रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर गिरफ्तार, ईडी ने कोर्ट में किया पेश

मुंबई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मनी लांड्रिंग के मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद ईडी ने अनवर को कोर्ट पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने शराब कारोबारियों के यहां छापेमारी करते हुए मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा था।ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी लेकिन उनके भाई के घर बिना नोटिस के जांच की गई और सारा घर अस्त व्यस्त कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और भी लोगो को आज ईडी पेश कर सकती है।