Health Alert: शरीर खुद बताता है इस जानलेवा बीमारी के बारे में! इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, जा सकती है जान    |    क्या है UPI पुल ट्रांजैक्शन? जिसे खत्म करने प्रयास कर रही NCPI, जानिए बड़ी वजह    |    पुलिस वाला बना दरिंदा : रेप पीड़िता ने पुलिस से मांगी मदद तो पुलिसवाले ने ही कर दिया ये बड़ा कांड    |    बड़ी ख़बर : मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा... जाने क्या है मामला    |    ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस ने दी दस्तक, सवा 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    कर्नाटक में मंकीपॉक्स की दस्तक, सामने आया पहला केस, दुबई से लौटे शख्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव    |    Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में फिर लागू हुई GRAP-4 , जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां    |    HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |
नाबालिग बेटी अपने ही पिता के लिए बनी काल, टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…!!

नाबालिग बेटी अपने ही पिता के लिए बनी काल, टांगी से वार कर उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…!!

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक 15 साल की नाबालिग बेटी ने अपने पिता की टांगी से वार कर निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि थाना बागबहार में सूचना मिला कि पास के एक ग्राम का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट में पड़ा हुआ है, अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर हत्या कर दिया गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि दिनांक सोमवार की रात्रि लगभग 09ः30 बजे यह बालिका अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर के एक परिवार के यहां जाकर रोने लगी, परिवार के सदस्यों द्वारा उससे पूछा गया कि क्यों रो रही हो ? तब वह बालिका बोली कि उसके पिताजी उम्र 50 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से मार दिया। खून निकल रहा है।

मृतक की नाबालिग बालिका के उपर हत्या का संदेह करना बताने पर उसकी मां से पूछताछ किया गया, जहां उक्त बालिका ने घटना को घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि इसके पिता आए दिन शराब के नशे में इसे व इसकी मां को गाली- गलौचकर लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। इससे परेशान होकर उनकी मां शाम 05 बजे अपने मायके चली गई। इसके बाद पिता ने गांव तरफ जाकर शराब पिया। रात्रि लगभग 9 बजे वापस अपने घर में आया।

घर में आते ही पुनः शराब के नशे में अपनी पुत्री से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस पर अचानक आवेश में आकर उक्त नाबालिग बालिका ने घर में रखे टांगी पासा से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या कर देना बताई। बालिका उम्र 15 साल के विरुद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य और अपराध स्वीकार करना पाए जाने पर उसे संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कर चुका है 10 शादियां, इस वजह से दिनदहाड़े पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह…..

हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कर चुका है 10 शादियां, इस वजह से दिनदहाड़े पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह…..

 जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में दिनदहाड़े अपनी पत्नी का पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सुलेसा निवासी ढुला राम (38) पूर्व में 9 शादी कर चुका है। सभी पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है। मृतका के साथ उसकी दशवीं शादी थी। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने बाद उसे खेत में ही छिपाने की कोशिश की थी।

आरोपी ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी पत्नी ने चावल, कपड़ा और खाने का तेल चोरी कर घर से जा रही थी। आरोपी पति को शक हुआ कि ये भी उसे छोड़कर भाग रही है। गुस्से में आकर उसने पत्नी को रास्ते में ही रोक लिया और उस पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर से कई बार सर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बारे में किसी को पता न लगे, इसके लिए शव को पत्तियां के निचे ढक दिया।

स्थानीय लोगों को अज्ञात शव के बारे में पता चला, तो इसकी सूचना बगीचा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, आरोपी ढुला राम को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

Suspended : पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच भारी चूक! पेशी से भागे दो आरोपी, दो आरक्षक निलंबित

Suspended : पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच भारी चूक! पेशी से भागे दो आरोपी, दो आरक्षक निलंबित

 जशपुर : एक तरफ जिले के तेजतर्रार एसएसपी शशि मोहन सिंह की टीम अपने एक्शन मोड में लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे डालकर जनता में पुलिसिंग का भरोसा जगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिस की “ढीली पकड़” और “खुली अभिरक्षा” ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है। जी हां, थाना दुलदुला के दो कुख्यात आरोपी पेशी के बाद पुलिस को धक्का मारकर भाग खड़े हुए और पुलिसकर्मी बस उनकी पीठ देख पाए। मामला बिल्कुल किसी बॉलीवुड फिल्म जैसा है, फर्क बस इतना कि ये रियल लाइफ है और थोड़ी शर्मिंदगी के साथ।

भागे हुए आरोपी के नाम है नेलशन खाखा, उम्र 25 , और डिक्शन खाखा, उम्र 30 दोनों बम्हनी भेड़ीटोली, थाना दुलदुला के रहने वाले हैं और उन पर गंभीर धारा IPC की धारा 363, 366(क), 376(2)(n), 376DA व पोक्सो एक्ट की धाराएं 4, 5, 6 में मामला दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। सभी बंदियों की पेशी कराई जा चुकी थी और जब फिंगरप्रिंटिंग हो गई, तब शाम करीब पौने 6 बजे उन्हें बंदीगृह वापस ले जाया जा रहा था। तभी अचानक दोनों बंदियों ने पुलिस को धक्का दिया और मौके का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस दौड़ी, लेकिन बंदी दौड़ते हुए निकल लिए।

शाम का अंधेरा, पुलिस की सुस्ती और बंदियों की चुस्ती,ये कॉम्बिनेशन पुलिस के लिए भारी पड़ गया। अब पुलिस अधिकारी माथा पीट रहे हैं और तलाशी अभियान जोरों पर है। वहीं, जनता के बीच सवाल गूंज रहा है”जब ऐसे आरोपी भाग सकते हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा?”

SSP ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर 02 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित*कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।

CG : खेत में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी

CG : खेत में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, हत्या की आशंका से सनसनी

 जशपुर : शहर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित मैरिज गार्डन के पीछे एक खेत में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कापू थाना क्षेत्र के रानपुर नवापारा निवासी सुधन दास के रूप में हुई है, जो आमाकानी में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि युवक के गले में गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह संदेह भी जताया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया हो।

पुलिस जांच में जुटी

पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से आमजन में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की पत्थलगांव में उपस्थिति और उसकी संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई क्या है।

महिला सरपंच हत्याकांड : पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी, मृतका का जेठ निकला हत्यारा, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप…

महिला सरपंच हत्याकांड : पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी, मृतका का जेठ निकला हत्यारा, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप…

 जशपुर। महिला सरपंच की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मृतिका के जेठ ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने जो वजह बताई उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल अंधविश्वास और घरेलू ईष्या के कारण यह हत्या की गई और आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा भी नहीं है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना 1 अप्रैल की सुबह की है। तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा की सरपंच प्रभावती सिदार (38 वर्ष) अपने घर में थी, जबकि उसके पति उत्तम सिदार मोटरसाइकिल की मरम्मत कराने बाहर गए थे। दोपहर 12:20 बजे उनकी पुत्री ने सूचना दी कि उसकी मां घर के पिछवाड़े स्थित सिंटेक्स टंकी के पास घायल अवस्था में पड़ी है। परिजन तुरंत उसे कोतबा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार के बीच से ही निकला अपराधी

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मर्ग जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। और एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश का अंदेशा था, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण और परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस को शक हुआ कि अपराधी घर के अंदर ही है।

पुलिस ने शक के दायरे में सबसे पहले मृतिका की जेठानी को लिया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह पुलिस को गुमराह करने लगी। आखिरकार, जब उसके पति पुस्तम सिंह सिदार (42 वर्ष) से गहन पूछताछ की गई, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

अंधविश्वास और ईर्ष्या बनी हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपी पुस्तम सिंह सिदार ने बताया कि उसकी बहू (मृतिका) प्रभावती सिदार से उसका पुराना विवाद था। उसे विश्वास था कि मृतिका के अंधविश्वासी गतिविधियों के कारण उसके परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ते थे। आरोपी ने बताया कि मृतिका उसका और उसके परिवार का अक्सर मजाक उड़ाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। कुछ दिनों पहले उसने आत्महत्या करने और अपनी पत्नी व तीन बेटियों को जहर देने तक की योजना बना ली थी। लेकिन बाद में उसने मृतिका को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया।

घटना के दिन, जब मृतिका घर में अकेली थी, तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से उसके सिर और गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

SSP ने कहा कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने कुशलता से काम किया। आरोपी के खिलाफ थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर उसे आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जांच टीम को नगद पुरस्कार

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला सरपंच की हत्या करने के आरोपी को पुलिस टीम द्वारा अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से जाॅंच कर 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

ब्रेकिंग: बड़ी वारदात, नहाते वक्त महिला सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम

ब्रेकिंग: बड़ी वारदात, नहाते वक्त महिला सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से वारदात को दिया अंजाम

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्राम पंचायत डोंगादरहा की महिला सरपंच प्रभावती सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब वे नहा रही थीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने इस अंधे कत्ल की जांच शुरू कर दी है। घटना जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोंगादरहा में घटित हुई है।

महिला सरपंच प्रभावती सिदार की उनके ही घर में नहाने के दौरान धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया और वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमलावरों ने हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। हालांकि, हत्या के पीछे की असल वजह क्या थी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद किए गए हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं। प्रभावती सिदार को एक कर्मठ और ईमानदार सरपंच के रूप में जाना जाता था। उनकी हत्या से पूरा गांव सदमे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभावती सिदार हमेशा गांव के विकास के लिए तत्पर रहती थीं और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह हत्या कई सवाल खड़े कर रही है।

 
ब्रेकिंग : आदिवासी युवती से झाड़ फूंक के नाम पर गैंगरेप: हैवानों ने नशीली दवा पिलाकर की दरिंदगी

ब्रेकिंग : आदिवासी युवती से झाड़ फूंक के नाम पर गैंगरेप: हैवानों ने नशीली दवा पिलाकर की दरिंदगी

 जशपुर :-  जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा समाज की 28 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है। जहां कोरवा समाज की एक 28 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि, करीब 9-10 महीने पहले उसे पेट दर्द की शिकायत थी। दवा लेने के बावजूद राहत न मिलने पर उसने गांव के ही दिलेश्वर यादव से इस बारे में बात की।

तांत्रिक और उसके मित्र ने किया दुष्कर्म 

25 जुलाई 2024 की शाम करीब 7 बजे दिलेश्वर यादव ने पीड़िता को स्कूटी पर बैठाकर एक तथाकथित तांत्रिक किशोर पंडा के पास ले जाया गया, जहां उसे इलाज के नाम पर नशीली दवा पिलाकर दिलेश्वर यादव और तांत्रिक किशोर पण्डा दोनों ने बारी- बारी से दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर युवती और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 28 फरवरी 2025 को उसने एक लड़के को जन्म दिया। इसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर बगीचा थाने जाकर मामले में शिकायत दर्ज कराई। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 
छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का हो रहा आगमन,इस दिन से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का हो रहा आगमन,इस दिन से भक्तों को सुनाएंगे शिव पुराण…

 जशपुर :- जशपुर जिले में स्थित विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग मधेसर महादेव के समीप देश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, 21 से 27 मार्च तक यहां कथा का आयोजन किया गया है। हिंदू संगठन के लोगों का मानना है कि, ईसाई मिशनरी बाहुल्य जशपुर जिले में शिव पुराण कथा का धार्मिक आयोजन से जिले में धर्मांतरण की लगातार हो रही घटनाओं में कमी आएगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने भी शनिवार को जिले वासियों से सहपरिवार पहुंच कर इस कथा सुनने का आमंत्रण दिया है। इसके बाद से हिंदू संगठन के नेताओं का भी उत्साह बढ़ गया है। जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह का कहना है कि, इस धार्मिक आयोजन से जिले में धर्मांतरण की लगातार हो रही घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का धर्मांतरण से व्यथित होकर बस्तर से जशपुर तक एक अभियान चलाया है। जशपुर में शिव पुराण कथा का वाचन से आदिवासी बहुल इलाकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

CG – पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार…..

CG – पुष्पा स्टाइल में शराब तस्करी, 3 करोड़ की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार…..

 जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने अंतराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिन में तीन करोड़ रूपये की शराब पकड़ी है। ऑपरेशन आघात के तहत दो तस्करों को 14,027 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का भी खुलासा किया है।

शराब तस्करों के संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पंजाब से अवैध शराब लोड कर ट्रकों के जरिए झारखंड और बिहार भेजा जा रहा था। पकड़े गए ट्रक चालकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि तस्करएक ही पैटर्न के तहत काम कर रहे थे, जिसमें ड्राइवरों को सिर्फ निर्धारित जगह तक ही ट्रक पहुंचाने का निर्देश दिया जाता था। ट्रक कहां से लोड हुआ और कहां खाली होगा, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जाती थी।

बता दें कि दो दिन पहले मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 को लोरो घाट के पास पकड़ा। चेकिंग की तो ट्रक में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर ले जाया जाना सामने आया। इस ट्रक से पुट्टी सीमेंट की बोरी से छिपाकर रखी 790कार्टून, कुल 7015लीटर पंजाब राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है। आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई।

बड़े सिंडिकेट के शामिल होने की संभावना पर जशपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार की चेकिंग की. जिसके आधार पर अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक और ट्रक के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गई। यहां ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त किया गया. जिसमें 784 पेटी, 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपए के लगभग है। आरोपी ट्रक चालक चालक बलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है।

अंतरराज्यीय गिरोह पर कार्रवाई जारी

जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पुलिस जल्द ही तस्करी नेटवर्क के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश करेगी। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

CG : ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 पेटी विदेशी शराब जब्त, बिहार CID करेगी जांच

CG : ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 700 पेटी विदेशी शराब जब्त, बिहार CID करेगी जांच

 जशपुर: जिला पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से 700 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जो पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।

ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप जशपुर से गुजरने वाली है। इस पर एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर दुलदुला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और जांच करने पर उसमें विदेशी शराब की 700 पेटियां पाई गईं।
 
बिहार CID करेगी जांच
 
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है, ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी एक संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रही है। इस मामले में अब बिहार पुलिस की CID टीम भी जांच के लिए जशपुर पहुंचने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
 
जशपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत अब तक कई बड़ी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब और नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पंचायत चुनाव : जशपुर जिला पंचायत में बीजेपी का जलवा, 9 सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा…..

पंचायत चुनाव : जशपुर जिला पंचायत में बीजेपी का जलवा, 9 सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा…..

 जशपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जशपुर की जनता ने सीएम विष्णुदेव साय के विकास को समर्थन देते हुए जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया और भाजपा को बड़ी जीत दिलाई। जिला पंचायत में भाजपा समर्थित 9 सदस्य निर्वाचित हुये हैं। तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा के सालिक साय ने 14000 से ज्यादा मतों से रिकार्ड जीत हासिल की वहीं तीसरे चरण में 6 में से 5 सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के सभी 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। जिला पंचायत के साथ साथ सभी जनपद पंचायत में भी भाजपा का बहुमत नजर आ रहा है और अधिकांश जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है।

भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकजुटता से इस चुनाव को लड़ा और जशपुर जिले में सालों से चले आ रहे जिला पंचायत के कब्जे को बरकरार रखा। क्षेत्रवासी इस पूरी जीत का श्रेय सीएम मुख्यमंत्री को दे रहे हैं। मतदाताओं ने बताया की पिछड़ेपन का दंश झेल रहे जशपुर जिले में सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास के दरवाजे खोल दिये हैं। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर काम हो रहा है तो केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी अनेकों योजनाए हैं जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आया है और लोग योजनाओ का भरपूर लाभ ले रहे हैं।

जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य

क्षेत्र क्रमांक 1 गेंदबिहारी सिंह (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 2- आशिका कुजूर (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 3- मोनिका टोप्पो (निर्दलीय)
क्षेत्र क्रमांक 4 शांति भगत (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 5- श्वेता भगत (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 6 शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 7 मलिता बाई (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 8 अनिता सिंह (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 9 हिरामती पैंकरा (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 10- आरती सिंह (कांग्रेस समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 11सालिक साय (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 12 सुरुचि पैंकरा (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 13 वेदप्रकाश भगत (भाजपा समर्थित)
क्षेत्र क्रमांक 14 दुलारी सिंह (भाजपा समर्थित

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए CM साय, रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए CM साय, रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा की

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए किया बड़ा ऐलान

खेलों में खिलाड़ियों की बढ़ती रुचि और सरकार के समर्थन से छत्तीसगढ़ खेल हब बनने की ओर अग्रसर - मुख्यमंत्री साय

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर में स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक जशपुर के रणजीता स्टेडियम में किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को 3 करोड़, रजत पदक पर 2 करोड़ और कांस्य पदक पर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह और सरकार के समर्थन से  छत्तीसगढ़ खेल हब बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने रणजीता स्टेडियम के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए कहा कि रणजीता स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों से आई राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू की टीमें आमने-सामने रहीं। मुख्यमंत्री साय ने फाइनल मुकाबले का आनंद लिया और विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक भव्य बनाने का आश्वासन दिया। अनेक वर्षों के लंबे अंतराल के बाद रणजीता स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की टीमों को खेलते हुए देखना खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव रहा।शहरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में दर्शक इस ऐतिहासिक मुकाबले का आनंद लेने पहुंचे।

इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, नव निर्वाचित पार्षद, यश प्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, शांति भगत, पार्षद फैजान सरवर, ओम प्रकाश, नरेश नंदे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

CG – पत्नी की हत्या : पति ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

CG – पत्नी की हत्या : पति ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी से विवाद के बाद पति ने बास के डंडे से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है। घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम गंझियाडीह फिंगिट पारा की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गंझियाडीह फिंगिट पारा निवासी प्रताप एक्का का पत्नी से विवाद हुआ था। पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। वापस लौटी तो पति उससे विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने हाथ-मुक्के व बांस के डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को घटना की सूचना मिलने ही आरोपी पति प्रताप एक्का को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर बलौदाबाजार में भी चरित्र शंका में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। ग्राम भटभेरा निवासी कल्याणी निषाद 21 वर्ष पर उसका पति तेज राम धीवर चरित्र शंका करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान आरोपी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

CG – हैवानित की हदें पार : पति ने पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला मूली और डंडा, फिर जो हुआ…..

CG – हैवानित की हदें पार : पति ने पत्नी के साथ की रूह कंपा देने वाली बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डाला मूली और डंडा, फिर जो हुआ…..

 जशपुर। जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बर्बरता के मौत के घाट उतार दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी पति ने मृतिका के साथ रूह कंपा देने वाली बर्बरता की। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सरधापाठ ग्राम के रहने वाले दंपति बगीचा के ग्राम कुर्हाटेपना लड़की के घर गए हुए थे। यहां से लौटने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने कहा मैं दूसरी शादी करूंगी। इससे पति आक्रोश में आकर आपा खो बैठा।

रात भर शव के पास बैठा रहा आरोपी

पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले जबरन दुष्कर्म किया। फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया। आरोपी पति का जब इस बर्बरता से मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी रात भर शव के पास बैठा रहा।

ग्रामीणों ने जब महिला के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

CG Murder : खाना नहीं बनाई थी बीवी, तो सनकी पति ने गला दबाकर कर दी हत्या

CG Murder : खाना नहीं बनाई थी बीवी, तो सनकी पति ने गला दबाकर कर दी हत्या

जशपुर: जशपुर जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली, बात बस इतनी सी थी कि, पति ने पत्नी से खाना मांगा और उसने खाना नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

 गला दबाकर की हत्या 

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कामारिमा का है. जहां कामारिमा गांव निवासी राकेश राम सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे घर पहुंचा और अपनी पत्नी से खाना मांगा, लेकिन सरस्वति बाई (पत्नी) ने खाना नहीं बनाया था. इस पर राकेश राम ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी पति को जेल भेज दिया है.

CG : बीजेपी विधायक पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

CG : बीजेपी विधायक पर FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

 जशपुर : जिले की विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। रायमुनी पर ईसा मसीह पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। जिससे मसीही समाज की भावना आहत हुई है। वहीं इस मामले को लेकर मसीही समाज में आक्रोश है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देंगनी थाना आस्ता के हेरमोन कुजूर प्रधान जिला और सत्र न्यायालय जशपुर में आवेदन लगाया था कि, ग्राम ढेंकनी में भुईंहर समाज के सामाजिक भवन के भूमि पूजन समारोह में विधायक रायमुनी भगत ने ईसा मसीह और मसीही समाज के बारे में अपमानजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी की है।

-एफआईआर दर्ज

वहीं इसके पूर्व सितंबर महीने में थाना आस्ता में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन विधायक रायमुनी के खिलाफ भा. न्याय. संहिता की धारा 196, 299 एवं 302 के अंतर्गत अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

CG : पिकनिक मनाने के लिए रखे थे देसी मुर्गे, पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, थाने पंहुचा मामला, फिर जो हुआ…

CG : पिकनिक मनाने के लिए रखे थे देसी मुर्गे, पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, थाने पंहुचा मामला, फिर जो हुआ…

 जशपुर: जिले के कुनकुरी से अनोखा मामला सामने आ रहा है, यहां लंबी टोली मोहल्ले में नए साल में पिकनिक मनाने के लिए रखे देशी मुर्गे को पड़ोसी के कुत्ते ने खा लिया, वहीं मुर्गे के मालिक ने कुत्ते के मालिक से मुर्गे की मांग करने पर पड़ोसी लड़ाई करने लगे, इस दौरान मुर्गे के मालिक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कुनकुरी थाने पहुंचे। वहीं मुर्गे के मालिक ने देशी मुर्गा के बदले देशी मुर्गा की मांग की है। पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में मुर्गे के मालिक को कुत्ते के मालिक से मुर्गे की कीमत 500 रुपए दिलाकर समझौता कराया है।

कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में मुर्गे के मालिक को कुत्ते के मालिक से मुर्गे की कीमत 500 रुपए दिलाकर समझौता कराया है।

 
 
 
CG : ट्रक में लगी आग, 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत, मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार

CG : ट्रक में लगी आग, 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत, मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों गिरफ्तार

 जशपुर  : फिल्मी स्टाइल में, जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे थे। पुलिस ने अपनी चतुराई का इस्तेमाल करते हुए ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर डालकर उसे रोक लिया। ट्रक का टायर फटने के बावजूद, मवेशी तस्कर गाड़ी को चलाते रहे। इस दौरान ट्रक में डिक्स से चलने की वजह से आग लग गई, और ट्रक धधकने लगा। आग में घिरने के बाद तस्कर जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद पड़े, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।

ट्रक में कुल 18 मवेशी थे, जिनमें से 6 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने के बाद पुलिस ने 14 मवेशियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। गिरफ्तार किए गए तस्कर सभी झारखंड के रहने वाले थे। यह पूरी कार्रवाई पुलिस लाइन में तैनात टीआई हर्षवर्धन चौरासे और उनकी टीम द्वारा की गई।

CG  : दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम…!!

CG : दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में लगाई आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम…!!

 जशपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों ने खेलते-खेलते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हाे गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया। यह घटना कुनकुरी थाना इलाके के घटमुंडा नवाटोली की है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। 

जानकारी के मुताबिक, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में रखे पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया. वहीं आग की लपटें इतनी भीषण हो गई कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है. मृतक बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का पहला नवाटोली है। वहीं आग से मृतक बच्चे के पिता भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एंबुलेंस एवं दमकल की गाड़ी व एसडीएम नंदजी पाण्डे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। 

CG अजब प्रेम की गजब कहानी : 30 सालों से पत्नी को साइकिल में बैठाकर चाय पिलाने लाता है 80 साल का बुजुर्ग,अनोखी है यह लव स्टोरी…

CG अजब प्रेम की गजब कहानी : 30 सालों से पत्नी को साइकिल में बैठाकर चाय पिलाने लाता है 80 साल का बुजुर्ग,अनोखी है यह लव स्टोरी…

 जशपुर। कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है। आज के दौर में जहां कपल छोटी-छोटी बातों में लड़ते और झगड़ते हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक 80 साल के बुजुर्ग का प्रेम लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। 80 साल की उम्र में एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को साइकिल में बैठाकर हर दिन ठेले पर चाय पीने के लिए आता है। सर्दी हो, बरसात हो या फिर गर्मी का मौसम यह दोनों हर दिन सुबह शाम एक साथ चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर चाय की एक टपरी में आते हैं। यह काम वह लगातार 30 सालों से कर रहे हैं।

रामानुजगंज-अंबिकापुर रोड में स्थिति गोपाल फ्यूल के पास विक्रम कुशवाहा और उनकी पत्नी मीरा कुशवाहा रहती हैं। यह दोनों बीते 30 सालों से हर दिन चाय पीने के लिए अपने घर से दो किमी दूर एक टपरी पर आते हैं। इस टपरी में चाय की कीमत 10 रुपये है लेकिन दुकानदार इन दोनों को पांच रुपये में चाय देता है।

पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं

विक्रम और उनकी पत्नी की उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है। जब दोनों चाय पीने के लिए निकलते हैं तो विक्रम अपनी पत्नी को साइकिल में बैठा लेते हैं और खुद पैदल चलते हैं। सड़क खराब होने के कारण वह साइकिल में नहीं बैठते हैं। हर दिन सुबह और शाम को वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलते हैं। दोनों चाय की टपरी पर पहुंचकर चाय की चुस्कियां लेते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं।

बुजुर्ग दंपति की सबसे ज्यादा चर्चा
दुकानदार का कहना है कि मेरी दुकान में कई तरह के कस्टमर आते हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विक्रम और मीरा की होती है। दुकानकार ने बताया कि विक्रम की उम्र करीब 80 साल है। उनकी सेहत अब ऐसी नहीं है कि वह पत्नी को बैठाकर साइकिल चला सकें। इसलिए वह पत्नी को साइकिल में बैठाते हैं और खुद पैदल चलकर दुकान तक आते हैं।

लोगों के लिए प्रेरणा है यह कपल
यह कपल लोगों के लिए प्रेरणा बना हुआ है। रिश्तों को कैसे निभाया जाता है इसे लेकर इलाके में लोग इस बुजुर्ग दंपति का उदाहरण देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनका अटूट प्रेम आज के दौर के युवाओं के लिए एक मिसाल है।

CG - कलेक्टर ने इस लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन, लिपिक की सेवा समाप्त...जाने पूरा मामला...!!...

CG - कलेक्टर ने इस लापरवाही पर लिया बड़ा एक्शन, लिपिक की सेवा समाप्त...जाने पूरा मामला...!!...

जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा सहायक ग्रेड-3 अमित कुमार चौहान को 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है।कार्यालयीन आदेश 2 फरवरी 2012 के द्वारा अमित कुमार चौहान को सहायक ग्रेड-03 के पद पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में विहित शर्तों के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति दी गयी थी। कार्यालयीन पत्र 5 नवम्बर 2024 के तहत् सहायक ग्रेड-03 अमित कुमार चौहान को माह अक्टूबर 2024 से आज पर्यन्त तक लगातार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर जवाब चाहा गया, किन्तु उनके द्वारा नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

 इसी प्रकार चौहान को माह मई 2024 से माह जुलाई 2024 तक लगातार अपने कर्तव्य से अनुपस्थितरहने के कारण कार्यालयीन पत्र 18 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर सेवा से पदच्युत किये जाने हेतु अंतिम अवसर दिया गया था। उपस्थित पंजी के अवलोकन में पाया गया कि माह जनवरी 2024 में 03 दिन, माह फरवरी 2024 में 9 दिन, माह मार्च 2024 में 10 दिन, माह अप्रैल में 05 दिन, माह मई 2024 में 31 दिन, माह जून 2024 में 30 दिन, माह जुलाई 2024 में 28 दिन, माह अक्टूबर 2024 में 31 दिन एवं नवम्बर 18 दिन अनुपस्थित पाये गये।

 इस प्रकार माह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक कुल 165 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अमित कुमार चौहान को पूर्व में भी अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में कार्यालयीन आदेश 08 जुलाई 2021 के तहत् निलंबित कर जांच बैठाई गई थी।विभागीय जांच प्रकरण में 23 अप्रैल 2021 से 9 अगस्त 2021 तक अनुपस्थित अवधि को अकार्य दिवस घोषित कर विभागीय जांच प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया।इस प्रकार अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में उनको कई बार मौखिक निर्देश दिया गया, किन्तु उसके बाद भी उनकी आदतों में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं पाया गया। इस वजह से चौहान को नियमित किया जाना संभव नहीं था। चौहान का कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 के विपरीत पाया गया तथा नियुक्ति आदेश के शर्त क्रमांक-1 का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत् तथा नियम 12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अमित कुमार चौहान, सहायक ग्रेड-03 जिला कार्यालय जशपुर को कलेक्टर ने सेवा से पदच्युत कर दिया।

ब्रेकिंग : सीएम साय के जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तहसीलदार और नायब तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट...!!

ब्रेकिंग : सीएम साय के जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, तहसीलदार और नायब तहसीलदार किए गए इधर से उधर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट...!!

 जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में राजस्व विभाग में कसावट लाने के मकसद से जिला कलेक्टर ने बड़े पैमाने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया है।

देखें लिस्ट

CG CRIME: शराबी दामाद ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी और सास की हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला

CG CRIME: शराबी दामाद ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की पत्नी और सास की हत्या...जानिए क्या है पूरा मामला

 जशपुर। जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी और सास की लाठी-डंडे से पिट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मामला कोतबा चौकी के अंतर्गत आने वाले खजरीढाब गांव का है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी खीरसागर यादव ने परिवारिक विवाद के कारण शराब के नशे की हालत में इस ह्रदयविदारक वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी पतासाजी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

CG - सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी नाबालिक, 5 दरिंदो ने पहले रास्ता रोका फिर… बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास, जांच में जुटी पुलिस......

CG - सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी नाबालिक, 5 दरिंदो ने पहले रास्ता रोका फिर… बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास, जांच में जुटी पुलिस......

 जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से आदिवासी युवती से गैंगरेप का सामने आया है। जहां 5 युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ये पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम देखकर लड़की लौट रही थी, उसी दौरान रास्ते से 5 आरोपियों ने लड़की का किडनैप कर पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि 15 साल की लड़की गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गयी थी। कार्यक्रम देखकर जब वो लौट रही थी, उसी दौरान गांव के ही पांच युवकों ने लड़की का अपहरण कर लिया। पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण करने के बाद सूनसान स्थान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद आरोपियों ने मुंह खोलने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना के बाद किसी तरह से लड़की अपने घर पहुंची और पूरी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गैंगरेप के सभी आरोपी फरार है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

CG - पति-पत्नी में इस बात को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर ले ली पति की जान...फिर जंगल में…

CG - पति-पत्नी में इस बात को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर ले ली पति की जान...फिर जंगल में…

 जशपुर। पति की हत्या के बाद जंगल में छिपकर रह रही आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि चावल बेचने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने गमछे से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी और फिर पकड़े जाने के डर से जंगल में छिप गई थी।दरअसल, चौकी सोनक्यारी में मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चिरोटोली ग्राम में रहकर मजदूरी एवं बांस का सामान बनाने का कार्य करता है। घर के पास में ही छोटे भाई वकील राम उम्र 45 साल निवास करता था।शाम करीब 7 बजे अपने घर में था, इसी दौरान उसके भाई-बहू अपने घर में रखे चावल को बेचने को लेकर झगड़ा-विवाद कर रहे थे। ज्यादा आवाज आने पर उनके घर के पास जाकर देखा तो बहू बिरसी बाई अपने पति वकील राम को घर के अंदर से उसके गले में सफेद गमछे को कस के लपेटकर घसीटते हुये बाहर निकल रही थी। प्रार्थी द्वारा बिरसी बाई को ऐसा करने से मना किया और अपने भाई को छूकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। हत्या के बाद आरोपी महिला जंगल की ओर भाग निकली थी। चौकी सोनक्यारी में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।चौकी सोनक्यारी एवं थाना सन्ना से रात में ही 3 टीम गठित कर आरोपिया की गिरफ़्तारी के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार विभिन्न जंगलों एवं संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही थी। पतासाजी दौरान उक्त महिला के एक जंगल में छिपकर रहने की सूचना मुखबीर से मिलने पर जंगल के चारों ओर से दबिश देकर पकड़ा गया। महिला ने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी महिला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर 12 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

+ Load More