छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

D.B. गर्ल्स कॉलेज में परामर्श कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजित

D.B. गर्ल्स कॉलेज में परामर्श कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला हुआ आयोजित
Share

रायपुर, PGDPGC के छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय मूल्य वर्धित कार्यशाला के लिए डॉ संजय भारद्वाज (जिला अस्पताल, रायपुर में परामर्श मनोवैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता) को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया था | जहां उन्होंने केस निदान की प्रक्रिया और इसके विभिन्न उद्देश्यों पर छात्रों को सम्बोधित किया था।
डॉ. श्रद्धा गिरोलकर (प्राचार्य, डी.बी. गर्ल्स कॉलेज) ने उद्घाटन भाषण देते हुए कहा, “महामारी के दौरान, स्कूलों के बंद होने, बेरोजगारी और लॉकडाउन के कारण काउंसलिंग का महत्व अनिवार्य हो गया है।”
डॉ. उषा किरण अग्रवाल (H.O.D. मनोविज्ञान, D.B. गर्ल्स कॉलेज) ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि परामर्श प्राप्त करने वाला व्यक्ति असामान्य हो और प्रत्येक मनुष्य को एक ऐसे गुरु की आवश्यकता होती है जो उसे जीवन के हर चरण में प्रेरित और मार्गदर्शन कर सके।
डॉ. ऋचा शर्मा (प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, डी.बी. गर्ल्स कॉलेज) ने छात्रों को आशीर्वाद के कुछ शब्द दिए और यह भी कहा कि मजबूत दिमाग वाले लोग महामारी के दौरान Strong रहे हैं।
केस स्टडी के साथ MOOD DISORDER जैसे Depression से लेकर Schizophrenia, Psychosis Disorder तक के मुद्दों पर चर्चा की गई।


किसी मामले का निदान महत्वपूर्ण है और समस्या के उपचार के लिए समस्या की पहचान करना पहली आवश्यकता है। - डॉ. संजय भारद्वाज
डॉ . अवंतिका कौशल (प्रतिष्ठित प्रोफेसर), "हम मनोविज्ञान के अध्ययन से भी कौशल और योग्यता हासिल कर सकते हैं, विकास और परोपकार हमारे करियर में महत्वपूर्ण है।"
डॉ. प्रीति चांडक (काउंसलर, जिला अस्पताल, नारायणपुर) उन्होने भी अपने अनुभव के द्वारा बच्चों की जिज्ञासा शांत की|
PGDPGC के छात्रों के लिए आयोजित दो दिवसीय मूल्य वर्धित कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ अम्बा सेठी मैडम (काउंसलर) को विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया था | जहां उन्होंने Motivational Enhancement Therapy की प्रक्रिया और इसके विभिन्न उद्देश्यों पर, इनके Principles, steps छात्रों को सम्बोधित किया था। इसी साथ ही उन्होन काउंसलर की अलग अलग विशेषता के बारे में भी बताया
डॉ. उषा किरण अग्रवाल (H.O.D. मनोविज्ञान, D.B. गर्ल्स कॉलेज) ने कहा कि उन्होंने अम्बा मैडम के प्रेजेंटेशन की तारिफ की उनका अभिवादन किया| उन्होंने open परीक्षा के बारे में चर्चा किया और उन कहा की आज कल की परीक्षा आसन हो गई| जिसमे उन्होंने अपने भतीजे का उदाहरण दिया जो कानून की पढाई कर रहे हैं|
डॉ संजय भारद्वाज (जिला अस्पताल, रायपुर में परामर्श मनोवैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता) उन्होंने केस निदान की प्रक्रिया और इसके विभिन्न उद्देश्यों पर छात्रों को सम्बोधित किया था। केस मैनेजमेंट के अलग अलग स्टेप्स और बिहेवियर में कैसे परिवर्तन करे??, Relaxation Techniques, sunlight exposure, Yoga, Breathing Techniques इस बारे में चर्चा की|
डॉ. ऋचा शर्मा (प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, डी.बी. गर्ल्स कॉलेज) ने छात्राओं को क्वेश्चन पूछने के लिए मोटीवेट किया| और अपने काउन्सलिंग के एक्सपीरियंस भी शेयर किये |इसके अलावा उन्होने Organizing Committee को धन्यवाद दिया।
डॉ अंजना पुरोहित ने अम्बा मैडम के प्रेजेंटेशन की सराहना की.. उन्होंने बताया कि यह हमारे डेली लाइफ में भी बहुत मददगार होगी।
Dr. Mini Alex and Dr. Gautami Bhatpahari (Organizing Secretary) ने परामर्श कौशल विकास पर दो दिवसीय कार्यशाला के पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.
Dr. Mini Alex ने सभी Teachers का अभिवादन किया और Resource Person को धन्यवाद दिया। और कहाँ कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।
डॉ. गौतमी भतपहरी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. श्रद्धा गिरोलकर प्राचार्य , डॉ. उषा किरण अग्रवाल विभागाध्यक्ष एवं डॉ. रिचा शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को और आयोजित करने का आग्रह व्यक्त किया ।
 


Share

Leave a Reply