राजधानी में मौसम विभाग ने फिर किया दो दिनों का अलर्ट जारी, दो दिनों बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जाने पूरी खबर...
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र वरिष्ठ, मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, अभी ठंड चली गई है ऐसा बिल्कुल नहीं है। आने वाले दिनों में कुछ सिस्टम बनते हुए दिख रहे हैं, जो तापमान गिराएंगे। हवा सामान्य स्थिति में आएगी तो ठंड बढ़ेगी।
पढ़े पूरी खबर-
छत्तीसगढ़ के लिए फरवरी 2020 बीते आठ सालों में सबसे सर्द रही है। और शेष 19 दिनों में मौसम कई करवटें बदलेगा। मगर, अगले दो दिनों कड़ाके की ठंड से राहत रहेगी। ठंड चली गई है, ऐसा नहीं है। तापमान में उतरा-चढ़ाव जारी रहेगा। मगर, 7-8 फरवरी को पड़ी कड़ाके की सर्दी और उसके ऊपर से बारिश जैसा मौसम का पूर्वानुमान नहीं है। जो राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में एक पश्चिमी चक्रवात सक्रिय हो रहा है। यह भले ही छत्तीसगढ़ को बहुत ज्यादा प्रभावित न करे, पर इसकी सक्रियता से दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में हर साल बरसात होती है। भले ही रायपुर में न हो तो बिलासपुर, बिलासपुर में न हो तो जगदलपुर।
बारिश का रिकॉर्ड-
मगर इस साल तो रायपुर में हुई बारिश ने बीते पांच में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड तो बना लिया। महज तीन दिन में 53.1 मिमी बारिश हुई, लेकिन 2014 में हुई 61.9 बारिश का रिकॉर्ड अभी बरकरार है। मौसम विभाग के मुताबिक जब तक हवा की दिशा नहीं बदलती, तापमान गिरता-चढ़ता रहेगा। वैसे भी मौसम विभाग फरवरी तक विंटर सीजन मानता है। बीते वर्ष मार्च में भी पारा गिरा था।
हवा की रफ्तार के साथ-
ठंड के साथ-साथ बरसात और उस पर हवा की रफ्तार ने बीते दिनों रायपुर में दिन का तापमान 18 डिग्री तक पहुंचा दिया था, जो रविवार को चढ़कर 23.6 डिग्री जा पहुंचा है, यह भी सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। इसी के चलते मौसम विभाग ने समूचे प्रदेश को शीत दिवस घोषित किया| प्रदेश के सभी शहरों में सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी। दृश्यता कम रहेगी। इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी के साथ सावधानी के साथ गाड़ी चलाएं। हैड लाइट ऑन रखें।
जानिए कब और क्यों-
ठंड क्यों?- अभी छत्तीसगढ़ में उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और हवा की दिशा उत्तरी होने के कारण ठंड पड़ रही है।
गर्मी कब- जब उत्तर की जगह हवा पश्चिमी होगी तो तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में गर्मी अफगानिस्तान, पाकिस्तान से होती हुई राजस्तान के रास्ते आने वाली हवाओं से पड़ती है।