निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 250 से ज्यादा लोगों की हुई जांच, 45 लोगों ने ब्लड डोनेट किया
रायपुर :- सेंट्रल लाइब्रेरी, जी.ई रोड रायपुर में “एनजीओ बेटर भारत” एवं “माँ” के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, लाइब्रेरी स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
शिविर में 45 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित हुआ तथा 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच और परामर्श सेवाओं में डायबिटीज व ब्लड प्रेशर जांच, दंत चिकित्सा, नेत्र जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श तथा त्वचा एवं बाल संबंधी परामर्श शामिल रहे।
इस आयोजन में कई विशेषज्ञ संस्थाओं और डॉक्टरों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ सक्रिय भागीदारी की। डॉ. कार्तिकेय देवांगन ने दंत चिकित्सा एवं त्वचा रोग परामर्श दिया, जबकि ASG नेत्र अस्पताल ने नेत्र जांच सेवाएँ प्रदान कीं। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आलोक शर्मा ने परामर्श उपलब्ध कराया।
आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
“एनजीओ बेटर भारत” लंबे समय से छत्तीसगढ़ में सामाजिक व स्वास्थ्य उन्मुख कार्यक्रम चला रहा है। संस्था ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और ‘एक बेहतर भारत’ के निर्माण में योगदान दें।