घरेलू झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
रायपुर,पति पत्नी के बीच छोटे छोटे झगड़े अक्सर होते रहते हैं। लेकिन कभी कभी क्रोध में आकर पति द्वारा पत्नी की न केवल जमकर पिटाई की जाती है। बल्कि उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। अभनपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला ग्राम कोलर अभनपुर का आया है जिसमें श्रीमती सोना साहू आयु 34 वर्ष के पति पुराणिक साहू ने अपनी पत्नी को मायके से बच्चों को लेकर क्यों नहीं आई कहकर जमकर मारपीट की। हसिया के बैट से शरीर में चोट पहुंचाया एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में अभनपुर थाने में आरोपी पुराणिक साहू पिता स्व . श्यामरतन साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294/506 एवं 323 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।