पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में बीजेपी चलाएगी सेवा पखवाड़ा, आयोजित किए जाएंगे विधिवत कार्यक्रम
रायपुर। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश में सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी। इस दौरान रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
बता दें कि, यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विधिवत आयोजित किए जायेंगे। बीजेपी के इस सेवा पखवाड़ा अभियान का मकसद समाज सेवा के साथ-साथ जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को साझा करना भी है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही 21 सितम्बर को “नमो युवा रन” और “मोदी मैराथन” का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि यह आयोजन देश भर के 100 शहरों में होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर भी शामिल हैं।