BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

शैक्षणिक संस्थाओं के महासंघ द्वारा शिक्षक दिवस पर 160 शिक्षकों का सम्मान

शैक्षणिक संस्थाओं के महासंघ द्वारा शिक्षक दिवस पर 160 शिक्षकों का सम्मान
Share

 रायपुर :- शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्थाओं के महासंघ द्वारा 160 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह की शोभा मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरिंदर मिश्रा और महापौर मीनल चौबे सहित महासंघ के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति से बढ़ गई।

 मिश्रा जी की उपस्थिति ने समारोह को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया। उन्होंने समाज के निर्माण में शिक्षकों की अमूल्य भूमिका पर प्रकाश डाला और भविष्य की पीढ़ी को संवारने में उनकी महत्ता को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने सभी को आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह दिन दशहरा उत्सव के साथ मेल खाता है, जिसे उन्होंने राम विजय दिवस के रूप में मान्यता देने का आह्वान किया—जो निश्चित रूप से हम सबके लिए एक प्रेरणादायी पहल है।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के महत्व पर भी बल दिया गया तथा शिक्षकों से अपील की गई कि वे विद्यार्थियों को भी स्वदेशी मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।

समारोह की सांस्कृतिक छटा को और मनोरम बनाते हुए, कई शिक्षकों ने अपने गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।



Share

Leave a Reply