युवाओं को सामाजिक गतिविधि एवं राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा : सुनीता चंसोरिया
रायपुर :- राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अर्पित तिवारी डिप्टी डायरेक्टर माय भारतरहे पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि एक व्यक्ति के नाश करने पर किस तरह से एक परिवार बर्बाद होता है यह बात उन्होंने कहानी के माध्यम से बताइए प्राचार्य दुर्गा महाविद्यालय डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बताया कि नशे की लत व्यक्ति के मानसिक रूप से कमजोरी बनाकर उसे समाज से अलग अलग कर देती है एवं व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पारिवारिक और आर्थिक जीवन पर भी गहरा प्रभाव डालती है राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि युवाओं को सामाजिक गतिविधि के साथ-साथ खेलकूद एवं राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एनसीसी के माध्यम से समाज को जागृत करने में विद्यार्थी का योगदान जरूरी है आज का युवा नशा मुक्त होगा तो राष्ट्र नशा मुक्त होगा कार्यक्रम में प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे अंत में विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को शपथ दिलाई