भाजपा की कार्यसमिति बैठक संगठनात्मक रूप से महत्वपूर्ण : जयंती पटेल

एकात्म परिसर में प्रथम कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को
रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिला पदाधिकारियो की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय में आहूत की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में आहूत बैठक का मुख्य विषय था 19 मई को होने वाली जिला कार्यसमिति बैठक। जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात जयंती पटेल के नेतृत्व में यह प्रथम कार्यसमिति की बैठक होगी।
उपस्थित जिला पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि कार्यसमिति बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय स्तर से होकर प्रादेशिक होता है फिर जिला की बैठकों के बाद मंडल तक किया जाता है। कार्यसमिति बैठक संगठनात्मक ढाँचे के लिए बेहद अहम् होती है। इसमें हमारे द्वारा किए विभिन्न संगठनात्मक, रचनात्मक और राजनितिक कार्यक्रमो का आंकलन किया जाता है। आगामी कार्ययोजनाओं को विस्तार से बताया जाता है। साथ ही साथ हमें भारतीय जनता पार्टी के लिए वर्षो से परिश्रम कर रहे वरिष्ठ नेताओं का विशिष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त होता है। उनके राजनितिक जीवन के अनुभवों से हम सभी को सीखने की प्रेरणा मिलती है। जिला कार्यसमिति के ठीक बाद इसी माह 25 तारीख तक रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलो में जिला कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन तय है।
शुक्रवार दोपहर 3 बजे से लेकर शुरू होने वाली जिला कार्यसमिति बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, पूर्व विधायक ग्रामीण विधानसभा नंदे साहू, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के विशेष रूप से अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे एवं संगठनात्मक रूप से अपेक्षित वर्ग निर्धारित है जिसमें जिले में निवासरत राष्ट्रिय , प्रादेशिक , जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति रहेगी।जिला कार्यालय में आहूत की गई बैठक में जिला महामंत्री द्वय सत्यम दुवा , रमेश सिंह ठाकुर , श्यामा चक्रवर्ती , वंदना राठौड , शैलेन्द्रि परगनिहा , गोपी साहू , मनीषा चंद्राकर , अकबर अली , हरीश ठाकुर , ललित जयसिंघ , संजय तिवारी , हरीश ठाकुर , अमित मैशरी , राजीव तिवारी , सोनू सलूजा , राजकुमार राठी , खेमकुमार सेन ,तोषण साहू, अनिल बाघ , रमेश मिर्घानी , विशाल भूरा, , अम्बर अग्रवाल सहित जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।