BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

CG CRIME : ड्रग्स मामले में नया मोड़, Naviya Malik की कॉल डिटेल्स ने खोले कई राज़

CG CRIME : ड्रग्स मामले में नया मोड़, Naviya Malik की कॉल डिटेल्स ने खोले कई राज़
Share

 रायपुर। ड्रग्स रैकेट की जांच कर रही पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। कथित ‘ड्रग्स क्वीन’ Naviya Malik की कॉल डिटेल्स और मोबाइल चैट्स ने मामले को और गंभीर बना दिया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को अब तक 350 से अधिक ऐसे फोन नंबर मिले हैं जिनसे Naviya Malik लगातार संपर्क में थी। इनमें कई प्रभावशाली परिवारों के बच्चे और युवा नेता भी शामिल हैं।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि Naviya न सिर्फ इन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करती थी, बल्कि उनके साथ नाइट पार्टीज़ में भी शामिल होती थी। एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे से उसकी बातचीत सबसे ज़्यादा पाई गई है, और बताया जा रहा है कि वह उसके साथ कई बार मुंबई भी जा चुकी है।

व्यापारिक और राजनीतिक परिवारों के बच्चे रडार पर

जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क में स्पंज आयरन उद्योगसराफा कारोबार और कपड़ा व्यापार से जुड़े कुछ रसूखदार परिवारों के युवा भी Naviya के संपर्क में थे। पुलिस अब इन सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है और जल्द ही पूछताछ के लिए तलब करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

चौंकाने वाली बात यह है कि Naviya के संबंध राजनीतिक दलों के युवा नेताओं से भी बताए जा रहे हैं। हालांकि अब तक पुलिस ने सिर्फ 5–6 लोगों को ही पूछताछ के लिए बुलाया है। बाकी लोगों को अभी नोटिस नहीं भेजा गया है।

रिमांड पर Naviya और अयान, ब्लैकमेलिंग का शक

Navia Malik और उसके साथी अयान फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और गुरुवार तक उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की है, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।

सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप के मामलों में भी Naviya के खिलाफ नई FIR दर्ज कर सकती है। यह जांच अब केवल ड्रग्स के मामले तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसके पीछे संगठित अपराध के गहरे तार जुड़ते दिख रहे हैं।

अभी कई परतें खुलनी बाकी

मामला जितना गंभीर दिख रहा है, उतना ही संवेदनशील भी हो सकता है क्योंकि इससे कई प्रतिष्ठित परिवारों की संलिप्तता सामने आ सकती है। पुलिस को अब सभी चैट्स, लोकेशन डिटेल्स और बैंक ट्रांजैक्शंस की भी जांच करनी पड़ सकती है।



Share

Leave a Reply