गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक रायपुर के प्रेक्षागृह में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया
रायपुर :- आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक रायपुर के प्रेक्षागृह में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननय न्यायमूर्ति श्री इन्दर सिंह उबोवेजा जी, प्रमुख लोकायुक्त, छ.ग. लोक आयोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय तिवारी, अध्यक्ष शासी निकाय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल से हुआ। प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि, पालकों एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को दीक्षारंभ समारोह आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया।
मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं से अपने छात्र जीवन के कुछ रोचक स्मृतियों को साझा करते हुए यह बताया कि साधारण व्यक्ति भी चाहे तो असाधारण सफलता प्राप्त कर सकता है, इसके लिए कड़े संघर्ष ,हौसले और जीवन में अनुशासन की आवश्यकता होती है। छात्राओं को जीवन में अच्छी संगत और लक्ष्य पर चलकर देश और समाज के लिए अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। साथ ही उनके विभिन्न अधिकारों से अवगत कराया व सजग रहने की प्रेरणा दी। छात्र जीवन में ग्रंथालय, पुस्तकें, समाचार पत्र वाचन का महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।
अध्यक्ष शासी निकाय ने अपने उदबोधन में कहा कि एक बच्चे की प्रथम शिक्षिका उसकी माता होती है और दुसरे शिक्षक के रुप में विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक आते है। इन सभी का उद्देश्य बच्चे को सही गलत में अंतर समझाकर सही राह दिखाना होता है अतः प्रत्येक विद्यार्थी का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के दिखाये हुए मार्ग पर प्रशस्त रहें।
महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ राजेश अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमों से छात्राओं एवं पालकों को अवगत कराया व क्रेडिट पॉइंट, सीजीपीए, एसजीपीए जैसे विभिन्न नए शब्दों की जानकारी दी, छात्राएं स्वयं के विषय के साथ किन दो विषयों की पढ़ाई करेंगे व डिग्री कोर्स के साथ कैसे ऑनर्स की उपाधि प्राप्त करेंगे यह जानकारी साझा की बताया।