ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |
CG – हैवानित की हदें पार : पति ने पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला मूली और डंडा, फिर जो हुआ…..

CG – हैवानित की हदें पार : पति ने पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला मूली और डंडा, फिर जो हुआ…..

 जशपुर। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बर्बरता के मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी पति ने मृतिका के साथ रूह कंपा देने वाली बर्बरता की। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सरधापाठ ग्राम के रहने वाले दंपति बगीचा के ग्राम कुर्हाटेपना लड़की के घर गए हुए थे। यहां से लौटने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने कहा मैं दूसरी शादी करूंगी। इससे पति आक्रोश में आकर आपा खो बैठा।

रात भर शव के पास बैठा रहा आरोपी

पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले जबरन दुष्कर्म किया। फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया। आरोपी पति का जब इस बर्बरता से मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी रात भर शव के पास बैठा रहा।

ग्रामीणों ने जब महिला के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

CG Murder : खाना नहीं बनाई थी बीवी, तो सनकी पति ने गला दबाकर कर दी हत्या

CG Murder : खाना नहीं बनाई थी बीवी, तो सनकी पति ने गला दबाकर कर दी हत्या

जशपुर: जशपुर जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली, बात बस इतनी सी थी कि, पति ने पत्नी से खाना मांगा और उसने खाना नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

 गला दबाकर की हत्या 

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कामारिमा का है. जहां कामारिमा गांव निवासी राकेश राम सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे घर पहुंचा और अपनी पत्नी से खाना मांगा, लेकिन सरस्वति बाई (पत्नी) ने खाना नहीं बनाया था. इस पर राकेश राम ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी पति को जेल भेज दिया है.

CG : बीजेपी विधायक पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

CG : बीजेपी विधायक पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

 जशपुर : जिले की विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। रायमुनी पर ईसा मसीह पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। जिससे मसीही समाज की भावना आहत हुई है। वहीं इस मामले को लेकर मसीही समाज में आक्रोश है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देंगनी थाना आस्ता के हेरमोन कुजूर प्रधान जिला और सत्र न्यायालय जशपुर में आवेदन लगाया था कि, ग्राम ढेंकनी में भुईंहर समाज के सामाजिक भवन के भूमि पूजन समारोह में विधायक रायमुनी भगत ने ईसा मसीह और मसीही समाज के बारे में अपमानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी की है।

-एफआईआर दर्ज

वहीं इसके पूर्व सितंबर महीने में थाना आस्ता में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन विधायक रायमुनी के खिलाफ भा. न्याय. संहिता की धारा 196, 299 एवं 302 के अंतर्गत अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

CG : पिकनिक मनाने के लिए रखे थे देसी मुर्गे, पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, थाने पंहुचा मामला, फिर जो हुआ…

CG : पिकनिक मनाने के लिए रखे थे देसी मुर्गे, पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, थाने पंहुचा मामला, फिर जो हुआ…

 जशपुर: जिले के कुनकुरी से अनोखा मामला सामने आ रहा है, यहां लंबी टोली मोहल्ले में नए साल में पिकनिक मनाने के लिए रखे देशी मुर्गे को पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, वहीं मुर्गे के मालिक ने कुत्ते के मालिक से मुर्गे की मांग करने पर पड़ोसी लड़ाई करने लगे, इस दौरान मुर्गे के मालिक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कुनकुरी थाने पहुंचे। वहीं मुर्गे के मालिक ने देशी मुर्गा के बदले देशी मुर्गा की मांग की है। पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में मुर्गे के मालिक को कुत्ते के मालिक से मुर्गे की कीमत 500 रुपए दिलाकर समझौता कराया है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में मुर्गे के मालिक को कुत्ते के मालिक से मुर्गे की कीमत 500 रुपए दिलाकर समझौता कराया है।

 
 
 
CG : ट्रक में लगी आग, 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत, मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार

CG : ट्रक में लगी आग, 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत, मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार

 जशपुर  : फिल्मी स्टाइल में, जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे थे। पुलिस ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हुए ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर डालकर उसे रोक लिया। ट्रक का टायर फटने के बावजूद, मवेशी तस्कर गाड़ी को चलाते रहे। इस दौरान ट्रक में डिक्स से चलने की वजह से आग लग गई, और ट्रक धधकने लगा। आग में घिरने के बाद तस्कर जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद पड़े, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।

ट्रक में कुल 18 मवेशी थे, जिनमें से 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने के बाद पुलिस ने 14 मवेशियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। गिरफ्तार किए गए तस्कर सभी झारखंड के रहने वाले थे। यह पूरी कार्रवाई पुलिस लाइन में तैनात टीआई हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम द्वारा की गई।

CG  : दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम…!!

CG : दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम…!!

 जशपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हाे गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। 

जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया. वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है. मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का पहला नवाटोली है। वहीं आग से मृतक बच्चे के पिता भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस एवं दमकल की गाड़ी व एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। 

CG अजब प्रेम की गजब कहानी : 30 सालों से पत्नी को साइकिल में बैठाकर चाय पिलाने लाता है 80 साल का बुजुर्ग,अनोखी है यह लव स्टोरी…

CG अजब प्रेम की गजब कहानी : 30 सालों से पत्नी को साइकिल में बैठाकर चाय पिलाने लाता है 80 साल का बुजुर्ग,अनोखी है यह लव स्टोरी…

 जशपुर। कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। आज के दौर में जहां कपल छोटी-छोटी बातों में लड़ते और झगड़ते हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक 80 साल के बुजुर्ग का प्रेम लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। 80 साल की उम्र में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को साइकिल में बैठाकर हर दिन ठेले पर चाय पीने के लिए आता है। सर्दी हो, बरसात हो या फिर गर्मी का मौसम यह दोनों हर दिन सुबह शाम एक साथ चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर चाय की एक टपरी में आते हैं। यह काम वह लगातार 30 सालों से कर रहे हैं।

रामानुजगंज-अंबिकापुर रोड में स्थिति गोपाल फ्यूल के पास विक्रम कुशवाहा और उनकी पत्नी मीरा कुशवाहा रहती हैं। यह दोनों बीते 30 सालों से हर दिन चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर एक टपरी पर आते हैं। इस टपरी में चाय की कीमत 10 रुपये है लेकिन दुकानदार इन दोनों को पांच रुपये में चाय देता है।

पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं

विक्रम और उनकी पत्नी की उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है। जब दोनों चाय पीने के लिए निकलते हैं तो विक्रम अपनी पत्नी को साइकिल में बैठा लेते हैं और खुद पैदल चलते हैं। सड़क खराब होने के कारण वह साइकिल में नहीं बैठते हैं। हर दिन सुबह और शाम को वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलते हैं। दोनों चाय की टपरी पर पहुंचकर चाय की चुस्कियां लेते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं।

बुजुर्ग दंपति की सबसे ज्यादा चर्चा
दुकानदार का कहना है कि मेरी दुकान में कई तरह के कस्टमर आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विक्रम और मीरा की होती है। दुकानकार ने बताया कि विक्रम की उम्र करीब 80 साल है। उनकी सेहत अब ऐसी नहीं है कि वह पत्नी को बैठाकर साइकिल चला सकें। इसलिए वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलकर दुकान तक आते हैं।

लोगों के लिए प्रेरणा है यह कपल
यह कपल लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। रिश्तों को कैसे निभाया जाता है इसे लेकर इलाके में लोग इस बुजुर्ग दंपति का उदाहरण देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनका अटूट प्रेम आज के दौर के युवाओं के लिए एक मिसाल है।

CG - कलेक्टर ने इस लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन, लिपिक की सेवा समाप्त...जाने पूरा मामला...!!...

CG - कलेक्टर ने इस लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन, लिपिक की सेवा समाप्त...जाने पूरा मामला...!!...

जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा सहायक ग्रेड-3 अमित कुमार चौहान को 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।कार्यालयीन आदेश 2 फरवरी 2012 के द्वारा अमित कुमार चौहान को सहायक ग्रेड-03 के पद पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में विहित शर्तों के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति दी गयी थी। कार्यालयीन पत्र 5 नवम्बर 2024 के तहत् सहायक ग्रेड-03 अमित कुमार चौहान को माह अक्टूबर 2024 से आज पर्यन्त तक लगातार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब चाहा गया, किन्तु उनके द्वारा नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

 इसी प्रकार चौहान को माह मई 2024 से माह जुलाई 2024 तक लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थितरहने के कारण कार्यालयीन पत्र 18 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सेवा से पदच्युत किये जाने हेतु अंतिम अवसर दिया गया था। उपस्थित पंजी के अवलोकन में पाया गया कि माह जनवरी 2024 में 03 दिन, माह फरवरी 2024 में 9 दिन, माह मार्च 2024 में 10 दिन, माह अप्रैल में 05 दिन, माह मई 2024 में 31 दिन, माह जून 2024 में 30 दिन, माह जुलाई 2024 में 28 दिन, माह अक्टूबर 2024 में 31 दिन एवं नवम्बर 18 दिन अनुपस्थित पाये गये।

 इस प्रकार माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक कुल 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अमित कुमार चौहान को पूर्व में भी अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कार्यालयीन आदेश 08 जुलाई 2021 के तहत् निलंबित कर जांच बैठाई गई थी।विभागीय जांच प्रकरण में 23 अप्रैल 2021 से 9 अगस्त 2021 तक अनुपस्थित अवधि को अकार्य दिवस घोषित कर विभागीय जांच प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।इस प्रकार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उनको कई बार मौखिक निर्देश दिया गया, किन्तु उसके बाद भी उनकी आदतों में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं पाया गया। इस वजह से चौहान को नियमित किया जाना संभव नहीं था। चौहान का कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत पाया गया तथा नियुक्ति आदेश के शर्त क्रमांक-1 का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अमित कुमार चौहान, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यालय जशपुर को कलेक्टर ने सेवा से पदच्युत कर दिया।

ब्रेकिंग : सीएम साय के जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तहसीलदार और नायब तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट...!!

ब्रेकिंग : सीएम साय के जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तहसीलदार और नायब तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट...!!

 जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में राजस्व विभाग में कसावट लाने के मकसद से जिला कलेक्टर ने बड़े पैमाने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया है।

देखें लिस्ट

CG CRIME: शराबी दामाद ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी और सास की हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला

CG CRIME: शराबी दामाद ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी और सास की हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला

 जशपुर। जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी और सास की लाठी-डंडे से पिट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मामला कोतबा चौकी के अंतर्गत आने वाले खजरीढाब गांव का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी खीरसागर यादव ने परिवारिक विवाद के कारण शराब के नशे की हालत में इस ह्रदयविदारक वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी पतासाजी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

CG - सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी नाबालिक, 5 दरिंदो ने पहले रास्ता रोका फिर… बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास, जांच में जुटी पुलिस......

CG - सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी नाबालिक, 5 दरिंदो ने पहले रास्ता रोका फिर… बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास, जांच में जुटी पुलिस......

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आदिवासी युवती से गैंगरेप का सामने आया है। जहां 5 युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ये पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम देखकर लड़की लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते से 5 आरोपियों ने लड़की का किडनैप कर पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि 15 साल की लड़की गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी थी। कार्यक्रम देखकर जब वो लौट रही थी, उसी दौरान गांव के ही पांच युवकों ने लड़की का अपहरण कर लिया। पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण करने के बाद सूनसान स्थान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना के बाद किसी तरह से लड़की अपने घर पहुंची और पूरी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गैंगरेप के सभी आरोपी फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

CG - पति-पत्नी में इस बात को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर ले ली पति की जान...फिर जंगल में…

CG - पति-पत्नी में इस बात को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर ले ली पति की जान...फिर जंगल में…

 जशपुर। पति की हत्या के बाद जंगल में छिपकर रह रही आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चावल बेचने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने गमछे से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी और फिर पकड़े जाने के डर से जंगल में छिप गई थी।दरअसल, चौकी सोनक्यारी में मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चिरोटोली ग्राम में रहकर मजदूरी एवं बांस का सामान बनाने का कार्य करता है। घर के पास में ही छोटे भाई वकील राम उम्र 45 साल निवास करता था।शाम करीब 7 बजे अपने घर में था, इसी दौरान उसके भाई-बहू अपने घर में रखे चावल को बेचने को लेकर झगड़ा-विवाद कर रहे थे। ज्यादा आवाज आने पर उनके घर के पास जाकर देखा तो बहू बिरसी बाई अपने पति वकील राम को घर के अंदर से उसके गले में सफेद गमछे को कस के लपेटकर घसीटते हुये बाहर निकल रही थी। प्रार्थी द्वारा बिरसी बाई को ऐसा करने से मना किया और अपने भाई को छूकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या के बाद आरोपी महिला जंगल की ओर भाग निकली थी। चौकी सोनक्यारी में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।चौकी सोनक्यारी एवं थाना सन्ना से रात में ही 3 टीम गठित कर आरोपिया की गिरफ़्तारी के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार विभिन्न जंगलों एवं संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही थी। पतासाजी दौरान उक्त महिला के एक जंगल में छिपकर रहने की सूचना मुखबीर से मिलने पर जंगल के चारों ओर से दबिश देकर पकड़ा गया। महिला ने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर 12 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

CG: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी, एक मिहला की मौके पर मौत, मचा हड़कंप

CG: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी, एक मिहला की मौके पर मौत, मचा हड़कंप

 जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्टेट बैंक आफ इंउिया के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी हुई है। कियोस्क शाखा में रुपये निकालने गए लोगों पर फायरिंग की गई है। इस गोलीबारी में एक मिहला को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं  फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है। घायल को कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। गोलीबारी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटाईकेला गांव का ये पूरा मामला है

बता दें कि राजधानी में पिछले चार दिनों में नौ हत्या की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है, इसी दौरान शहर के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में से एक सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग की घटना ने सबको चौंका दिया है। जेल पसिसर के बाहर फायरिंग की घटना को पुलिस गैंगवार से जोड़कर देख रही है। इसकी वजह सेंट्रल जेल में दो माह पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना है। घायल साहिल ने भी पुलिस को बताया है कि जेल में चाकूबाजी की घटना के कारण उस पर जानलेवा हमला किया गया है।

पर्यटन  के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

जशपुरनगर :-  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से जशपुर जिला पर्यटन के क्षेत्र में नया रूप ले रहा है। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर एडवेंचर और इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री  साय ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही विगत दिवसों में मायली नेचर कैंप में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकार की पहली बैठक आयोजित किए है। 

छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला सुंदर वादियों और नदी पहाड़ झरना से परिपूर्ण खूबसूरत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों में से एक है अब जिला तेजी से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यहां के घने जंगल, पर्वतीय क्षेत्र, और अनोखी आदिवासी संस्कृति ने जशपुर को एक विशेष पहचान दिलाई है।  जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। जहां विगत दिवस 4 दिवसीय देश देखा में जम्बूरी उत्सव का आयोजन किया गया है । जहां बड़ी संख्या में युवाओं ने यहां पर्यटन का आनंद लिया नजदीक से जशपुर की लोकल संस्कृति परम्परा और कर्मा नृत्य का अनुभव जाना। पर्यटकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि उन्हें जशपुर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक संपदा से भी जोड़ना है। 
जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। उनका उद्देश्य एक ऐसा पर्यटन मॉडल तैयार करना है, जो न केवल पर्यटकों के लिए रोमांचक हो, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी बनाए रखे पर्यटन को प्रकृति के करीब पहुंचाने का प्रयास किया है। प्राकृतिक संपदा जैसे घने जंगलों, पहाड़ियों और जल संसाधनों को भी पर्यटकों के अनुभव का हिस्सा बनाया है, जिससे न केवल पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी रोजगार मिलता है।
जशपुर की जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के करीब लाना है। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियाँ जैसे, बर्ड वॉचिंग, और प्राकृतिक स्थल भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों से पर्यटकों को पर्यावरणीय स्थिरता का भी ज्ञान मिलता है।
एडवेंचर टूरिज्म
रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, और नदी के किनारे कैंपिंग जैसी गतिविधियाँ पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होती हैं। जशपुर के प्राकृतिक परिदृश्य में आयोजित इन गतिविधियों के जरिए पर्यटक न केवल जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता को देख सकते हैं, बल्कि साहसिक खेलों का आनंद भी ले सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए अनुभवात्मक पर्यटन का प्रारूप तैयार किया है। पर्यटक यहां स्थानीय व्यंजनों का स्वाद, आदिवासी कला और शिल्प वर्कशॉप्स, और पारंपरिक नृत्य-संगीत का आनंद ले सकते हैं।
स्थानीय समुदाय की भागीदारी और योगदान
स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर प्रदान कर,  सामुदायिक विकास में अपना योगदान दिया है। स्थानीय गाइड्स, शिल्पकार, और  साथ जुड़कर न केवल अपने परिवार की सहायता कर रहे हैं बल्कि जशपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित कर रहे हैं। इसका  उद्देश्य केवल पर्यटकों को आकर्षित करना नहीं है, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को जीवित रखना भी है।
     जिला प्रशासन स्थानीय कलाकारों के हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों को उनके स्टोर पर प्रदर्शित करता है, जिससे स्थानीय शिल्पकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। साथ ही, यह स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके किसानों और शिल्पकारों को आर्थिक समर्थन प्रदान कर रहा है।
भविष्य की योजनाएँ और नवाचार
आने वाले पाँच वर्षों में  योजना है कि जशपुर को छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जाए, जहां पर्यटक प्रकृति, रोमांच, और संस्कृति का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकें। पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए, कार्यक्रमों में इको-फ्रेंडली दृष्टिकोण को शामिल कर रहा है।
CG - कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, शो-कॉज नोटिस जारी

CG - कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद, शो-कॉज नोटिस जारी

 जशपुर। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस बीच कलेक्टर ने लगभग 3 घंटे अस्पताल के एक एक वार्ड का गंभीरता से निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से नदारद पाए गए। कलेक्टर ने बिना छुट्टी अनुपस्थिति दर्ज कराने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा एक दिन का अवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने सभी डाक्टरों और स्टाप को समय पर ओपीडी में बैठने के निर्देश दिए हैं। ताकि मरीजों को इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नदारद डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिनका छुट्टी का आवेदन नहीं, बिना सूचना के गायब डाक्टरों और कर्मचारियों का एक दिन का अवैतनिक अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया। कलेक्टर ने कहा मरीजों को इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान हमर लैब , जनरल वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, डाक्टरों की ओपीडी आईसीयू, रसोईघर, शौचालय, दवाई भंडारण कक्ष ,सीटी स्कैन, पैथोलॉजी, एक्स रे रूप, मातृत्व और शिशु अस्पताल, सोनोग्राफी सेंटर आदि का वार्ड का बारीकी से अवलोकन करके मरीजों के लिए व्यस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शौचालय की नियमित साफ सफाई करने के लिए कहा है। साथ ही मरीजों को मैन्यू के आधार पर भोजन देने के लिए कहा और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने मातृत्व और शिशु अस्पताल के परिसर में मरीजों को दवाई वितरण करने के अलग काउंटर बनाने के लिए कहा है ताकि मां और बच्चे को शीघ्र दवाई उपलब्ध कराई जा सके। 

कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मनोरा विकास खंड के काटाबेल निवासी श्री श्याम राम से कलेक्टर ने मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बन रहा है कि नहीं. कार्ड के माध्यम से मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है कि नहीं इस सब के संबंध में जानकारी ली। 

कलेक्टर ने शौचालय के दरवाजे, खिड़की ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं। पुरुष और महिला शौचालय का नाम अनिवार्य रूप से अंकित करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि डाक्टरों के लिए एक गुगल सीट बनाया जाएगा उसमें प्रतिदिन एक डाक्टर कितने मरीजों को चेक किया या सर्जरी की गई उसकी जानकारी अपडेट की जाएगी। 

कलेक्टर परिसर पर कंडम गाड़ी को सूची बनाने के निर्देश दिए हैं और 15 साल के नीचे वाले गाड़ियों को मरम्मत करवाने के लिए कहा है। ताकि वाहनों का उपयोग मरीजों के लिए किया जा सके। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि नहीं इसकी भी विस्तार से जानकारी ली गई। 

दिल दहला देने वाली घटना : नाबालिग ने पेट्रोल डालकर मूकबधिर युवक को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दिल दहला देने वाली घटना : नाबालिग ने पेट्रोल डालकर मूकबधिर युवक को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सो रहे मूकबधिर युवक पर एक नाबालिग ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। युवक को गंभीर हालत में जशपुर से रायपुर उपचार के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना पत्थलगांव के ग्राम डुडुगजोर की है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और मूकबधिर युवक के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था। पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत पत्थलगांव थाने में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

शिकायतकर्ता प्रकाश राठिया उम्र 36 वर्ष निवासी बुढाडांड़ (बंगलापारा) थाना पत्थलगांव ने 22 अक्टूबर को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उसका मंझला भाई प्रेमसाय राठिया उम्र 24 वर्ष मूकबधिर है, वह 17 अक्टूबर को ग्राम डुडुंगजोर में नाटक देखने गया था और अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम डुडुंगजोर में रुका था। दूसरे दिन 18 अक्टूबर की शाम करीबन 5 बजे उसका भाई शराब के नशे में देवकरण राठिया के दुकान के सामने पेशाब कर दिया और वहीं सो गया था। इस दौरान एक नाबालिग नशे की हालत में गुस्से में आकर जान से मारने की नियत से उसके भाई प्रेमसाय राठिया के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जला दिया। 

मूकबधिर युवक को गंभीर हालत में तुरंत रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी और मृत युवक के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। 

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तीन लोगों की मौत, दशहरा से वापस लौट रहे थे ग्रामीण

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तीन लोगों की मौत, दशहरा से वापस लौट रहे थे ग्रामीण

 जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर है. वहीं घटना के बाद कोहराम मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक का आयोजन किया गया था. जिसे देखने के लिए पंडरीपानी से करीब 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गए थे. नाटक देखने के बाद लौटते समय रविवार की तड़के 4 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई. हादसे में 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गए. तत्काल सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं.

CG : 55 वर्षीय दरिंदे ने किया 15 साल की मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म

CG : 55 वर्षीय दरिंदे ने किया 15 साल की मूकबधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म

 जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा से एक हैवानियत की खबर सामने आ रही है, जहाँ 55 वर्षिय एक दरिंदे ने मूक बधिर 15 वर्षिय आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

अब तक जो जानकारी मिल रही है उस अनुसार आरोपी पीड़िता मूक बधिर बच्ची का पड़ोसी है, जिसने इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, यह पूरी घटना शुक्रवार यानी 27 सितंबर की है। जो अब बाहर निकल कर आ रही है,

55 वर्षीय पड़ोसी जो नाबालिग बच्ची का पड़ोसी था, घर मे परिवार नही था, उसी दौरान किसी तरह बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया, और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
जब नाबालिग पीड़िता के मा बाप घर आये तो बच्ची को घर मे न देख माँ बाप ढूंढने जाने वाले ही थे, उसी समय बच्ची दूसरे दरवाजे से घर मे अपनी अंडरगारमेंट पकड़े आयी, और सारे वाकये को इशारों में माँ बाप को बताया,
अब जब मां बाप ने पीड़िता के साथ पुलिस को यह वाकया बताया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते ही पुलिस ने अपने तमाम बल बिछाकर निशानदेही पर आरोपी को धर दबोचा है, आरोपी को गिरफ्तार कर 376 पोक्सो एक्ट पर कार्यवाही कर रही है। वहीं जांच में अन्य तथ्य भी आने की संभावना है, जिन्हें देखते अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है।

CG - भारी बारिश से इस जिले के कई गांव टापू में तब्दील...सड़क टूटने से जिला मुख्यालय से कटे कई इलाके, जन जीवन अस्त व्यस्त.....

CG - भारी बारिश से इस जिले के कई गांव टापू में तब्दील...सड़क टूटने से जिला मुख्यालय से कटे कई इलाके, जन जीवन अस्त व्यस्त.....

 जशपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। जशपुर में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते यहाँ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज बारिश की धार में यहाँ कई पुलिये टूटकर 2 टुकड़े हो गए। पुलिया टूटने से कई गांव टापू की स्थित में आ गए हैं। नदी नालों में उफान आने के कारण कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। पुलिया के बह जाने से आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। 

दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण बगीचा ब्लाक में सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है। यहां का कलिया गांव टापू बनने के कगार पर पहुंच गया है। गायलूंगा में भारी बारिश और बाढ़ से 3 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही मिट्टी के बहाव से सड़कें टूट गई है। जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है। बारिश के पानी के तेज बहाव से टूटी सड़क और पुलिया के किनारों पर मिटटी के कटाव होने से स्थिति भयावह हो गई है। बगीचा मुख्यालय जोड़ने वाली सिकटा नाला पर बने पुलिया की मिटटी और सड़क भी बह गई है। 

बादलखोल अभ्यारण्य के मिट्टी मार्ग से बच्छरांव जाने वाले दोनों नालों में पुलिया न बनाकर रपटा बनाया गया है। जिसमें बारिश का पानी भर गया है जिसके कारण ग्रामीणों सहित छात्र छात्राओं को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। चारो ओर पुलिया सड़क और नाले में पानी भरा होने के कारण गाड़ियों की आवागमन बंद हो गया है। पुलिया टूट जाने से लोगों को काफी कठिनाई‎ हो रही है।

 CG : जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश...इलाके में फैली सनसनी

CG : जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश...इलाके में फैली सनसनी

 जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रीनदी से सटे घने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद हुई। लाश के इस खौफनाक हालात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक का सिर धड़ से अलग था, जिससे नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है ताकि घटनास्थल से कोई अहम सुराग मिल सके। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए गहन जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी दिलीप राम, जो लाश के आसपास सबसे पहले पहुंचे, ने बताया, “मृतक के शरीर पर भगवा रंग का बनियान था और उसके बाएं हाथ में एक टैटू के रूप में रिंग का निशान था। ऐसा लगता है कि उसे पहले सड़क से घसीटकर जंगल में लाया गया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या की गई।”

थाना प्रभारी सुनील सिंह ने इस मामले को लेकर कहा, “यह घटना गंभीर है और हम हर संभावित पहलू से इसकी जांच कर रहे हैं। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

घटनास्थल की स्थिति और लाश की स्थिति को देखते हुए पुलिस का मानना है कि यह हत्या बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से की गई है। हत्या के तरीके और मृतक के शरीर पर मिले निशान यह इशारा कर रहे हैं कि यह मामला व्यक्तिगत दुश्मनी या कोई पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

CG  : गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत

CG : गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत

 जशपुर : जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, बाबू साजबहार गांव में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पर एक युवक बैठा था तभी अचानक वह नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, तुमला थाना क्षेत्र के बाबू साजबहार में कल देर शाम गणेश विसर्जन करने के दाैरान एक ट्रैक्टर में बैठा युवक ट्रेक्टर के निचे गिर गया, जिससे युवक ट्रैक्टर के पहिये के निचे आ गया और मौके पर ही उसकी माैत हाे गई. मृतक युवक का नाम सुबरन डंंगसेना उम्र 34 वर्ष बताया जा रहा है. फिलहाल तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

महतारी वंदन योजनाः जशपुर जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला लाभ

महतारी वंदन योजनाः जशपुर जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला लाभ

 मुख्यंमत्री ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाए महत्वपूर्ण कदम

महिलाओं ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर :- मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के तहत् महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि दी जा रही है। योजना से महिलाओं को आर्थिक सम्बल और हाथों में एक निश्चित राशि मिल रही है, जिसका उपयोग महिलाएं परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों के उपयोग में कर रही हैं। यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए मुश्किल समय का सहारा बन गई है। साथ ही निर्भक होकर अपने जिम्मेदारियों का भी निर्वाहन कर पा रही हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की अब तक सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। जशपुर जिले की 2 लाख 32 हजार 760 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है।
महिलाओं ने कहा कि महतारी वंदन योजना से हर महिना एक-एक हजार मिल रहा है। जिससे वे बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिए हैं। महिलाओं ने कहा कि योजना से मिलने वाली राशि को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगाऐगें। वे बेटे को उच्च शिक्षा में मदद मिले इसके लिए इस राशि से सहयोग करेगें। प्रति माह 1000 राशि आने से राहत मिलने के साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने में मदद मिल पाएगी। कुछ महिलाओं ने बताया कि राशि का अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करेगें। जिससे आने वाले समय में उनके काम आ सके।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजना एक कारगर कदम है। जशपुर सहित प्रदेश भर की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। गांव से लेकर शहर तक महिलाओ में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं को इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी। साल में कुल 12 हजार की राशि भी मिलेगी।

CG : मां ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो बेटी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

CG : मां ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो बेटी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 जशपुर : जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसकी में ने उसे मोबाइल नहीं दिलवाया। बालिका ने सुसाइड नोट भी लिखा है, सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कछार बरपारा का है।

मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव निवासी इलूश कुजूर की 15 साल की बेटी अपनी मां से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी, लेकिन, मां ने घर की समस्याएं बताकर बेटी को मोबाइल दिलाने से इंकार दिया, कुछ दिनों बाद बेटी ने फिर से नए मोबाइल की डिमांड दी, जिसके बाद मां ने एकबार फिर मना कर दिया और कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है। जब धान बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी। नाराज पुत्री ने घर से महज दुर चली गई और कोशम की पेड़ में ओढ़नी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई। रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखा, सुबह देखा तो घर से दूर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर उसकी लटकी हुई लाश मिली. जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।

नाबालिग बेटी ने अपनी मां से मोबाइल खरीदने की जिद की लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालिका ने सुसाइड एक बड़े से पेड़ से लटकर की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

CG - फर्जी अंकसूची से महिला ने विभाग में पाई नौकरी...दोनों महिलाओ के खिलाफ FIR दर्ज..!!

CG - फर्जी अंकसूची से महिला ने विभाग में पाई नौकरी...दोनों महिलाओ के खिलाफ FIR दर्ज..!!

 जशपुरनगर। आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जीवाड़ा मामले में दो महिलाओ के विरुद्ध सन्ना और बगीचा पुलिस ने धारा 420,467,468,471 के तहत अपराध दर्ज किया है।सन्ना के आइसीडीएस विभाग के परियोजना अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि 2022 - 23 में ग्राम पंचायत डुमर्कोना के धोरापाठ में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के बाद डुमरकोना निवासी माधवी बाई पति भागीरथी को नियुक्ति दी गई थी। ज़ब माधवी के कक्षा 12 वी की अंक सूची को सत्यापन के लिए सूरजपुर जिले के भैयाथान भेजा गया तो स्कूल के प्राचार्य ने उक्त अंक सूची को फर्जी बताया। धोरासाढ में नियुक्त माधुरी के अंक सूची को भी सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया था।

दोनों मामला सामने आने के बाद,जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने फर्जीवाडा कर नोकरी हासिल करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।महिला एवं बाल विकास विभाग ने माधवी और माधुरी को बर्खास्त करने और उनके स्थान पर दूसरा स्थान पाने वाली महिलाओ को नियुक्ति पत्र जारी कर मामले से पल्ला झाड लिया था। इससे भड़के जनजातीय सुरक्षा मंच ने एक बार फिर बैठक के बाद 12 सितंबर को सन्ना में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसके बाद विभाग फर्जीवड़ा करने वाली दोनों महिलाओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की है।

CG - एक स्कूल ऐसा भी : जहां एक भी छात्र नहीं, लेकिन पदस्थ हैं तीन शिक्षक, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रहे तीनों मास्टर

CG - एक स्कूल ऐसा भी : जहां एक भी छात्र नहीं, लेकिन पदस्थ हैं तीन शिक्षक, बैठे-बैठे कुर्सी तोड़ रहे तीनों मास्टर

 जशपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल को लेकर बड़ी विडंबना है। कहीं स्कूलों में सरप्लस शिक्षक पदस्थ कर दिये गये हैं, कहीं बच्चों के बावजूद शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। किसी स्कूल में छात्रों के बावजूद शिक्षक नहीं है, तो कहीं बच्चों के अनुपात में शिक्षकों को टोटा है।

जशपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला हलबोहा में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया। इस विद्यालय में पहली से पांचवी कक्षा तक इस साल एक भी बच्चों का एडमिशन नहीं लिया है। जबकि यहां एक हेडमास्टर समेत तीन शिक्षक पदस्थ हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने इस स्कूल को मर्ज करने की मांग की है।

दरअसल, ग्राम पंचायत दीवानपुर के हलबोला में शासकीय प्राथमिक शाला का है। जहां पर प्रायमरी कक्षाओं में इस साल एक भी बच्चों का एडमिशन नहीं लिया है। इस विधालय में तीन टीचर पदस्थ हैं, जिनमें एक प्रधान पाठक राजेश कुमार दिवाकर, और दो सहायक शिक्षिका तिलोतमा सिदार एवं अनुपमा पैकरा शामिल हैं। शासन जहां बच्चों के लिए प्रति माह लाखों रुपए शिक्षकों के वेतन, मध्यान्ह भोजन समेत सहायिका एवं स्वीपर के वेतन पर खर्च करती है। पर यहां शासन का लाखों रुपयों की बर्बादी होती दिख रही है।

इस स्कूल में न तो बच्चे है और न ही बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने में यहां पदस्थ शिक्षक रुचि दिखा रहे हैं। छात्र- छात्राओं के प्रति शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के बजाय इस स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को ठप करते नजर आ रहे हैं। जब इस स्कूल में मीडिया का कैमरा पड़ा तो पता चला कि, इस स्कूल में छात्र- छात्राओं के बजाय सिर्फ एक शिक्षक, शिक्षिका नजर आई। इस स्कूल में एक भी बच्चे नहीं थे और लापरवाह शिक्षक और शिक्षिका स्कूल के टेबल पर बैठ कर मोबाइल देखकर कुर्सी तोड़ते देखे गए।

विभाग के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 7300 से ज्यादा अतिशेष शिक्षक हैं। 4077 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण होने से भी करीब 5000 अतिशेष शिक्षक मिलेंगे। दोनों को मिलाकर 12000 अतिशेष शिक्षक विभाग को मिलते। इन शिक्षकों को 5500 से अधिक एक शिक्षकीय स्कूल और 610 स्कूल जहां एक भी शिक्षक नहीं है, वहां शिक्षकों को पदस्थ करने की विभाग की प्लानिंग है।

+ Load More