बड़ी खबर छत्तीसगढ़ : कार्यालय से नदारद 23 कर्मचारियों पर गिरी गाज, एसडीएम ने थमाया नोटिस
बलौदाबाजार | बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर मिली है कि एसडीएम कसडोल मिथलेश डोण्डे ने आज सुबह जनपद पंचायत कसडोल का औचक निरिक्षण करने पहुंचे । एसडीएम ने आज खुद उपस्थिति पंजी अपने कब्जे में लेकर कर्मचारियों की हाजिरी लगाई । जनपद पंचायत के कुल 43 कर्मियों में से 23 कर्मचारी गैरहाजिर पाये गए । श्री डोण्डे कार्यालय में करीब 15 मिनट तक मौजूद रहकर कर्मचारियों के आगमन पर नजर रखी । तब तक भी कोई कर्मचारी नहीं आए ।
जानकारी के अनुसार उनका अवकाश आवेदन भी दफ्तर में नहीं पाया गया । जबकि विभिन्न कामों को लेकर आफिस पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन इंतजार में इधर-उधर भटक रहे थे । श्री डोण्डे ने कर्मियों की हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तनख्वाह काटने के लिए नोटिस थमाई है । जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जायेगा ।




