्दी खांसी बुखार हुआ था। लेकिन टीका लगने के बाद अचानक उसकी तबियत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि बच्ची को गलत टीका लगाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और विवेचना में जुट गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
बलरामपुर | बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बराहनगर में सात साल के बालक की टाँगी से वार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने चचेरे भाई को हिरासत में लिया है। हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। ग्राम बराहनगर निवासी हंसराज मरावी घटना दिवस 5 जुलाई की शाम पत्नी फूलमती के साथ बकरी चरा कर घर लौटा तो देखा कि उसके बेटे रामू मरावी 7 वर्ष का रक्तरंजित शव घर के आंगन में पड़ा हुआ था। गांव में किसी से भी कोई विवाद नहीं होने के कारण बेटे की हत्या को लेकर उसे कोई कारण समझ में नहीं आ रहा था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसका भतीजा राम सोहाई खड़ा था, जब हंसराज ने उससे पूछताछ की तो रामू की टांगी से वार कर हत्या करने की स्वीकारोक्ति उसने की। पुलिस को सूचना देने के बाद संदेह के आधार पर राम सोहाई को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि पारिवारिक रंजिशवश उसने वारदात को अंजाम दिया होगा। शाम तक कुछ कारण सामने आ सकते है।
बलरामपुर | जिले के सामरी थाने में पदस्थ एक पुलिस के आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी का प्रयास किया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाअधिकारियों ने मुआयना किया और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को उपचार के लिए अंबिकापुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरक्षक का नाम महेश सिंह है जो किसी कारणवश तनाव में रहता था उसकी ड्यूटी स्थानीय क्वारंटीन सेंटर में भी लगी थी।
बलरामपुर | जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआटांड में एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। बताया गया कि पीडि़ता बीते सप्ताह बुधवार को अपनी सहेली के साथ प्रवचन सुनकर लौट रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसका रेप कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पीडि़ता को बाइक पर बैठकार अपने दोस्त के पास लेकर गए और वहां एक और युवक ने उसकी आबरू लूटी। फिलहाल मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करवाने पहुंची था, पर थाना इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज करवाने में हीला हवाली की थी।