BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

अग्रसेन महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, प्रो रूखमणी अग्रवाल को मिला गौरवशाली प्राध्यापक का सम्मान

अग्रसेन महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस, प्रो रूखमणी अग्रवाल को मिला गौरवशाली प्राध्यापक का सम्मान
Share

 अग्र कला केंद्र के छात्रों ने गुरु वंदना में प्रस्तुति दी।

रायपुर :- पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रथम शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया और गुरूवंदना के यह दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अवध बिहारी दुबे उपस्थित रहे और उन्होंने अपने जीवन के अनुभव के बारे में बताया उन्होंने बताया कि शिक्षा की रौशनी से हर छात्र के जीवन का भविष्य उज्ज्वल होता है,छात्र कही भी रहे उसकी शिक्षा उसके साथ जीवन भर साथ रहती है।
स्वागत भाषण में समिति के सचिवडॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय संचालन समिति द्वारा प्रति वर्ष शिक्षकों का सम्मान किया जाता है सम्भवतः यह एक मात्र महाविद्यालय है जहां संचालन समिति द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम बड़े रूप से मनाया जाता है।
वहीं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही के अग्रवाल ने छात्रों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि
शिक्षक का एक उद्देश्य होता है जीवन को सही दिशा और मार्गदर्शन के लिए शिक्षा और शिक्षक की जरूरत होती है हीरे को तराशने का काम जैसे एक जौहरी करता है उसी तरह एक शिक्षक अपनी शिक्षा से छात्रों को गुणी और काबिल बनाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय में संचालित कलाकेंद्र के कत्थक के छात्रों द्वारा गुरु वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,कलाकेंद्र के इस प्रस्तुति ने सभी छात्रों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने जीवंत अनुभव से छात्रों को संबोधित किया ।
आपके जीवन में परिवर्तन के लाने के लिए शिक्षक की जरूरत होती है।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजकार्य विभाग की सहायक प्रो रुक्मणि अग्रवाल को गौरवशाली शिक्षक सम्मान दिया गया साथ ही कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विकाश शर्मा , वाणिज्य विभाग की प्रो भावना गरेवाल और पत्रकारिता विभाग से प्रो रितुलता तारक को शिक्षक प्रोत्साहन राशि दिया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति के सहसचिव डॉ रविन्द्र अग्रवाल ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। ये जानकारी कार्यक्रम प्रभारी प्रो वैभव इंगले ने दी ।



Share

Leave a Reply