ACCIDENT NEWS : प्रदेश में एक और बड़ा हादसा, पिकअप और कार में जबरदस्त टक्कर, हादसे में 13 लोग घायल

CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक और सड़क हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार ग्रामीणों से भरी एक पिकअप और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें गंभीर अवस्था में राजनांदगांव रेफर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जाते वक्त हुआ हादसा
सड़क हादसे की यह घटना देवरी थाना के पिनकापार चौकी अंतर्गत मुजगहन गांव में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को देवरी शासकीय अस्पताल लाया जा रहा है। हादसे में घायल ग्रामीण टिपानपार के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार होकर ग्रामीण राजनांदगांव जिले के सिंघोला में आयोजित मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी ग्रामीणों से भरी पिकअप एवं कार के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई।