Naxal News :सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफ़लता,भारी मात्रा में डंप विस्फोटक सामग्री बरामद
रायपुर – सुकमा जिले में जवनो को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जवानो को सर्चिंग के दौरान जिले के मेटागुडा इलाके में भारी मात्रा में डंप विस्फोटक सामग्री बरामद किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 203 जिला बल और सीआरपीएफ संयुक्त टीम सर्चिंग कर रहे थे इस दौरान कंट्रोमेड हथियार,बीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक सामग्री नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्वेश्य से रखा गया था डंप।जिसे सुरक्षा बालो ने बरामद किया हैं।