"हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता": अग्रसेन महाविद्यालय ने निकाली बाइक रैली, वंदे मातरम के नारों से गूंजी राजधानी की गलियां
पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय द्वारा निकाली गई बाइक रैली।
स्वच्छता परमो धर्म का नारा लगाते हुए छात्रों ने बाइक रैली निकाली साथ ही वंदे मातरम की गूंज से राजधानी की गलियां गूंज उठी।
रायपुर :- स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य स्वतंत्र का उत्सव मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बाइक रैली वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाते हुए अग्रसेन महाविद्यालय से लेकर पुलिस लाइन से महिलाथाना चौक,जयस्तंभ चौक से आजाद चौक और विवेकानंद आश्रम से लाखे नगर चौक होते हुए वापस महाविद्यालय में रैली समाप्त की गई।रैली में सम्मिलित छात्रों और प्राध्यापकों उत्साह वर्धन करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी के अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से घर के स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी होती है है वैसे ही पूरे भारत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेना होगा तभी आजादी का उत्सव मनाना सार्थक होगा। वहीं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल ने छात्रों को तिरंगा रैली के नियमों के बारे में बताया और कहा छात्रों को आजादी का महत्व बताने और साथ ही अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए छात्रों को इस रैली से जोड़ा गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ युलेंद्र राजपूत ने छात्रों को बाइक रैली के दिशा निर्देशों के बारे में बताया और कहा कि छात्रों को हेलमेट लगाना और शालीनता का पालन करते हुए रैली निकाली जाएगी।
रैली के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी . ये जानकारी कार्यक्रम प्रभारी कंप्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो विकास शर्मा ने दी। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक सम्मिलित हुए।