मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, जिले में मचा हड़कंप
रायपुर। राजनीतिक गलियारों से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी रविन्द्र यादव ने मंत्री और उनके परिवार को 40-50 करोड़ रुपये के फर्जी घोटाले में फंसाने की भी धमकी दी है।
बता दें कि,आरोपी ने मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। बताया गया कि, धमकी देने वाला आरोपी भटगांव थाना क्षेत्र के कसकेला गांव का रहने वाला है जिसकी पहचान रविन्द्र यादव के रूप में हुई है।
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता रवि यादव ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद सूरजपुर जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।