जैतू साव मठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राधाष्टमी का पर्व
रायपुर : पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ में राधा अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान की विधिवत पूजार्चना की गई एवं उन्हें छप्पन भोग अर्पित किया गया। मठाधीश महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- भाद्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को प्रत्येक वर्ष जैतू साव मठ में राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया है।
उन्होंने राधा अष्टमी की सभी श्रद्धालु भक्तों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान को राधा अष्टमी के पावन पर्व पर छप्पन भोग अर्पित किया गया है यहां यह पर्व श्रद्धा भक्ति पूरक मनाया जाता है। भगवान के लिए छप्पन भोग प्रसाद तैयार करने में अजय तिवारी जी का सराहनीय योगदान है।
इस अवसर पर विशेष रूप से महेंद्र अग्रवाल, सुरेश शुक्ला, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, अंकित पाठक, सुमित तिवारी, दीपक पाठक, रोहित ध्रुव, सत्यम वर्मा, सियाराम यादव, पुजारी एवं विद्यार्थि गण सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।