जिले के 130 पटवारियों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें वजह
रायपुर। मुंगेली में डिजीटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति को लेकर कलेक्टर कुंदन कुमान ने जिले के 130 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लापरवाही और धीमी कार्य प्रगति को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया ।
बता दें कि, जिले के सभी SDM को राजस्व अमले की कड़ाई से निगरानी रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके कार्य धीमी प्रगति से हो रहे हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने जिले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होंने प्रगति से असंतोष जताते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
Mungeli News:वहीं इस निर्देश के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि,राजस्व मामलों पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर की इस कार्रवाई से पटवारियों के बीच हड़कंप मच गया है।