RAIPUR NEWS : रायपुर ग्रामीण विधानसभा के स्टूडेंट्स ने रचा कीर्तिमान, MLA सत्यनारायण शर्मा और पंकज शर्मा ने 1500 बच्चों का सम्मान कर बढ़ाया मनोबल, जानिए क्या कहा?

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में सत्यनारायण फैंस क्लब के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन व राजगीत के साथ की गई.

इस खास मौके पर रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि के साथ आप सभी आगे नई तरह की शुरुआत करने जा रहे हैँ, जिसके लिए ढेरों बधाई. उन्होंने कहा कि रायपुर ग्रामीण में पहले एक भी महाविद्यालय नहीं था, किन्तु काफी संघर्ष और प्रयासों के बाद यहाँ प्रथम महाविद्यालय की शुरुआत हुई. यही नहीं रायपुर ग्रामीण में जल्द ही 2 नए महाविद्यालय की शुरुआत होने जा रही है. इससे आप सभी को ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. आप सभी छात्र आगे जीवन में खूब तरक्की करें. साथ ही उच्च शिक्षा अर्जित कर स्वालम्बन की भावना से कार्य करते रहें. मैं यही कामना करता हूं कि आपके माथे पर चिंता की लकीरें नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए. आप सभी पुरुषार्थी व साहसी बनें. 80 वर्ष की उम्र में मैं आप सभी को यही आशीर्वाद देने आया हूं.

इस खास मौके पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति एस एन शुक्ला ने पंकज शर्मा जी को जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की. उन्होंने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें आगे बढ़ने व तरक्की की राह दिखाई.

कुलपति ने छात्रों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स पर प्रवेश लेकर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें. उन्होंने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपने अपने जीवन का एक चरण पूरा कर लिया हैँ और अब जिस चरण पर प्रवेश कर रहे हैं उस पर मैच्योरिटी बेहद जरूरी हैँ.

उन्होंने आगे कहा कि नवाचार से सम्बंधित विचार इसी उम्र में आते हैं. इनोवेशन ही आपके भविष्य का निर्धारण करता है… इसलिए जितना हो सके जीवन में ज्ञान और शिक्षा अर्जित करते रहें.

कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्माजी ने कहा कि ये बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि आज यहाँ हम उनका सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे क्षेत्र का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया हैँ. इस गौरान्वित कर देने वाले पल में मैं छात्र- छात्राओं के प्रथम गुरू माता-पिता का अभिनन्दन करता हूँ.

उन्होंने आगे कहा कि एग्जाम में अच्छे नतीजे आने पर उत्साह दोगुना हो जाता हैँ. स्कूल एजुकेशन का समय बेहद ही खूबसूरत होता है. उन्होंने अब्दुल कलाम की सुन्दर पंक्ति का उदाहरण देते हुए बहुत ही साधारण शब्दों में छात्रों का ब्रेनवाश किया. इसी के साथ उन्होंने रायपुर ग्रामीण के विकास गाथा का जिक्र करते हुए कई उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया.

कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर माहिरा खान ने कहा कि आप सभी इस मुकाम में पहुंचे, जिसे देखकर बहुत खुश हुई. उन्होंने स्टूडेंट्स को सक्सेस मंत्र देते हुए बड़ी बारीकी से भविष्य की राह दिखाई.

शिखर पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने शिखर पुस्तक का विमोचन किया गया.

करीब 1500 छात्र-छात्राओं किया का सम्मान कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के करीब 1500 छात्र -छात्राओं का सम्मान किया गया. इन छात्रों ने कक्षा 10वी और 12 वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है.

सबके साथ केक काटकर बाँटी खुशियां

इवेंट के अंतिम चरण में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सभी के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बाँटी. इस दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button