दुर्गा महाविद्यालय में व्यास पूजा का आयोजन...गुरु-शिष्य परंपरा का हुआ सम्मान
रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार व्यास पूजा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दुर्गा महाविद्यालय द्वारा किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु शिष्य परंपरा को बनाए रखना है राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने कहा कि शिक्षा में संस्कृति और संवेदनाओं का समावेश जरूरी है कार्यक्रम की शुरुआत वेदव्यास जी के चित्र पर तिलक चंदन कर की गई विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य एवं उप प्राचार्य का सम्मान शॉल श्रीफल से किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर स्वयंसेवक लीकेश जघेल का भी श्रीफल से सम्मान किया गया प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने कहा कि गुरु शिष्य के संपूर्ण विकास का मार्गदर्शक होता है राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य सैद्धांतिक शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा विद्यार्थियों को देना है विद्यार्थियों में स्वअनुशासन, कृतज्ञता एवं संस्कार जागृत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है उपप्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन समय से गुरु शिष्य परंपरा चली आ रही है उन्होंने कई उदाहरण देकर अपनी बात रखी चाणक्य , गुरु वशिष्ठ, द्रोणाचार्य, भगवान परशुराम एवं अन्य गुरुओं की महिमा को बताया दीपा यादव स्वयंसेवक द्वारा गुरुओं के प्रति समर्पित एक गीत की प्रस्तुति अंजली सोनी द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन दीपिका चौरसिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे