Breaking : महिला ने महानदी में लगाई ‘मौत की छलांग’! गोताखोर तलाश में जुटें
रायपुर-आरंग। राजधानी रायपुर के ग्राम पारागांव में नेशनल हाईवे 53 पर महानदी पुल से एक शादीशुदा महिला मौत की छलांग लगा दी. बताया जाता है कि ये घटना आज सोमवार सुबह की है. सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचे है, वही गोताखोर की टीम महिला की तलाश कर रही है. ये पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि, स्वाति त्रिवेदी उम्र (27 वर्ष) रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके पारागांव आई थी. महानदी पुल पर स्कूटी और रेलिंग में दुपट्टा बंधा है. जिससे महिला की नदी में कूदने की आशंका है, गोताखोर महानदी में महिला की तलाश कर रहे हैं.
आपको बता दें स्वाति त्रिवेदी की शादी दो साल पूर्व रायपुर निवासी अजय त्रिवेदी के साथ हुई थी. दोनों को ढाई माह का बच्चा भी है. इस घटना के बाद घर में मातम छा गया है, परिजनों का रो – रोकर बुराहाल है.