विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम साय, उद्योगपतियों और निवेशकों से करेंगे मुलाकात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय 21 अगस्त से 31 अगस्त तक विदेश दौरे पर रहेंगे। मालूम हो कि, बतौर सीएम यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश लाएंगे। उनका यह दौरा प्रदेश के विकास के लिए काफी मायनों में खास माना जा रहा है।
बता दें कि, सीएम पहले जापान उसके बाद दक्षिण कोरिया में उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे से छत्तीसगढ़ में निवेश,रोजगार,तकनीकी और उद्योग जगत में इजाफा होगा। उनका मकसद उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों को लेकर बातचीत करना होगा।
दरअसल, सीएम के दौरे को लेकर राज्य सरकार का मानना है कि, खनिज, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना जरूरी है। तो वहीं उनका यह दौरा प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए नई दिशा तय कर सकता है।